दो अलग - अलग वाहन दुर्घटनाओं में एस डी आर एफ ने किया रेस्कयू

देहरादून : रविवार के दिन चकराता से लगभग 9 km दूर ग्राम - कोरुवा के पास स्थानीय निवासी मातवर सिंह द्वारा एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त  सूचना प्राप्त हुई।प्राप्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम   तत्काल ही  घटनास्थल को रवाना हुई। और रेस्कयू कार्य आरम्भ किया, घटना में चालक बुरी तरह फंसा हुआ था।


 लगभग 40 मिनट चले रेस्कयू उपरांत गाड़ी में फंसे व्यक्ति चालक - रवि सिंह पुत्र मेहर सिंह को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया घायल को तत्काल ही एम्बुलेंस के सुपर्द  कर चिकित्सालय भेजा गया। टीम लगभग  00:15 बजे कैम्प में वापस आयी।वहीं जनपद बागेश्वर 27 दिसम्बर डमी लगभग  2130 बजे  के कपकोट क्षेत्रान्तर्गत खाती गावँ के करीब रात्रि में एक वाहन दुर्घटना की सूचना टीम को प्राप्त हुई।

 घटना में 4 व्यक्ति घायल  हुये थेे। जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो थी, टीम के पहुंचने से पूर्व स्थानीय निवासियों द्वारा घायलों को सुरक्षित निकाल  लिया था जबकि महिला जोकि  दुर्घटना में वाहन के नीचे दबी थी। शव को एसडीआरएफ टीम के द्वारा निकाल कर जिला पुलिस के सुपर्द किया ।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य