कोरोना मरीज होने की अफवाह फैलाने पर एक के खिलाफ मुकदमा

चमोली–पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए भरत सिंह गड़िया को गिरफ्तार किया हैं। बृजेन्द्र पाण्डेय जिला पर्यटन विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी फेक न्यूज़ चैक यूनिट चमोली द्वारा थाना गोपेश्वर पर एक तहरीर दी गयी कि व्हाट्सएप्प ग्रुप पर एक व्यक्ति द्वारा थराली क्षेत्र में एक कोरोना मरीज होने सम्बंधित अफवाह फैलाई जा रही है।
जिसके आधार पर थाना गोपेश्वर में मु0अ0स0 15/20 धारा 505(ll) भादवि व 54 डीएम एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल द्वारा   की जा रही भी जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त भरत सिंह गड़िया पुत्र मोहन सिंह गड़िया निवासी मंदिर मार्ग गोपेश्वर चमोली उम्र- 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आप सभी से निवेदन है कि इस आपदा की घड़ी में कोई भी सूचना शेयर या फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जानकारी अवश्य करें, जनपद पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मो पर निगरानी की जा रही है एवं अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार