स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
देहरादून – पुलिस की चेकिंग के दौरान भंडारी तिराहा दून यूनिवर्सिटी रोड पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी चालक महिला को सन्दिग्धता पर पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। पकडी गयी महिला द्वारा अपना नाम गुलशन खान पत्नी राशिद खान उम्र 37 वर्ष निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम थाना नेहरू कॉलोनी बताया जबकि एक्टिवा स्कूटी बिना नंबर प्लेट की थी।
पकडी गये महिला के कब्जे से 25.4 ग्राम स्मैक बरामद की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता के विरूद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर NDPS ACT के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की पूछताछ मैं अभियुक्ता गुलशन खान द्वारा बताया गया कि उसके पति राशिद खान द्वारा उसे स्मैक विक्रय करने के लिए दी गई थी लॉक डाउन में स्मैक महंगे दामों में बिकने के कारण लालच में आकर स्मैक विक्रय कर रही थी राशिद खान पूर्व में चोरी एवं देह व्यापार के अभियोग में कई बार जेल जा चुका हैं। गुलशन खान का पिछला आपराधिक इतिहास में - मुं0अ0सं0 231/19 धारा 36A/368/506/115 ipc, 77JJ ACT,16/17pocso act दर्ज हैं।
पकडी गये महिला के कब्जे से 25.4 ग्राम स्मैक बरामद की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता के विरूद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर NDPS ACT के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की पूछताछ मैं अभियुक्ता गुलशन खान द्वारा बताया गया कि उसके पति राशिद खान द्वारा उसे स्मैक विक्रय करने के लिए दी गई थी लॉक डाउन में स्मैक महंगे दामों में बिकने के कारण लालच में आकर स्मैक विक्रय कर रही थी राशिद खान पूर्व में चोरी एवं देह व्यापार के अभियोग में कई बार जेल जा चुका हैं। गुलशन खान का पिछला आपराधिक इतिहास में - मुं0अ0सं0 231/19 धारा 36A/368/506/115 ipc, 77JJ ACT,16/17pocso act दर्ज हैं।
Comments
Post a Comment