पानी भरने को लेकर हुआ झगड़ा छः व्यक्ति गिरफ्तार

देहरादून –बुधवार की शाम को राजपुर थाने में एक पक्ष के नूर अली पुत्र मोहर्रम अली व द्वितीय पक्ष के सुरेश थापा वीर गब्बर सिंह बस्ती कैनाल रोड, थाना राजपुर, देहरादून द्वारा अलग अलग लिखित शिकायत दी गई कि दोनों पड़ोसी हैं।और पास में ही एक सरकारी नल है जहाँ से बस्ती के सभी लोग पानी ले जाते हैं। नल से पानी को भरने को लेकर पहले हम पानी भरेंगे दोनों में कहा सुनी हुए और उसके बाद विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षो के अन्य परिवार के लोग भी आपस में लाठी डंडो से मारपीट की गई,
जिसमें दोनों पक्षों के लोगो को चोट आई हैं।  प्रार्थना पत्र के साथ मेडिकल भी सलग्न किये गए थे। दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर अलग अलग उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गई।जांच में पाया कि इन दोनों पक्षो में पानी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है।तथा यह दोनों ही झगड़ालू किस्म के लोग हैं, इनके इस कृत्य को रोकने के लिए इनकी गिरफ्तारी आवश्यक है, अन्यथा यह भविष्य में भी शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।दोनों पक्षों से कुल 3 -3 व्यक्तियों को मोके से गिरफ्तार किया गया हैं।प्रथम पक्ष के समीर अली उर्फ राजा पुत्र नूर अली उम्र 20 वर्ष। मो0 सोनू खान उर्फ सानू उम्र 19 वर्ष।मो0 शाहिद उर्फ रिंकू उम्र 23 वर्ष  वीर गब्बर सिंह बस्ती, थाना राजपुर देहरादून।द्वितीय पक्ष के विवेक थापा पुत्र सुरेश थापा उम्र 20 वर्ष,सुरेश थापा पुत्र स्व0 तुला थापा उम्र 40 वर्ष,करन जोशी पुत्र नवीन जोशी उम्र 18 वर्ष।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार