इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला अपराधी गाजियाबाद से गिरफ्तार

 देहरादून –प्रवीण कुमार झा ने लिखित तहरीर दी कि किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा उनके ससुर शिव कुमार झा को फोन कर विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के नाम पर करीब 33 लाख की धोखाधड़ी की हैं। तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया,


जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक दीपक रावत के सुपुर्द की गई। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त के द्वारा सिग्नेचर वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी बनाकर वादी से इंश्योरेंस के नाम पर  धोखाधड़ी से 7 लाख 51 हजार रूपये हड़प लिया हैैं।सिग्नेचर वेल्थ मैनेजमेंट के डायरेक्टर माधवेंद्र पुत्र महावीर सिंह निवासी जीटी रोड एटा उत्तर प्रदेश काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे कल  सोमवार को पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व खोज बीन करते हुए प्रताप विहार गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया।  

 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार