महिला से लूट करने वाले को पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

 देहरादून – थाना पटेलनगर क्षेत्र बंजारावाला के पास एक वृद्ध महिला से ठगी हुई थी। जिसमे सोने के कंगन आदि ठगी करके ले गये थे।सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा कॉलर से फोन से बात कर घटना स्थल की जानकारी की गयी एवं सीओ सदर व थाना प्रभारी पटेलनगर घटना स्थल पर पहुंचकर पीडिता विमला जसोला पत्नी स्व देवी प्रसाद जसोला से बात की


तो बताया कि 01 पल्सर मोटर साईकिल पर सवार 02 युवक धोखाधड़ी कर अपने को पुलिस वाला बताकर मेरे से हाथ के 02 कंगन व 01 गले की चैन उतारवाकर सुरक्षित रखने के बहाने लेकर चल गये है । मोटर साईकिल पल्सर नई दिखाई पड रही थी जिस पर नम्बर नही था , जब मै चिल्लाई तो आस पास के लोगो द्वारा भी उन्हें पकडने की कोशिश की गयी परन्तु वह भाग गये ।पुलिस की  04 टीमों का गठन किया गया थाना प्रभारी पटेलनगर एवं पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के बारे मे घटना स्थल आस - पास के लोगो से जानकारी कर वहां मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरो से फुटेज ली गयी तो कैमरो से आरोपियो की मोटर साईकिल सहित स्पष्ठ फुटेज प्राप्त हुयी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु अभियुक्त के वापस जाने वाले रुट अंतिम पडाव देवबन्द तक रुट के करीब 250 कैमरो को चैक किया गया व अभियुक्तो के वापस जाने वाले रास्ते पर जगह जगह लगे कैमरो से फुटेज ली गयी । मैन्युअली काम कर फुटेज को अन्य पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के पास भेजकर पहचान करायी गयी तो पुराने अनुभवी कर्मचारियों द्वारा फुटेज मे आये दोनों आरोपियो को ईरानी गैंग का होना बताया गया , पुष्टि करने को अभियुक्तो के अन्तिम पडाब देवबन्द मे अपने मुखबिरो से जानकारी की गयी तो उन्होने बताया कि इसमे एक आरोपी जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर है जो मुम्बई ईरानी मोहल्ले मे रहता है व दूसरा इकबाल है जो मध्य प्रदेश मे रहता है , यह दोनो शातिर अपराधी है जो भोली - भाली महिलाओ से इस प्रकार से सम्मोहित व गुमराह कर ठगी की घटना करते है व ठगी से प्राप्त गहनो को बेचकर मोटी धनराशि कमाते है । यह लोग अकसर मुम्बई रहते है , जो फ्लाईट से यात्रा कर देश के विभिन्न राज्यो मे इस प्रकार की आपराधिक घटना करते है । सूचना प्राप्त होने पर एक टीम को पास के एयरपोर्ट जौली ग्रान्ट भेजा गया , तो ज्ञात हुआ कि इसमे से एक अपराधी जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर घटना के दिन मुम्बई से फ्लाईट से जौलीग्रान्ट आया है , जिसके टिकट आदि व फुटेज डिटेल प्राप्त की गयी व घटना स्थल पर प्राप्त फुटेज से मिलान किया गया तो एक ही व्यक्ति होने की पुष्टि हुयी । टीम द्वारा मैनुअली तौर पर कार्यकुशलता दिखाते हुये दोनो आरोपियो के मोबाईल नम्बर भी प्राप्त किये गये । जिनकी सीडीआर निकलवाकर अवलोकन करने से ज्ञात हुआ कि एक अभियुक्त जाकिर घटना के दिन मुम्बई से जौलीग्नान्ट आया व दूसरा अभियुक्त इकबाल देवबन्द से वहां आया व दोनो ने देहरादून आकर बंजारावाला मे घटना कारित कर वापस देवबन्द चले गये । जहां से अगले दिन जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर चण्डीगढ गया व वहां से फ्लाईट लेकर मुम्बई चला गया । इस प्रकार दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमो को मुम्बई व अन्य सम्भावित स्थानो पर रवाना किया गया । मुम्बई भेजी गई टीम द्वारा अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ईरानी गैंग के मुख्य अपराधी जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर को 15/12/20 को गिरफ्तार कर अभियुक्त को मुम्बई की सम्बन्धित न्यायालय से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर देहरादून लाया गया जिसने यात्रा के दौरान पूछताछ के दौरान बताया कि मै और इकबाल जो भी ज्वैलरी लाते हैं उन्हे बेचने का जिम्मेदारी इकबाल व तालिब की होती है मोटर साइकिल व फर्जी पुलिस आई कार्ड भी तालिब ही उपलब्ध कराता है । घटना के बाद मैने सारी ज्वैलरी इकवाल को दे दी थी जिसने मुझे 60,000 / - रु 0 दिये थे और मैं मुम्बई चला गया था माल और मोटर साईकिल इकबाल व तालिब के पास है अगर इकबाल व तालिब को मेरी गिरफ्तारी पता चलेगा तो वह भाग जायेगें और माल को इधर उधर कर देगें । अभियुक्त के भागने व माल इधर उधर करनेकी संभावना के चलते मुम्बई से ट्राजिट रिमाण्ड लेकर आ रही पुलिस टीम को ही वांछित अभियुक्त इकबाल अली निवासी देवबन्द की तलाश हेतु गये जिस पर पुलिस टीम द्वारा  18.12.20 को वाछित अभियुक्त इकबाल अली पुत्र इज्जत अली निवासी म 0 नं 0 1224 मोहल्ला लखबाड़ा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ 0 प्र 0 को गिरफ्तार कर जिसकी निशानदेही पर उसके जीजा तालिब के घर से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व फर्जी पुलिस आईडी के अतिरिक्त मुकदमा वाला में ठगी की गयी ज्वैलरी शत प्रतिशत बरामद की गयी । तालिब पुलिस आने की खबर लगने पर पहले से ही फरार हो गया था जिसे गिरफ्तार किया जायेगा । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 1. जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर पुत्र फिरोज निवासी वार्ड नं 0 15 ईरानी मोहल्ला बुराड जिला साहरौल मध्य प्रदेश हाल निवासी म 0 नं 0 311 ओम श्रीजयअम्बे सोसाईटी ओसीवाडा निकट हीरापन्ना माल जोगेश्वरी मुम्बई उम्र -40 वर्ष व्यवसाय- एक्टर सिरीयल मे । 2. इकबाल अली पुत्र इज्जत अली निवासी म 0 नं 0 1224 मोहल्ला लाहस्वाड़ा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ 0 प्र 0 उम्र- 27 वर्ष व्यवसाय- चश्मे की फेरी करता है । नाम पता वांछित अभियुक्त 1. तालिब पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मदीना कालोनी लाहस्वाड़ा थाना देवबन्द सहारनपुर उ 0 प्र 0 अभियुक्त से बरामद माल का विवरण : 1. दो सोने के कड़े , 2. एक गले की चैन , 3. दो फर्जी आईडी उत्तराखण्ड पुलिस , ( एक आईडी सलमान उर्फ जाफरी व इकबाल ) 4. एक मोटर साइकिल पल्सर बजाज बिना नम्बर के मिली, 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार