उत्तरकाशी में आया 6.1 त्रिवता का भूकम्प......................... .............हुआ मॉकड्रिल

 उत्तरकाशी – रविवार  प्रातः 10.34 बजे  भूकम्प के तेज झटके जनपद उत्तरकाशी में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चिवा विकास खंड भटवाड़ी था। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की त्रिवता 6.1आंकी गई। जनपद आपातकालीन परिचालक  केंद्र द्वारा अलर्ट करते हुए  साइरन बजाया , जिसके साथ ही  आईआरएस ( इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) एक्टिव हुआ। इस भूकम्प के मॉकड्रिल में एस डी आर एफ , जिला प्रशासन एवमं स्थानीय पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया और मॉकड्रिल को आरंभ किया गया।


इंसीडेंट कमांडर जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित आपदा कंट्रोल रूम पहुँचे और भूकम्प से  जानमाल की सूचना तहसील स्तर से लेने के निर्देश आपदा कंट्रोल रूम व अधिकारियों को दिए। जिस क्रम में एस डी आर एफ को भूकम्प सम्बन्धी  सूचना प्राप्त हुई। जिस पर एस डी आर एफ टीम मय उपकरण तत्काल ही घटना स्थल को रवाना हुई। जनपद में आए विनाशकारी भूकंप से चिवा में तीन आवासीय भवन पूर्ण रूप से तथा दो आंशिक क्षतिग्रस्त हुए।

जनपद में सीमांत गाँव चीमा में एस डी आर एफ व अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के बाद 20 सामान्य घायल,14 गम्भीर घायलों  व  6 अन्य मलवे में दबे लोगों को  निकाला गया, सभी घायलों को तत्काल ही 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, तथा 20 सामान्य घायलों को चिकित्सकों द्वारा   मोके पर ही प्राथमिक उपचार  द्वारा किया गया। सम्भावनाओं को नकारने के लिए  एस डी आर एफ  द्वारा 4 क्षतिग्रस्त घरों में  अतरिक्त गहन सर्चिंग  की गई, भूकम्प से सम्बंधित गावँ में  पशु हानि भी हुई जिसमें  एक गाय और दो भैंस  की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक गोवंश घायल हुई। बिजली पानी की सेवा भी बाधित रही जिसे  सम्बंधित विभाग कर्मियों द्वारा सुचारू किया गया।बाद समाप्त मॉकड्रिल  इंसिडेंट कमांडर/ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा डी ब्रीफिंग के द्वारा कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अपनी क्षमताओं के आंकलन , आपसी सामंजस्य बढाने एवमं कार्यकुशलता बढाने के लिए मॉक ड्रील अभ्यास किया गया हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार