चरस के साथ महिला व स्मैक के पुरुष तस्कर गिरफ्तार

 देहरादून – विकास नगर  थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर  मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विकास नगर  क्षेत्र में रवाना किया गया


इसी क्रम में गुरुवार की रात में उ0नि0 पंकज कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा एक तस्कर तसव्वर पुत्र निसार निवासी कुंजा ग्रांट उम्र 30 वर्ष को गस्त के दौरान 5.56 ग्राम स्मैक(हेरोईन) के साथ तथा एक महिला तस्कर सुगरी पत्नी निसार निवासी कुंजा ग्रांट उम्र 50 वर्ष को 107 ग्राम चरस के साथ कुंजा ग्रांट से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त व महिला अभियुक्ता से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि वह चरस ओर स्मैक  बेचने  के लिए पास के गांव अदुवाला में जा रहे थे। जहाँ पर चरस ओर स्मैक को किसी राह चलते व्यक्ति को देनी थी पकड़े गए व्यक्ति तसवर द्वारा बताया कि में अपनी माँ को साथ लेकर इसलिये ले जाता हूं कि किसी को कोई शक नही होता और हम आसानी से माल बेच लेते हैं  महिला अभियुक्ता पूर्व में भी कोतवाली विकासनगर से मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुकी है  के विरुद्ध थाना विकासनगर मेंNDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैैं। 







Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार