अंग्रेजी शराब के सेल्स मैनेजर को लॉक डाउन के उलघन पर गिरफ्तारी

 देहरादून –कोरोनावायरस की वजह से सम्पूर्ण देश में 31 मई तक लॉक डाउन प्रभावी रूप से लागू हैं।जिसमे प्रशासन द्वारा प्रातः 7 से सायं 4 बजे तक जरूरी प्रतिष्ठान खोलने की निर्धारित शर्तो के अधीन छुट प्रदान की गई हैं।जिसके अनुक्रम में 23 मई 2020 की शाम को थाना राजपुर से पुलिस बल क्षेत्र में भ्रमण पर था।
तभी कुल्हान चौक के पास अवस्थित अंग्रेजी शराब का ठेका निर्धारित अवधि के बाद में भी खुला था, तथा उस पर दो व्यक्ति मौजूद थे, वह भी बिना मास्क व बिना ग्लब्स के लोगो को शराब के विक्रय कर रहे थे, जिनके द्वारा लॉक डाउन की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सेल्स मैनेजर आनंद प्रकाश उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व0 हर्षपति नि0 राजेश्वर नगर, गुजराडा थाना राजपुर, देहरादून। सुनील राणा उम्र 26 वर्ष पुत्र अमीन सिंह नि0 ठदुग थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी। हाल नि0 प्रिंस चौक  सेल्स मैन को मौके से गिरफ्तार किया गया, तथा थाना राजपुर पर इनके विरुद्ध अंतर्गत धारा 188, 268, 269, 270 ipc व 51(b) डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।तथा इस के संबंध में आबकारी विभाग को भी अलग से आवश्यक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रषित की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार