कार अनियंत्रित होकर बूथ से टकराई एम्स के तीन डॉक्टर घायल

 ऋषिकेश –कार के अनियंत्रित होकर पुलिस बूथ से टकराने व घायल हुए व्यक्तियों को ऋषिकेश पुलिस द्वारा तत्काल कराया गया एम्स अस्पताल में भर्ती गया यह घटना कल रात्रि करीब 2:00 बजे की हैं।एम्स अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पुलिस चौकी इंचार्ज एम्स को सूचना दी गई कि एम्स अस्पताल के गेट नंबर 1 के आगे बने पुलिस बूथ को एक गाड़ी द्वारा टक्कर मार दी गई हैं।
गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति घायल हुए हैं।चौकी इंचार्ज एम्स ने  तत्कल उच्चाधिकारी को इस कार दुर्घटना की सूचना दी। व पुलिस कर्मचारी और चीता 3 पर नियुक्त कर्मचारी की सहायता से घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।जानकारी करने पर पता चला की ये लोग आम बाग आईडीपीएल ऋषिकेश से एम्स की ओर आ रहे थे। कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिस बूथ से टकरा गई। इस कार में एम्स अस्पताल के डॉक्टर सवार थे। जिनका विवरण निम्नवतः है।अनमोल उम्र 29 वर्ष पुत्र चंद्रजोत (जे.आर.- स्टेमेटोलोजी) निवासी गायत्री अपार्टमेंट आम बाग कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश,पुलकित अरोड़ा उम्र 24वर्ष
पुत्र श्री मुकेश अरोड़ा (जे.आर.- नेफ्रोलोजी) निवासी वैभवी अपार्टमेंट आईडीपीएल ऋषिकेश,गौरव कुमार उम्र 28 वर्ष
पुत्र भूषण (जे.आर.- मैडिकल ओन कोलोजी) निवासी गायत्री अपार्टमेंट आईडीपीएल ऋषिकेश से हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार