हेरोइन के साथ बरेली के दो तस्कर गिरफ्तार

 देहरादून –  मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने को चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन सत्य में थाना अध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा मंगलवार रात में मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को मधुर विहार तिराहा सहस्त्रधारा रोड  से स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा।


अभियुक्त नाजिम खान पुत्र रईस खान निवासी मोहल्ला अफसरयान थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष से 30 ग्राम अवैध स्मैक व अभियुक्त धीरेंद्र गंगवार पुत्र कृष्ण पाल गंगवार निवासी राजेंद्र नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश में 22 वर्ष से 30 ग्राम अवैध स्मैक मिली, दोनों से बरामदा स्मैक की कुल अंतरराष्ट्रीय कीमत तीन लाख रुपए के लगभग है। अभियुक्त से ड्रग डीलर एवं लोकल पेडलर के संबंध में जानकारी एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। 











Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार