ए.सी में खराबी के कारण धू -धू कर जल उठी कार

 ऋषिकेश –एक आई-10 गाड़ी के ए.सी में खराबी के कारण अचानक लगी आग को ऋषिकेश पुलिस व फायर  ब्रिगेड के द्वारा तत्काल बुझाया गया। घटना आज दिन मंगलवार कोयल ग्रांट निकट सब्जी मंडी चेक पोस्ट पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को सूचना प्राप्त हुई की डिग्री कॉलेज गेट के पास एक गाड़ी में अचानक ब्लास्ट हुआ एवं उसमें आग लग गई है।
जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित कर  घटना स्थल पर पहुंचे।घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर देखा कि वाहन संख्या यूके07-एसी- 9194 आई-10 गाड़ी मैं आग लगी है। उसके मालिक विनय भटनागर से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि उस गाड़ी का एसी कुछ समय से खराब चल रहा था, और अभी डिग्री कॉलेज के सामने आते हुए अचानक ब्लास्ट हुआ व गाड़ी में आग लग गई।मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी द्वारा तत्काल आग को बुझाया गया कोई भी जनहानि नहीं हुई है।


Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया