गोकशी करने वाले और भैंसे का मांस बेचने वाले गिरफ्तार

 विकासनगर – देहरादून के विकास नगर में दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें पहली घटना में बृजलाल पुत्र सिम्पा निवासीशाहपुर कल्याणपुर विकासनगर के द्वारा गाय चोरी कर गोकशी करने संबंधी प्राप्त तहरीर के आधार पर  थाना विकासनगर पर धारा 379/428 आईपीसी व 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया चोरों एवं गोकशी करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी  के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। ग्राम कुंजा ग्रांट के बाहर वादी द्वारा गाय का कटा सिर देखकर अपनी गाय की पहचान की गई।
  पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि चुराई गई गाय को बिलाल उम्र 22 वर्ष व आशिक उर्फ माठू उम्र 31वर्ष आदि द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर गोकशी की हैं।  मुखबिर की सूचना को तस्दीक कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा माठू व नदीम के घर पर दबिश व छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, उक्त घटना में अन्य अभियुक्त की संलिप्तता के बारे में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।वही दूसरी घटना में पुलिस को मुखबिर खास के द्वारा सूचना दी गई कि कुरेशी मोहल्ला जीवनगढ़ में आबिद अली उम्र 20 वर्ष ,वाजिद अली उम्र 21 वर्ष दोनों भाई अपने घर पर भैंसे को काटकर उसका मांस विक्रय कर रहे हैं। वहां पर मांस खरीदने वाले लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ में मुखबिर के बताए अनुसार छापेमारी की गई तो आबिद एवं वाजिद के घर पर काफी लोगों की भीड़ लगी हैं।
तथा मौके पर मांस व कुल्हाड़ी आदि औजार भी थे।पुलिस को देख कर भीड़ मौके से तितर-बितर हो गई अभियुक्त के द्वारा भैंसे को काटकर हलाल कर अपने घर पर लोगों की भीड़ जमाकर मांस विक्रय किए जाने भारत/राज्य  सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी  नियमों का पालन ना करने एवं वर्तमान में चल रहे कोरोनावायरस महामारी के दृष्टिगत संक्रमण फैलाने की संभावना के दृष्टिगत उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध चौकी डाकपत्थर थाना विकासनगर पर धारा 188/269 आईपीसी धारा 51 B आपदा प्रबंधन अधिनियम एक्ट एवं धारा 11 (6 )पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इनके पास से बरामदा सामान में मांस  (भैंसा ) - 50kg, दो कुल्हाड़ी,दो छूरे एक तराजू इलेक्ट्रॉनिक कांटा हैं।





Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया