आप सांसद भगवंत का जसपुर से किसान न्याय यात्रा - एस एस कलेर
देहरादून –आम आदमी पार्टी के संगरुर सांसद भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर कल उत्तराखंड पहुचेंगे .अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे में,सांसद भगवंत मान 29 और 30 दिसंबर को उत्तराखंड की 5 विधानसभाओं में किसान न्याय यात्रा निकालेंगे और उसके साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे । आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया
सांसद भगवंत मान 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे जसपुर क्षेत्र के नादेही के पास ग्राम रायपुर में यूपी उत्तराखंड बाॅर्डर पर पहुंचेंगे और वहां से खटीमा पहुंचने वाली किसान न्याय यात्रा में शिरकत करेंगे। इस यात्रा में सांसद मान के साथ आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और आप अध्यक्ष एस एस कलेर भी मौजूद रहेंगे। इस किसान यात्रा के संयोजक आप के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली को बनाया गया है। कलेर ने बताया कि किसान यात्रा रायपुर से चलकर जसपुर के गांधी पार्क होते हुए मंगलवार को सुबह 10 बजे काशीपुर पहुंचेगी और नई अनाज मंडी में आप सांसद एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो मंडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में भाग लेंगे। इसके बाद किसान न्याय यात्रा बाजपुर पहुंचेगी और दोपहर एक बजे रामराज रोड पर किसान मंडी में आयोजित जनसभा को सांसद भगवंत मान संबोधित करेंगे। इसके बाद 30 दिसंबर को किसान न्याय यात्रा किच्छा और सितारगंज विधानसभा होते हुए 11 बजे गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के पास पहुंचेगी जहां पर एक जनसभा को आप सांसद संबोधित करेंगे। इसके बाद ये यात्रा 4 बजे तराई बीज निगम मैदान खटीमा पहुंचेगी जहां आप सांसद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कलेर ने कहा कि किसान न्याय यात्रा के जरिए भगवंत मान किसानों के बीच उपस्थित होकर किसानों से रुबरु होंगे। बीते एक महीने से पूरे देश के किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं ,लेकिन केन्द्र सरकार ने अभी तक किसानों की मांगे नहीं मानी हैं।जिससे किसानों में केन्द्र सरकार के प्रति बहुत आक्रोश पैदा हो गया है। कलेर ने कहा कि, आज केन्द्र की ही गलत नीतियों की वजह से ,अन्नदाता सडकों पर रातें काटने को मजबूर हो गया है। केंद्र सरकार आज किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, जिस प्रयास में केन्द्र सरकार कभी भी सफल नहीं हो पाएगी। आज किसान अकेला नहीं है, पूरे देश की जनता ,मातृशक्ति,युवा पीढी ,सभी वर्ग के लोग आज किसानों के आंदोलन को पूरा समर्थन दे रहे हैं। लेकिन बीजेपी के कुछ नेता किसानों को खालिस्तानी,उग्रवादी बता रहे हैं। किसान किसी भी हाल में डरने और दबने वाला नहीं है । कलेर ने कहा कि ,केन्द्र सरकार की नीयत साफ नहीं है,वो किसानों के हक को मारना चाहती है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी हर माध्यम से किसानों के आंदोलन में साथ खडी है ,और इस आंदोलन को सफल बनाने में आप के सभी कार्यकर्ता ,कोई भी कोर कसर नहीं छोडेंगे। इसी आंदोलन को सफल बनाने और किसानों का हौसला बढाने के लिए आप सांसद भगवतं मान उत्तराखंड आ रहे हैं जिसको लेकर पार्टी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
Comments
Post a Comment