आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 विकास नगर – एक व्यक्ति द्वारा अपनी 18 वर्षीय बेटी के 18 मई 20 को दोपहर 2:00 बजे करीब घर से कहीं चली जाने के संबंध में थाना विकासनगर पर गुमशुदगी दर्ज कराई  गई।  18 वर्षीय युवती की गुमशुदगी की जांच महिला उपनिरीक्षक  हिमानी चौधरी के सुपुर्द की गई, गुमशुदा की तलाश के क्रम में   21 मई 20 समय रात्रि लगभग 20:00 बजे गुमशुदा युवती  का शव आसन बैराज ढलीपुर से बरामद हुआ,
तत्समय युवती के परिजनों द्वारा मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त की गई।  उक्त गुमशुदा लड़की के शव का पंचायत नामा की कार्यवाही महिला उप निरीक्षक हिमानी चौधरी द्वारा कर पोस्टमार्टम कराया गया, गुमशुदा युवती की मृत्यु के कारणों की जांच के दौरान 24-मई 20 को  मृतका के चचेरे भाई  द्वारा  थाना विकासनगर पर तहरीर दी की  उनकी चचेरी बहन मृतका  का  सुबोध  उर्फ बिट्टू नाम के लड़के के साथ  प्रेम प्रसंग था  सुबोध उर्फ बिट्टू द्वारा  उससे शादी न करने  की बात कहने पर  मृतका  डिप्रेशन में आ गई, जिस कारण ही उसकी मृत्यु होना परिजनों द्वारा बताया गया ,परिजनों की तहरीर के आधार पर सुबोध उर्फ बिट्टू गुप्ता निवासी ग्राम ढालीपुर थाना विकासनगर देहरादून के विरुद्ध धारा 306 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आज उसके घर से गिरफ्तार किया गया हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार