Posts

Showing posts from May, 2020

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कर्मचारियों को किया गया होम कोरेंटिन

Image
देहरादून – उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व पर्यटन मंत्री अमृता रावत की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मैं कोरोना पॉजिटिव निकला हैं। जिन्हें आज सुबह एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं वहीं उनके घर में कार्य करने वाले लगभग 40 से 41 लोगों को भी होटल होम कोरेंटिन किया गया हैं।   ।  जिन्हें उत्तराखंड पुलिस ने घर से ले जाकर होटल मे होम कोरेंटिन किया हैं। वही नगर निगम ने उस इलाके को सैनिटाइज करना स्टार्ट कर दिया है जहां पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का घर है।

होम क्वारंटीन स्टीकर से छेड़छाड़ करने पर होगी कानूनी कार्रवाई ?

Image
देहरादून–कुछ प्रश्न मन में उठ रहे थे तो सोचा समझा कर लूं सभी से कल जब पूर्व पर्यटन मंत्री अमृता रावत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैं।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जो इतने बड़े घर में रहते हैं। अमूमन क्षेत्रीय लोगों से कम ही मिलते हैं। तब  उनके घर के अंदर कोरोना वायरस कैसे पहुंचा ? जानकारों से पता चला कि मई माह में करीब कुछ भक्त उनसे मिलने दिल्ली से आए थे। जिनमें से कोई एक कोरोना पॉजिटिव रहा होगा ? और उससे यह कोरोना वायरस अमृता रावत को संक्रमित कर गया हैं। आज लगभग 40 लोगों को एक होटल में क्वारंटीन किया गया हैं।  जबकि घर के 20 से 22 लोग कोरोना संक्रमितों में शामिल हैं। अब जब यह लोग दिल्ली से यहां देहरादून पहुंचे तो इस बीच कहीं भी इनकी थर्मल स्कैनिंग या अन्य जांच हुई कि नहीं। और इसके बाद जब यह लोग देहरादून पहुंचे तो 14 दिन का जो सरकारी आदेश है जिसके अनुसार किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रदेश में आने पर होम क्वारंटीन होना पड़ता हैं। तो क्या यह होम क्वारंटीन ना होकर सीधे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात करने पहुंच गए। और उसके बाद यह लोग वापस दिल्ली चले गए। जानकारी मिली कि इन लोगो...

गाजियाबाद से बिना अनुमति के आने पर दो व्यक्ति गिरफ्तार व मुकदमा दर्ज

Image
 रायवाला–कोरोनावायरस के कारण प्रदेश में जारी लॉक डाउन के दृष्टिगत सम्पूर्ण थाना क्षेत्र व जनपद की  सीमा सप्तऋषि बेरियर पर सघन चेकिंग करते संदिग्ध व्यक्तियों या वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश हैं।इसी के अनुपालन में आज 31-05-20 को कोविड-19 कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर दो व्यक्तियों विवेक शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी प्लॉट नंबर 14/18 सी ब्लॉक, गॉड पोस्टेड राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व दूसरा सुनील भदौरिया पुत्र योगेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया निवासी मकान नंबर 75/2 जेपी नगर दिल्ली  जिनके द्वारा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अनाधिकृत रूप से बिना अनुमति के जनपद सीमा मे प्रवेश किया गया हैैं। चूंकि वर्तमान में जनपद देहरादून क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रों से आवागमन कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया हैं। तथा उपरोक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा जनपद देहरादून में बिना अनुमति के बिना किसी वैध कारण गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से आकर लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन किया गया हैैं। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की पूर्ण संभावना है...

किसी भी अन्जान लिंक,ऑनलाइन जॉब ऑफर पर क्लिक ना करें

Image
चमोली – अजय सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी पीपलकोटी ने  06 मई कोपुलिस चौकी पीपलकोटी में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर  सूचना दी गयी कि उनके द्वारा इन्सटाग्राम में एक ऑनलाइन जाॅब का विज्ञापन देखा गया जिसमें उनके द्वारा आवेदन किया गया।तथा बाद में किसी अज्ञात व्यक्ति का कम्पनी के नाम से उनको फोन आया कि कुछ  धनराशि एडवांस में भी जमा करनी होगी। जिस कारण दुर्भाग्यवश कहे या अनजाने में उनके द्वारा फ्रॉडर को धनराशि की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की गयी।इस शिकायत पर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी पीपलकोटी उ0नि0पूजा मेहरा द्वारा उक्त के सम्बन्ध में एस.ओ.जी./साइबर सैल पुलिस कार्यालय को सूचना दी गयी,जिस पर साईबर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की एवं जिस कम्पनी के माध्यम से फ्रॉड हुआ उसके साथ त्वरित पत्राचार कर शिकायत कर्ता को ₹24,000 की धनराशि वापस कराई गयी। 29 मई को शिकायतकर्ता अजय सिंह के द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके खाते में धनराशि ₹24,000 आ गये हैं। इसके साथ ही पुलिस सभी लोगों से निवेदन करती है कि आप सभी किसी भी अन्जान लिंक,ऑनलाइन जॉ...

क्वारंटाइन व आइसोलेशन केंद्रों पर पतंजलि का निःशुल्क औषधियों का वितरण

Image
  हरिद्वार– कोरोना वायरस के संक्रमण से आज पूरे विश्व में हाहाकार मचा है। केन्द्र सरकार तथा सभी राज्य सरकारें इसकी रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं। किन्तु यह केवल सरकार का ही दायित्व नहीं है, देश की सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आकर सरकार का साथ देना होगा। इस महामारी से मुकाबला करने के लिए पतंजलि योगपीठ की आर्थिक सहायता तथा स्वास्थ्यपरक सेवाएँ निरंतर जारी हैं। इसी कड़ी में पतंजलि ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सरोज नैथानी तथा उनके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति में जिला अस्पताल तथा हरिद्वार स्थित क्वारंटाइन व आइसोलेशन केंद्रों पर औषधियों का निःशुल्क वितरण किया जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली गिलोय घनवटी, तुलसी घनवटी, अश्वगंधा कैप्सूल, श्वसारी वटी तथा अणु तेल आदि सम्मिलित हैं। यह वायरस हमारे श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है जिससे श्वासगत व्याधियाँ तेजी से बढ़ती हैं। अनुसंधान से स्पष्ट है कि यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों तथा कम इम्यूनिटी पॉवर वाले व्यक्तियों पर ज्यादा प्रभाव डालता है, अतः इससे बचने या इसके प्रभाव को कम करने के लिए हमें अपनी इम्यूनिटी पॉवर (रोग प्रतिरोधक...

मोतीचूर के पास से स्मैक के साथ शातिर गिरफ्तार

Image
 रायवाला – थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा कोरोनावायरस के कारण जारी लॉक डाउन के दृष्टिगत अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवस्था बनाते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थो की बिक्री और तस्करी होने की संभावनाओं के मध्य नजर थाना रायवाला के समस्त अधिकारी व कर्मचारी को अवैध रूप से मादक पदार्थो  के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए आदेश जारी किया हुआ है। इसके अनुपालन में गुरूवार को एक अभियुक्त शहजाद पुत्र शमसू निवासी जीवनगढ़ विकास नगर देहरादून को पुलिस ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत पूर्ण सुरक्षा उपाय अपना कर गायत्री तपोवन मोतीचूर के पास से 24 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध धारा-8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया हैं। पुलिस की पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मैं विकास नगर से ट्रक व अन्य मालवाहक गाड़ियों से लिफ्ट ले लेकर हरिद्वार किसी व्यक्ति को यह स्मैक बेचने जा रहा था कि आप लोगों के द्वारा पहले ही पकड़ लिया गया लोक डाउन से पूर्व भी मैंने बरेली से कई बार सस्ते दामों पर स्मैक लाकर देहरादून एवं हरिद्वार में ऊंचे दामों पर बेचकर अच्छा खासा मु...

परिवारिक विवाद पर साले को गोली मारी

Image
 रानीपोखरी –  विजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुखदेव शर्मा निवासी घमंडपुर रानीपोखरी थाने में एक लिखित तहरीर देकर सूचना अंकित कराई गई की कल रात्रि के समय  ग्राम रामनगर डांडा, थानों थाना रानीपोखरी क्षेत्र में उसकी बहन अर्चना व उसके पति मुकेश मोहन बहुगुणा पुत्र वीरेंद्र मोहन बहुगुणा  के मध्य किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है। जिस पर मुकेश मोहन एवं उसके भाई अखिलेश मोहन बहुगुणा द्वारा अर्चना के साथ मारपीट की जा रही थी तथा झगड़े के दौरान अर्चना द्वारा अपने भाई अजय शर्मा और विजय शर्मा को इस संबंध में बताया कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। व उसे मार भी सकते हैं। इस पर अजय शर्मा और विजय शर्मा दोनों रामनगर डांडा अर्चना के ससुराल पहुंचे वहां पर देखा कि उसके जीजा मुकेश मोहन, देवर अखिलेश मोहन व सास विमला देवी तीनों द्वारा मिलकर अर्चना के साथ मारपीट कर रहे हैं।तथा अर्चना के देवर अखिलेश मोहन बहुगुणा द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक अर्चना के ऊपर गोली मारने की नियत से तान रखी थी। मौके पर हम लोगों द्वारा जाकर बीच-बचाव किया गया परंतु अखिलेश मोहन द्वारा अजय शर्मा के पेट पर अपनी ल...

पानी भरने को लेकर हुआ झगड़ा छः व्यक्ति गिरफ्तार

Image
देहरादून –बुधवार की शाम को राजपुर थाने में एक पक्ष के नूर अली पुत्र मोहर्रम अली व द्वितीय पक्ष के सुरेश थापा वीर गब्बर सिंह बस्ती कैनाल रोड, थाना राजपुर, देहरादून द्वारा अलग अलग लिखित शिकायत दी गई कि दोनों पड़ोसी हैं।और पास में ही एक सरकारी नल है जहाँ से बस्ती के सभी लोग पानी ले जाते हैं। नल से पानी को भरने को लेकर पहले हम पानी भरेंगे दोनों में कहा सुनी हुए और उसके बाद विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षो के अन्य परिवार के लोग भी आपस में लाठी डंडो से मारपीट की गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोगो को चोट आई हैं।  प्रार्थना पत्र के साथ मेडिकल भी सलग्न किये गए थे। दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर अलग अलग उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गई।जांच में पाया कि इन दोनों पक्षो में पानी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है।तथा यह दोनों ही झगड़ालू किस्म के लोग हैं, इनके इस कृत्य को रोकने के लिए इनकी गिरफ्तारी आवश्यक है, अन्यथा यह भविष्य में भी शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।दोनों पक्षों से कुल 3 -3 व्यक्तियों को मोके से गिरफ्तार किया गया हैं।प्रथम पक्ष के समीर अली उर्फ राजा ...

युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार तो होगा रिवर्स पलायन

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के अन्तर्गत आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। योजना के अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में वित्त पोषण सुविधा उपलब्ध होगी। आवेदक अथवा उसके परिवार के सदस्य को योजना के तहत केवल एक बार लाभान्वित किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रोजेक्ट वायबिलिटी को देखते हुए ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जायेगा।आवेदक, महाप्रबंधक एवं जिला उद्योग केन्द्रों में आॉनलाईन एवं मैनुअल आवेदन कर सकते हैं। योजना के क्रियान्वयन के लिए एमएसएमई विभाग के नियंत्रणाधीन उद्योग निदेशालय, उत्तराखण्ड नोडल विभाग होगा। योजना का क्रियान्वयन जिला स्तर पर जिला उद्योग केन्द्र द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाय ताकि युवा इस योजना का लाभ उठा सकें। जन प्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय अधिकारियों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया ज...

कोविड-19 से बचाव कार्यों में धन की कोई कमी नहीं-सचिव

Image
देहरादून–सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित नेगी ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। अमित नेगी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव कार्यों में धन की कोई कमी नहीं है। एसडीआरएफ, मुख्यमंत्री राहत कोष के साथ ही जिला योजना से भी जिलों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है। क्वारेंटाईन फेसिलिटी में सारी आवश्यक सुविधाएं और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। यहां रोके जाने वाले लोगों को जरूरी चीजों की कमी न हो। स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाए। जिलों में क्वारेंटाईन सेंटरों की मानिटरिंग के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी को नोडल बनाया जाए। क्वारेंटाईन सेंटर में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए, उसकी लिस्टिंग कर ली जाए। सचिव अमित  नेगी ने कहा कि कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) बहुत महत्वपूर्ण हैं। कोशिश की जाए कि यहां अधिक स्थान उपलब्ध हो। रेड जोन से आने वालों को संस्थागत क्वारेंटाईन किया जाना है। पर्वतीय जिलों में यथासंभव टेस्टिंग को बढाया जाए। इसके लिए बूथ फेसिलिटी भी विकसित की जा सकती है। प्राईवेट अस्पतालों का सहयोग लिया जाए। सचिव ...

कार अनियंत्रित होकर बूथ से टकराई एम्स के तीन डॉक्टर घायल

Image
 ऋषिकेश –कार के अनियंत्रित होकर पुलिस बूथ से टकराने व घायल हुए व्यक्तियों को ऋषिकेश पुलिस द्वारा तत्काल कराया गया एम्स अस्पताल में भर्ती गया यह घटना कल रात्रि करीब 2:00 बजे की हैं।एम्स अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पुलिस चौकी इंचार्ज एम्स को सूचना दी गई कि एम्स अस्पताल के गेट नंबर 1 के आगे बने पुलिस बूथ को एक गाड़ी द्वारा टक्कर मार दी गई हैं। गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति घायल हुए हैं।चौकी इंचार्ज एम्स ने  तत्कल उच्चाधिकारी को इस कार दुर्घटना की सूचना दी। व पुलिस कर्मचारी और चीता 3 पर नियुक्त कर्मचारी की सहायता से घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।जानकारी करने पर पता चला की ये लोग आम बाग आईडीपीएल ऋषिकेश से एम्स की ओर आ रहे थे। कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिस बूथ से टकरा गई। इस कार में एम्स अस्पताल के डॉक्टर सवार थे। जिनका विवरण निम्नवतः है।अनमोल उम्र 29 वर्ष पुत्र चंद्रजोत (जे.आर.- स्टेमेटोलोजी) निवासी गायत्री अपार्टमेंट आम बाग कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश,पुलकित अरोड़ा उम्र 24वर्ष पुत्र श्री मुकेश अरोड़ा (जे.आर.- नेफ्रोलोजी) ...

ए.सी में खराबी के कारण धू -धू कर जल उठी कार

Image
 ऋषिकेश –एक आई-10 गाड़ी के ए.सी में खराबी के कारण अचानक लगी आग को ऋषिकेश पुलिस व फायर  ब्रिगेड के द्वारा तत्काल बुझाया गया। घटना आज दिन मंगलवार कोयल ग्रांट निकट सब्जी मंडी चेक पोस्ट पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को सूचना प्राप्त हुई की डिग्री कॉलेज गेट के पास एक गाड़ी में अचानक ब्लास्ट हुआ एवं उसमें आग लग गई है। जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित कर  घटना स्थल पर पहुंचे।घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर देखा कि वाहन संख्या यूके07-एसी- 9194 आई-10 गाड़ी मैं आग लगी है। उसके मालिक विनय भटनागर से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि उस गाड़ी का एसी कुछ समय से खराब चल रहा था, और अभी डिग्री कॉलेज के सामने आते हुए अचानक ब्लास्ट हुआ व गाड़ी में आग लग गई।मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी द्वारा तत्काल आग को बुझाया गया कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री का ऐलान मिलेंगा ईनाम कोरोना वारियर्स के अस्पताल को

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की है कि जिस कोविड अस्पताल में कोरोना वारियर्स स्वयं को संक्रमण से बचाते हुए कोविड-19 से संक्रमित लोगों का ईलाज कर रहे हैं, उस अस्पताल को 50 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वैसे तो सभी अस्पतालों में कोरोना वारियर्स को मानकों के अनुरूप संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। फिर भी अस्पताल अपने यहां कार्यरत चिकित्साकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और प्रेरित होंगे। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में डटे हमारे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी मनोबल बढ़ेगा। राज्य सरकार अपने हर कोरोना वारियर्स के साथ है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में हर तरह की सावधानी रखी जाए। चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी हमारे फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स हैं। इनकी संक्रमण से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया जाए। हमारे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी, कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज तभी कर सकते हैं जब वे स्वयं सुरक्षित रहें। हमारे कोरोना वारियर्स स...

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 विकास नगर – एक व्यक्ति द्वारा अपनी 18 वर्षीय बेटी के 18 मई 20 को दोपहर 2:00 बजे करीब घर से कहीं चली जाने के संबंध में थाना विकासनगर पर गुमशुदगी दर्ज कराई  गई।  18 वर्षीय युवती की गुमशुदगी की जांच महिला उपनिरीक्षक  हिमानी चौधरी के सुपुर्द की गई, गुमशुदा की तलाश के क्रम में   21 मई 20 समय रात्रि लगभग 20:00 बजे गुमशुदा युवती  का शव आसन बैराज ढलीपुर से बरामद हुआ, तत्समय युवती के परिजनों द्वारा मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त की गई।  उक्त गुमशुदा लड़की के शव का पंचायत नामा की कार्यवाही महिला उप निरीक्षक हिमानी चौधरी द्वारा कर पोस्टमार्टम कराया गया, गुमशुदा युवती की मृत्यु के कारणों की जांच के दौरान 24-मई 20 को  मृतका के चचेरे भाई  द्वारा  थाना विकासनगर पर तहरीर दी की  उनकी चचेरी बहन मृतका  का  सुबोध  उर्फ बिट्टू नाम के लड़के के साथ  प्रेम प्रसंग था  सुबोध उर्फ बिट्टू द्वारा  उससे शादी न करने  की बात कहने पर  मृतका  डिप्रेशन में आ गई, जिस कारण ही उसकी मृत्यु होना परिजनों द्वारा बताय...

कोरोना पॉजिटिव महिला का धार्मिक रीति –रिवाजों से अन्तिम संस्कार

Image
 देहरादून– राजकीय दून चिकित्सालय द्वारा थाना कोतवाली नगर को सूचना दी गयी कि आज रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के शामली से उपचार के लिए आयी एक महिला की मृत्यु हो गयी है।                           यह सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुँच कर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि यह महिला  20.मई को उपचार के लिए दून चिकित्सालय आयी थी, जिसकी  23.मई शनिवार को मृत्यु हो गयी। मेडिकल जाँच के दौरान महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। कोतवाली पुलिस के द्वारा मृतक महिला के परिजनों को साथ लेकर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निर्धारित एस0ओ0पी0 के अनुसार मृतका के शव का पूर्ण धार्मिक रीति – रिवाजों के साथ अन्तिम संस्कार किया गया।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम जनमानस को जागरुक होना हैं

Image
टिहरी– कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण जहां शहरी क्षेत्र प्रभावित हैं। वही गांव भी सुरक्षित नही रह गए है ऐसे में जन जन को कोविड 19 महामारी से बचाओ के लिए जागरुक होनो की आवश्यकता है। राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) में कार्यरत एनएसएस प्रभारी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने मरोड़ा, हटवालगांव, लामकाण्डे व क्षेत्र पंचायत हटवालगांव के जनप्रतिनिधियों को कोरोना महामारी से बचाओ के लिए जागरूक किया ताकि इस कोरोना महामारी से गांव का आम जनमानस सुरक्षित रह सके। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि गांव के लोगों की सुरक्षा में प्रधानों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका हैं। और उनके द्वारा सराहनीय कार्य भी किया जा रहा हैं।वर्तमान समय में इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम जनमानस को जागरुक होने की जरूरत हैं। जागरुकता व सावधानी ही इस बीमारी की बचाव की दवाई हैं। जिसके लिए दो गज की   शारीरिक दूरी बनाए रखने, समय-समय पर हाथ धोने, किसी भी कार्य पर निकलने पर मुंह में मास्क लगाने, एक दूसरे से हाथ न मिलाने तथा किसी भीड़ भाड़ वाले जगह पर नहीं जाना क...

अंग्रेजी शराब के सेल्स मैनेजर को लॉक डाउन के उलघन पर गिरफ्तारी

Image
 देहरादून –कोरोनावायरस की वजह से सम्पूर्ण देश में 31 मई तक लॉक डाउन प्रभावी रूप से लागू हैं।जिसमे प्रशासन द्वारा प्रातः 7 से सायं 4 बजे तक जरूरी प्रतिष्ठान खोलने की निर्धारित शर्तो के अधीन छुट प्रदान की गई हैं।जिसके अनुक्रम में 23 मई 2020 की शाम को थाना राजपुर से पुलिस बल क्षेत्र में भ्रमण पर था। तभी कुल्हान चौक के पास अवस्थित अंग्रेजी शराब का ठेका निर्धारित अवधि के बाद में भी खुला था, तथा उस पर दो व्यक्ति मौजूद थे, वह भी बिना मास्क व बिना ग्लब्स के लोगो को शराब के विक्रय कर रहे थे, जिनके द्वारा लॉक डाउन की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सेल्स मैनेजर आनंद प्रकाश उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व0 हर्षपति नि0 राजेश्वर नगर, गुजराडा थाना राजपुर, देहरादून। सुनील राणा उम्र 26 वर्ष पुत्र अमीन सिंह नि0 ठदुग थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी। हाल नि0 प्रिंस चौक  सेल्स मैन को मौके से गिरफ्तार किया गया, तथा थाना राजपुर पर इनके विरुद्ध अंतर्गत धारा 188, 268, 269, 270 ipc व 51(b) डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।तथा इस के संबंध में आबकारी विभाग को भी अल...

पौड़ी में आठ हजार लोगों को क्वरंटीन सेंटर में क्वारन्टीन किया गया

Image
 पौड़ी गढ़वाल–जिलाधिकारी गढ़वाल धीरज सिह गर्ब्याल के निर्देशानुसार  जिला पूर्ति विभाग द्वारा जनपद पौडी गढ़वाल में कोविड 19 चौथे चरण के लॉक डाउन में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को 1174 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में 677, स्कूल में 5853, मिलन केंद्रों में 116 तथा गांव के खाली घरों में 1154 जो कि करीब  8000 लोगों को क्वरंटीन सेंटर में क्वारन्टीन किया गया है। और प्रति दिन आने वाले प्रवासियों की भी क्वारन्टीन किया जा रहा हैं। जिनके खाने की समुचित व्यवस्था के लिए जनपद के सभी 15 विकास खण्डों को खाद्यान्न पैकेट  सम्बन्धित विकास खंड मुख्यालय को  उपलब्ध कराए जा रहे है। जानकारी देते हुए  जिला पूर्ति अधिकारी, पौडी के एस कोहली ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा लगातार कोविड 19 के दृष्टिगत आम जनमानस,राशनकार्ड धारकों,बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी लोगों को खाद्यन्नों के वितरण की जिलाधिकारी पौडी द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन बखूबी सम्पादित किया जा रहा है।  इस वैश्विक महामारी के दौरान खाद्य विभाग पौडी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा समस्त उचित...

देवस्थानम बोर्ड की वेबसाईट में 51मंदिरों की जानकारी मौजूद

Image
 देहरादून–-देहरादून स्थित  मुख्यमंत्री आवास सभागार में  आयोजित उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड की  पहली बैठक में वेबसाईट https://badrinath kedarnath. gov.in को उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के अनुरूप/ अधिगृहित किये जाने पर भी विचार विमर्श हुआ। ताकि तीर्थ यात्रियों को वेबसाइट के माध्यम से भी धामों की जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में कोरोना महामारी के चलते चारधाम यात्रा पर आये प्रभावों पर चर्चा हुई। महामारी पर नियंत्रण के बाद शीघ्र चार धाम यात्रा की उम्मीद जताई गयी है।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित देवस्थानम बोर्ड की बैठक में कहा गया  कि सूचना-प्रौद्योगिकी एवं प्रचार-प्रसार के इस दौर में वेबसाईट के माध्यम से धार्मिक मान्यताओं/ परंपराओं के अनुरूप चारोंधामों के तीर्थ यात्रियों कों त्वरित जानकारी मिल सके।  इसके लिए लिए उन्होंने देवस्थानम बोर्ड से जुड़े अधिकारियों एवं नेशनल इंफोरमेटिक सेंटर (निक) देहरादून को भी  उचित दिशानिर्देश दिये।    वेबसाईट में देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ ...

होम कोरनटाइन होने पर भी दुकान खोली हुआ मुकदमा

Image
 ऋषिकेश– प्रदेश में  लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने व उनका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध  कानूनी कार्यवाही करने के आदेश है।आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक के द्वारा समस्त चौकी प्रभारी के अंतर्गत अलग-अलग टीम गठित की गई है, जो लगातार क्षेत्र में गस्त करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रहे हैं, जो लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं। पुरानी चुंगी ऋषिकेश के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो कल जनपद मेरठ से ऋषिकेश आया था।अमित कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जय भगवान निवासी लोहिया, थाना दौराला, जिला मेरठ उत्तर प्रदेश 14 दिवस के लिए होम कोरनटाइमन किया गया था। आज लॉक डाउन एवं होम कोरनटाइन के नियमों का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान खोलने पर गिरफ्तार किया गया हैं।  तथा  कोतवाली ऋषिकेश में उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 186/2020 पंजीकृत कर आईपीसी की धारा 188, व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के अंतर्गत  कार्रवाई की जा रही है।हाल पता- मकान मालिक गोपाल, मकान नंबर 102 सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश हैं। ...

कोरोना मरीज होने की अफवाह फैलाने पर एक के खिलाफ मुकदमा

Image
चमोली–पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए भरत सिंह गड़िया को गिरफ्तार किया हैं। बृजेन्द्र पाण्डेय जिला पर्यटन विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी फेक न्यूज़ चैक यूनिट चमोली द्वारा थाना गोपेश्वर पर एक तहरीर दी गयी कि व्हाट्सएप्प ग्रुप पर एक व्यक्ति द्वारा थराली क्षेत्र में एक कोरोना मरीज होने सम्बंधित अफवाह फैलाई जा रही है। जिसके आधार पर थाना गोपेश्वर में मु0अ0स0 15/20 धारा 505(ll) भादवि व 54 डीएम एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल द्वारा   की जा रही भी जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त भरत सिंह गड़िया पुत्र मोहन सिंह गड़िया निवासी मंदिर मार्ग गोपेश्वर चमोली उम्र- 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आप सभी से निवेदन है कि इस आपदा की घड़ी में कोई भी सूचना शेयर या फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जानकारी अवश्य करें, जनपद पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मो पर निगरानी की जा रही है एवं अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ...

आसरा ट्रस्ट के द्वारा रास्ते के लिए दिया खाना

देहरादून – बिहार के मोतिहारी डिस्ट्रिक्ट के लिए आज देहरादून से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1152 लोगों को लेकर चली इन इन सभी लोगों को पुलिस ने बन्नू स्कूल बनाऐंगे कैम्प में लाया गय वहां इनका मेडिकल जांच  होने के बाद इनका रजिस्ट्रेशन किया गया और उसके बाद रेलवे के द्वारा दिए गए टिकट को इन्होंने ₹630 पर व्यक्ति के हिसाब से खरीदे फिर पुलिस ने सिटी बस के द्वारा बीस -बीस लोगों को रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया।  जहां पर आसरा ट्रस्ट के द्वारा इन्हें रास्ते के लिए खाना दिया गया जिसमें सत्तू का पैकेट, बिस्किट के 4 पैकेट, 4 मास्क, हैंड सैनिटाइजर, साबुन और ओआरएस का घोल पैकेट ,नमकीन के पैकेट दिए गए और पानी की बोतल जिससे यह रास्ते में अपना खाना आराम से खा सकें। वहीं सरकार के द्वारा एक पैकेट खाना दिया गया जिसमें पूरी आलू की सब्जी थी। ग्राफिक एरा में पढ़ने वाली एक लड़की लॉक डाउन की वजह से पिछले काफी समय से यही रह गई थी। और उसके साथ के बच्चे निजी वाहनों से करके चले गए थे। जो कि आज उस लड़की को भी जाने का मौका मिला ऐसे ही एक लड़की दून बिजनेस कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी जिसे अब जाकर अपने घर जाने का मौ...

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट अश्विनी नक्षत्र में खुले

Image
उखीमठ–तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट आज बुद्ववार  दिन 11.30 बजे ज्येष्ठ माह अश्विनी नक्षत्र, त्रयोदशी तिथि  में विधि-विधान से खोल दिये गये।  कपाट खुलने से पूर्व श्री तुंगनाथ जी की उत्सव डोली आज प्रातः 9 बजे  चोपता से तुंगनाथ पहुंची।  उत्सव डोली को मंदिर परिसर में रखा गया। उत्सव डोली 18 मई  को शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ से रवाना हुई थी।आज प्रात:10.30 बजे से कपाट खुलने के लिए द्वार पूजन एवं भैरवनाथ जी का आवह्वान किया गया।  दिन में  11.30 बजे तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट खोल दिये गये। श्री तुंगनाथ जी  का मंदिर समुद्र तल से 12070 फीट  ऊंचाई पर स्थित हैं।सभी मंदिरों से अधिक ऊंचाई पर स्थित है। इस अवसर पर शोसियल डिसटेंसिंग का पालन किया गया तथा मास्क पहने गये।देवस्थानम बोर्ड, हक हकूकधारी एवं प्रशासन के चुनिंदा प्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद रहे। कपाट खुलने के पश्चात बाबा की समाधि पूजा, रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किया गया। तथा जन कल्याण की कामना की गयी‌। इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, तहसीलदार जयबीर राम बधाणी, मठाधिपत...

सेक्सी पप्पी ने भी किया ट्रेन में सफर

देहरादून –कोरोना वायरस के  संक्रमण के चलते लॉक डाउन चौथे चरण में पहुँच गया है। लॉक डाउन में केंद्रीय सरकार ने कई तरह की छूट दी हैं। इसी में आज देहरादून से मणिपुर के लिए श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी चलाई गई जिसमें देहरादून से लगभग 450 छात्र व  छात्राएं अपने घरों को गये।  ऐसे ही एक छात्र जो कि यहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था  और वह अपनी डिग्री लेने आया हुआ था। जो लॉक डाउन की वजह से फंस गया था। आज जब वह वापस अपने घर के लिए निकला तो उसके साथ एक प्यारा सा कुत्ते का बच्चा जिसका नाम सेक्सी था। वो भी साथ गया यह शायद पहली बार है जब किसी पालतू कुत्ते ने रेलगाड़ी में सफर किया हो। चुकी वह लॉक डाउन के चलते  दून में ही रहे गया था और उसका पप्पी सेक्सी साथ था सो वह उसे भी साथ लेकर गया रेल मैं अपने घर।

देहरादून से मणिपुर के लिए श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी चली

देहरादून –कोरोना वायरस के  संक्रमण के चलते लॉक डाउन चौथे चरण में पहुँच गया है। क लॉक डाउन में केंद्रीय सरकार ने कई तरह की छूट दी हैं। इसी में आज देहरादून से मणिपुर के लिए श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी चलाई गई जिसमें देहरादून से लगभग साढे 400 छात्र और अन्य लोग अपने प्रदेश के लिए रवाना हुए। एक परिवार ऐसा भी था जो पिछले 56 दिनों से देहरादून में लॉक डाउन की वजह से फंस गया था।    और आज उसे अपने घर वापस जाने का मौका मिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ यह परिवार देहरादून घूमने के लिए आया था और इसी बीच कोरोना के चक्कर में लॉक डाउन हो गया था। ऐसे ही कई परिवार और भी मिले जो देहरादून में किसी ना किसी काम से आए हुए थे। ऐसे ही एक छात्र जो कि यहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था और वह अपनी डिग्री लेने आया हुआ था। 

गोकशी करने वाले और भैंसे का मांस बेचने वाले गिरफ्तार

Image
 विकासनगर – देहरादून के विकास नगर में दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें पहली घटना में बृजलाल पुत्र सिम्पा निवासीशाहपुर कल्याणपुर विकासनगर के द्वारा गाय चोरी कर गोकशी करने संबंधी प्राप्त तहरीर के आधार पर  थाना विकासनगर पर धारा 379/428 आईपीसी व 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया चोरों एवं गोकशी करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी  के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। ग्राम कुंजा ग्रांट के बाहर वादी द्वारा गाय का कटा सिर देखकर अपनी गाय की पहचान की गई।   पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि चुराई गई गाय को बिलाल उम्र 22 वर्ष व आशिक उर्फ माठू उम्र 31वर्ष आदि द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर गोकशी की हैं।  मुखबिर की सूचना को तस्दीक कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा माठू व नदीम के घर पर दबिश व छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, उक्त घटना में अन्य अभियुक्त की संलिप्तता के बारे में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।वही दूसरी घटना में पुलिस को मुखबिर खास के द्वारा सूचना...

स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून – पुलिस की चेकिंग के दौरान भंडारी तिराहा दून यूनिवर्सिटी रोड पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी चालक महिला को सन्दिग्धता पर पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। पकडी गयी महिला द्वारा अपना नाम गुलशन खान पत्नी राशिद खान उम्र 37 वर्ष  निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम थाना नेहरू कॉलोनी बताया जबकि एक्टिवा स्कूटी बिना नंबर प्लेट की थी। पकडी गये महिला के कब्जे से  25.4 ग्राम स्मैक बरामद की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता के विरूद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर NDPS ACT के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की पूछताछ मैं अभियुक्ता गुलशन खान द्वारा बताया गया कि उसके पति राशिद खान द्वारा उसे स्मैक विक्रय करने के लिए दी गई थी लॉक डाउन में स्मैक महंगे दामों में बिकने के कारण लालच में आकर स्मैक विक्रय कर रही थी राशिद खान पूर्व में चोरी एवं देह व्यापार के अभियोग में कई बार जेल जा चुका हैं। गुलशन खान का पिछला आपराधिक इतिहास में - मुं0अ0सं0 231/19 धारा 36A/368/506/115 ipc, 77JJ ACT,16/17pocso act दर्ज हैं।

कैसे महाराष्ट्र से उत्तराखंड पहुंचे 33 प्रवासी

Image
 रायवाला– देश में कोरोना वायरस की वजह से  तीसरे चरण का लॉक डाउन चल रहा हैं। और  सभी राज्य ने अपनी सीमाएं सील कर रखी हैं।ऐसे में एक ट्रैक महाराष्ट्र से चलकर उत्तराखंड पहुंच गया बिना किसी रोक-टोक के ऐसे तो  कैसी सीमाएं सील हैं। जो बिना परमिशन के  ट्रक सड़क पर दौड़ता रहा और  कहीं इसकी चेकिंग भी नहीं हुई। और कैसे यह सीमाएं पार करता हुआ उत्तराखंड पहुंचा तब दून जनपद सीमा सप्त ऋषि बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक MH 18 AA 6726 को रोककर चेक किया गया तो ट्रक के अंदर 33 प्रवासी यात्री भरे थे। जोकि अवैध रूप से महाराष्ट्र से बिना किसी अनुमति के किराया- भाड़ा लेकर उत्तराखंड लाए जा रहे थे।ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, ट्रक के केबिन में मौजूद एक अन्य व्यक्ति जोकि चालक का परिचित से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि इन प्रवासी यात्रियों को महाराष्ट्र के जिला धुले व पुणे से किराया भाड़ा लेकर ट्रक में भरकर उत्तराखंड ला रहे थे। आगे पुलिस को सख्त चेकिंग करते देख चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक समाधान पाटील पुत्र अशोक निवासी बाबुलबाड़ी, थाना धुले, ...

डाकघरों में लोगों की लंबी लाइन लगी खाता खुलवाने को कारण पढ़ें

Image
देहरादून – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जब से विश्व में हंगामा मचाया है और सारी अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है ऐसे ही भारत में भी कोरोना वायरस की वजह से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है लोगों के कामकाज ठप हो गए है। तो वही बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां और छोटे-मोटे लघु उद्योग भी बंद हो गए हैं। इसी के चलते केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ का आर्थिक सहायता दी हैं। इस आर्थिक पैकेज का लोगों ने अपने अपने हिसाब से अनुमान लगा लिया हैं। ऐसे ही एकाएक भ्रम का माहौल कुछ दिनों से देहरादून में भी फैला हुआ है। मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों ने डाकघरों में अपने खाते खुलवाने के लिए लंबी लंबी लाइनें लगी हुई हैं। यह खाता ₹100 देकर खुल रहा है ऐसे ही एक पोस्ट ऑफिस का यह नजारा है जहां सुबह 7:00 बजे से ही लंबी लाइन लगी हुई थी खाता खुलवाने के लिए हमने भी लोगों से कुछ लोगों से बात की और जानना चाहा कि आखिर यकायक क्यों लोग पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवाना शुरू कर रहे  हैं। तो कुछ महिलाओं ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि सरकार ने जो आर्थिक पैकेज घोषित किया है गरीबों के लिए वह इसी खाते में आयेंगा और जिनका खाता पोस्...

सीमा पर ही थर्मल स्कैनिंग और कोरोना वायरस टेस्ट

देहरादून – तीसरे चरण के लॉक डाउन की समाप्ति से पहले और चौथे चरण के नए स्वरूप मैं घोषित होने वाले होने से लॉक डाउन से पहले अन्य प्रदेशों से देहरादून पहुंच रहे हैंं। वहीं उत्तराखंड की सीमा से लगी हुई आखरी पुलिस चौकी आशा रोड़ी पर पुलिस चेक पोस्ट बना हैं यही पर अन्य प्रदेशों से आने वाले हर बाहरी  व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग और कोरोना वायरस टेस्ट हो रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य विभाग पहले दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से आने वाले लोगों का थर्मल स्कैनिंग  करते हैं। और अगर उस व्यक्ति   का तापमान अधिक आता हैं तो उनका कोविड 19 का टेस्ट वहीं पर किया जाता हैैं। टेस्ट  में गले और नाक से सैंपल ले लिया जाता हैं। साथ ही हर आने वाले व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन होता हैं। उसके बाद थर्मल स्कैनिंग होती हैैं।   और अंत में कोरोना वायरस टेस्ट किया जाता हैं। उसके बाद ही उस व्यक्ति को देहरादून की सीमा में प्रवेश की अनुमति दी जाती हैं। वही सुबह से लोगों की लाइन लगी हुई थी अपनी बारी की प्रतीक्षा में लाइन में खड़े लोग वैसे ही लंबी यात्रा करके आ रहे हैं। जो टीम कोरोना टेस्ट करती हैं। वह ...

कोरोना महामारी समाप्त होते ही शुरू होगी चारघाम यात्रा-सी एम

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आशा प्रकट की है कि शीघ्र कोरोना महामारी समाप्त होते ही शीघ्र उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होगी तथा तीर्थ यात्री दर्शनों के लिए पहुंच सकेंगे।प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलते ही अब उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुल गये है। उचित समय पर चार धाम यात्रा भी शुरू हो जायेगी। इसके लिए वह केंद्र से भी लगातार संपर्क में हैं। चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ‌ममगाई‌ ने भी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रसन्नता जताई है।पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते ही उत्तराखंड चारधाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है आगे पर्यटन-तीर्थाटन को गति दिये जाने को शासन स्तर पर निरंतर कार्य गतिमान है।उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ व गढ़वाल आयुक्त रमन रविनाथ ने  बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान दे...

ब्रह्म मुहूर्त पर खुलें श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

Image
 बदरीनाथ –विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट निर्धारित तिथि पर  आज प्रात: 4 बजकर 30 मिनट  ब्रह्म मुहूर्त   में  खुल गये है।शुक्रवार, जेष्ठ माह, कृष्ण अष्टमी तिथि, कुंभ राशि  धनिष्ठा नक्षत्र, ऐंद्रधाता योग के शुभ मुहूर्त पर कपाट खुले। इस अवसर पर सीमित उपस्थिति रही। तथा शोसियल डिसटेंसिंग  का पालन हुआ, मास्क पहने गये। कल 14 मई दिन में आदि गुरू शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी सहित रावल जी,श्री उद्धव जी,श्री कुबेर जी एवं गाडूघड़ा( तेलकलश )  योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये थे। इस बार सेना के बैंड की सुमधुर ध्वनि, भक्तों का हुजूम, भजन मंडलियों की स्वर लहरियां बदरीनाथ धाम में नहीं सुनायी दी।इस यात्रा वर्ष कोरोना महामारी के कहर का प्रभाव उत्तराखंड के चार धामों पर भी पड़ा है। बदरीपुरी में  आश्रम,दुकाने, छोटे-बड़े  होटल, रेस्टोरेंट,ढाबे बंद  है। कपाट खुलने के बाद वेद मंत्रों की ध्वनियों से बदरीशपुरी गुंजायमान  जरूर हो गयी। तथा मंदिर फूलो की सजावट के साथ बिजली की रोशनी से जगमगा रहा था ।  इस य...

शुक्रवार प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

Image
बदरीनाथ–आदि गुरू शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी सहित रावल जी,  श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी एवं गाडूघड़ा( तेलकलश )  योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से आज दिन में श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। रास्ते में इस बार लाम बगड़ एवं हनुमान चट्टी में देव डोलियों ने विश्राम नहीं किया नहीं इन स्थानों पर भंडारे आयोजित हुए। बदरीनाथ पहुंच कर भगवान बदरीविशाल के जन्म स्थान लीला ढूंगी में रावल द्वारा पूजा-अर्चना की गयी।इस बार श्री बदरीनाथ  पुष्प सेवा समिति  ऋषिकेश द्वारा बदरीनाथ धाम को  फूलों से सजाया गया है। पांडुकेश्वर स्थित प्राचीन योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में प्रात: काल पूजा-अर्चना के पश्चात सभी देवडोलियों ने रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी एवं  डिमरी पंचायत प्रतिनिधि, सीमित संख्या में  हकूकधारियों के साथ श्री बदरीनाथ धाम की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान सोशियल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा गया।मास्क पहने गये। कम संख्या में बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति दिये जाने के कारण देवस्थानम बोर्ड तथा सीमित संख्या में हकूकधारी बदरीनाथ धाम पहुंचे। कपाट खुलने की प्रक्रिया से जुड़े कम से क...

गर्भवती महिला को साथ ले पैदल ही निकाल पड़े बदायूँ

Image
देहरादून –   देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन समाप्ति की ओर हैं। और चौथे चरण में लॉक डाउन किस प्रकार से होगा यह किसी को नहीं पता हैं। लेकिन देहरादून या देश में कुछ अफवाहों का बाजार गर्म हैं। और लोग यही कह रहे हैं कि यह लॉक डाउन  कितने समय और महीनों तक रहेगा। इसलिए हमें अपने घर ही जाना हैं। हम कैसे भी रहे लेकिन अपने घर में रहेंगे। यह स्थिति देश के हर प्रदेश में है जिधर भी देखो उधर मजदूर सड़कों पर पैदल चला जा रहा हैं। लेकिन वह जिधर अपना रोजगार करता था वहां पर नहीं रुक रहा आज मुझे ऐसे ही कुछ व्यक्ति जोकि  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले लोगों का एक जत्था आज जीएमएस रोड से अपने परिवार जिनमें छोटे-छोटे  बच्चे के साथ साइकिल पर समान लाद कर निकल पड़े बदायूं के लिए इसी जत्थे में एक गर्भवती महिला जो पैदल सफर तय करने को मजबूर हुई वह अपनी इस अवस्था में पलायन करने को आखिर क्यों विवश हुई। यह लोग मुझे विधानसभा चौक से  हरिद्वार वाले रास्ते  पर मिले थे। जो पैदल चले जा रहे थे अपने घरों को  विधानसभा  चौक पर यह लोग पुल पर अपनी थकान मिटाने के लिए कुछ देर को ...

दूरी लोगों के हौसलों को नहीं कर सकी परस्त

देहरादून –  देहरादून में बिहार के मोतिहारी से काम करने के लिए आए 11 लोग लॉक डाउन की वजह से दून में फंस गए थे। इन्हें एक ठेकेदार  बिहार से इनको लेकर आया था  कॉलेज में काम कराने के लिए और काम समाप्त हो गया था। लेकिन तभी देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन लग गया और यह 11 लोग यही दून में फंस गए थे।इन लोग की ठेकेदार ने दो महीने रहने और खाने की व्यवस्था की अब जबकि सरकार ने लॉक डाउन में कुछ छूट प्रदान की तो ठेकेदार ने इन लोगों को कहां कि तुम लोग वापस बिहार चले जाओ, तुम्हें यहां से बस या रेलगाड़ी मिल जायेंगी लेकिन जब इन्हें कुछ भी नहीं मिला तो ये लोग इस आश से पैदल निकल पड़े की शायद कोई वाहन इन को मिला जायेंगे ये लोग आज दून से हरिद्वार जाने के लिए निकले लेकिन किसी ने भी इन्हें रोड से गुजरते समय नही रोका जब ये लोग जोगीवाला चौकी पर पहुंचे और इतने लोगों को देखकर पुलिस वालों ने इन्हें रोक लिया। और उनसे पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग पैदल ही बिहार के मोतिहारी जोकि लगभग 1200 सौ किलोमीटर के करीब है उसे पैदल ही नाप ने के लिए निकल पड़े। लेकिन जैसे ही ये लोग जोगीवाला चौक के पास पहुँ...
महानिदेशक, सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग डाॅ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि कल उनके संज्ञान में आया कि देहरादून में मीडिया का एक वर्ग, उत्तराखंड के प्रवासियों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से सूरत से उत्तराखण्ड लाए जाने के मुद्दे पर राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए एक झूठा, स्वार्थ से प्रेरित और आधारहीन अभियान चला रहा है। उन झूठी, आधारहीन और जानबुझकर फैलायी गई रिपोर्टों का, बाद में उत्तराखण्ड सरकार के प्रति विद्वेषपूर्ण रवैया रखने वाले कुछ लोगों द्वारा इस्तेमाल किया गया। इन तत्वों ने इन रिपोर्टों का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर एक कुटिल अभियान शुरू किया और आरोप लगाया गया कि सूरत से विशेष रेलगाड़ियों को चलाने के लिए भारतीय रेलवे को भुगतान उत्तराखंड सरकार द्वारा नहीं किया गया था। राज्य सरकार के सूचना और संवाद के प्रभारी के रूप में, उन्होंने सभी जानकारी को सार्वजनिक डोमेन में रखना आवश्यक समझा और रेलवे बोर्ड और उत्तराखंड सरकार के बीच पत्र व्यवहार की प्रतियों के साथ ही राज्य सरकार द्वारा रेलवे को किए गए भुगतान के विवरण को साझा किया। इस जानकारी को बाद में विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों द्वारा उठाया...

देहरादून से पैदल ही बिहार के लिए निकल पड़े

Image
देहरादून – देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन समाप्त होने वाला हैं। और चौथे चरण के लॉक डाउन में हम पहुंचने वाले हैं। वहीं तीसरे चरण के शुरुआत में केंद्रीय सरकार ने लॉक डाउन में आम जनता और व्यवसायियों को कुछ छूट दी थी जिसमें सुबह 7:00 बजे से दिन के 4:00 बजे तक लोग अपना व्यवसाय कर सकते थे।                                          सभी राज्यों ने दूसरे प्रदेशों में फंसे अपने मजदूर और लोगों को घर वापसी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी थी। ऐसे ही देहरादून में बिहार के मोतिहारी से काम करने के लिए आए 11 लोग भी इस लॉक डाउन की वजह से दून में फंस गए थे। जिन्हें एक ठेकेदार कॉलेज में काम कराने के लिए लाया था और काम समाप्त हो गया था। लेकिन तभी देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन लग गया और यह 11 लोग यही दून में फंस गए थे।इन लोग का ठेकेदार ने दो महीने रहने और खाने की व्यवस्था की अब जबकि सरकार ने लॉक डाउन में कुछ छूट प्रदान की तो ठेकेदार ने लोगों को कहां कि तुम लोग वापस बिहार चले जाओ, तुम्हें यहां से बस...

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू

Image
जोशीमठ–श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष शुक्रवार 15 मई को प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुल रहे है। बदरीनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड की ओर से कपाट खुलने से पूर्व तैयारियां पूरी कर दी गयी है। कपाट खुलने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी हैं आज  प्रातः नृसिंह मंदिर जोशीमठ में  पूजा-अर्चना यज्ञ-हवन के पश्चात रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी सहित आदि शंकराचार्य जी की गद्दी, तथा गाडू घड़ा (तेल कलश)  ने योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु भी  बहुत कम संख्या में दिखे।बेहद सादगी पूर्ण ढ़ग से रावल जी एवं आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी  प्रस्थान हुई।  कपाट खुलने की प्रक्रिया से जुड़े  सीमित संख्या में  देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी,  हक हकूकधारियों ने पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान मास्क पहने गये सोशियल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा गया।दिन में रावल सहित आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी,गाडू घड़ा (तेल कलश) योग-ध्यानबदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंच गये है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा....

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मेक इन इंडिया को केंद्रित किया

Image
देहरादून–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण के लॉक डाउन के समाप्त होने से पहले देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि मेक इन इंडिया उदाहरण के साथ अपनी बात बताने का प्रयास करता हूं जब कोरोना संकट शुरू हुआ तब भारत में एक भी पी पी की नहीं बनती 10 मार्च का भारत में नाम मात्र उत्पादन हो आज कि भारत में ही हर रोज 2लाख पीपी किट और 2लाख एन  90  मस्क बनाए यह हम इसलिए कर पाए क्योंकि भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया आपदा को अवसर में बदलने की भारत की दृष्टि आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प के लिए उतनी ही प्रभावित होने वाली हैं। साथियों आज विश्व में आत्मनिर्भर शब्द के मायने पूरी तरह बदल गए ग्लोबल वर्ल्ड में आत्मनिर्भरता की डेफिनेशन बदल रही वैश्वीकरण मानव केंद्रित वैश्वीकरण की चर्चा जोरों पर है विश्व के सामने भारत का मूलभूत चिंतन आशा की किरण नजर आता है भारत की संस्कृति भारत के संस्कार आत्मनिर्भरता की बात करते हैं। वसुधैव कुटुंबकम एक परिवार भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है तो आत्म केंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता भारत की आत्मनिर्भरता में संसार के सुख सहयोग और शांति की चिंता होती ...

बैंगलोर से हरिद्वार स्पेशल रेल 1200 यात्रियों को लेकर पहुंची

Image
देहरादून– देश में तीसरे चरण के लॉक डाउन के बाद अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड आने के लिए 1,98,584 प्रवासियों ने पंजीकरण करा चुके हैं।11 मई तक विभिन्न राज्यों से 51,394 लोग उत्तराखण्ड आ चुके हैं। सचिव शैलेश बगोली ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें हरियाणा से 13799, उत्तर प्रदेश से 11957, दिल्ली से 9452, चंडीगढ़ से 7163, राजस्थान से 2981, पंजाब से 2438, गुजरात से 1060 और अन्य राज्यों से 1032 प्रवासी शामिल हैं।  सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अन्य राज्यों को जाने के लिए 29975 लोगों ने पंजीकरण कराया है, इनमें से 11 मई तक 9970 लोग जा चुके हैं। उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से दूसरे जनपदों को आने व जाने वाले व्यक्तियों की संख्या 52621 है।उत्तराखण्ड सरकार द्वारा रेलवे को 1 करोड़ रूपए एडवांस में जमा किए जा चुके हैं। सूरत से काठगोदाम और पुणे से हरिद्वार ट्रेन आ चुकी है। इसके अलावा सूरत से हरिद्वार स्पेशल रेल आज देर रात्रि तक पहुंचने की सम्भावना है। बैंगलोर से हरिद्वार स्पेशल रेल 1200 यात्रियों को लेकर 13 मई की देर रात्रि तक पहुंचेगी। गुजरात, तेलंगाना आदि राज्यों से फंसे हुए...