किसी भी अन्जान लिंक,ऑनलाइन जॉब ऑफर पर क्लिक ना करें

चमोली – अजय सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी पीपलकोटी ने  06 मई कोपुलिस चौकी पीपलकोटी में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर  सूचना दी गयी कि उनके द्वारा इन्सटाग्राम में एक ऑनलाइन जाॅब का विज्ञापन देखा गया जिसमें उनके द्वारा आवेदन किया गया।तथा बाद में किसी अज्ञात व्यक्ति का कम्पनी के नाम से उनको फोन आया कि कुछ  धनराशि एडवांस में भी जमा करनी होगी।
जिस कारण दुर्भाग्यवश कहे या अनजाने में उनके द्वारा फ्रॉडर को धनराशि की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की गयी।इस शिकायत पर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी पीपलकोटी उ0नि0पूजा मेहरा द्वारा उक्त के सम्बन्ध में एस.ओ.जी./साइबर सैल पुलिस कार्यालय को सूचना दी गयी,जिस पर साईबर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की एवं जिस कम्पनी के माध्यम से फ्रॉड हुआ उसके साथ त्वरित पत्राचार कर शिकायत कर्ता को ₹24,000 की धनराशि वापस कराई गयी। 29 मई को शिकायतकर्ता अजय सिंह के द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके खाते में धनराशि ₹24,000 आ गये हैं। इसके साथ ही पुलिस सभी लोगों से निवेदन करती है कि आप सभी किसी भी अन्जान लिंक,ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, किसी भी अन्जान फोन कॉल के बहकावे में आकर अपने खाते का विवरण, ATM कि डिटेल शेयर ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एंव अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार