सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों को एस एस पी ने स्मृति चिन्ह देकर की विदाई

देहरादून –  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह दिसम्बर  2020  में  सेवानिवृत होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के सम्मान में, वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए, विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त, सेवानिवृत्ति होने वाले 05 अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।


कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सेवानिवृत हुए अधिकारी, कर्मचारियों को शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भाव-भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा उक्त अधिकारी, कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये सेवानिवृत के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना करते हुए पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना की तथा अपेक्षा की  कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। आज सेवानिवृत होने वाले अधिकारी,कर्मचारी निम्नलिखित हैं।धीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है। इन्होंने 36 वर्ष 15 दिवस की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होंने अपनी सेवायें जनपद  मुजफफरनगर,जनपद बुलन्दशहर ,सहारनपुर, देहरादून, हरिद्वार, गढवाल रेंज कार्यालय, पौडी गढवाल, पुलिस मुख्यालय तथा जनपद देहरादून में दी है। सुरेश कुमार कोठियाल, उ0नि0 ना0पु0 के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 41 वर्ष 03 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद चमोली ,टिहरी गढवाल, उत्तरकाशी, हरिद्वार  तथा देहरादून में दी है। रंजीत सिंह उ0नि0 (पी0/टी0) के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 39वर्ष 05 माह, 06 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद  लखन , पौडी गढवाल, 9 एसपीएफ मुरादाबाद चमोली व देहरादून में दी है। आनन्द सिंह उ0नि0 वि0श्रेणी स0पु0 के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 38 वर्ष 01 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद चमोली, टिहरी  व देहरादून में दी है। विनोद कुमार,  उ0नि0 वि0श्रेणी स0पु0 के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है। इन्होने 41 वर्ष 03 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवाये जनपद पौडी , उत्तरकाशी व देहरादून में दी है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार