सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों को एस एस पी ने स्मृति चिन्ह देकर की विदाई
देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह दिसम्बर 2020 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के सम्मान में, वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए, विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त, सेवानिवृत्ति होने वाले 05 अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सेवानिवृत हुए अधिकारी, कर्मचारियों को शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भाव-भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अधिकारी, कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये सेवानिवृत के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना करते हुए पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना की तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। आज सेवानिवृत होने वाले अधिकारी,कर्मचारी निम्नलिखित हैं।धीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक के पद ...