फिक्की के कार्यशाला में अभिनेत्री पूजा बेदी

देहरादून- सुभाष रोड स्थित एक स्थानीय होटल में ‘लाइफ ट्रांस्फार्मेशन’ विषय पर जाईका और फिक्की के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में  कैबिनेट मंत्री  उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया।‘लाइफ ट्रांस्फाॅर्मेशन’ जीवन में खुश कैसे रहना है के बारें में उपस्थित जनमानस को अभिनेत्री पूजा बेदी ने बारीकी से बताया । उन्होनें व्यवहारिक अप्रोच तथा प्रजैन्टेशन के माध्यम से बताया कि जब तक व्यक्ति की अन्तरात्मा दुखी या उदास होने की इजाजत नही देती  तब तक कोई बात हमें उदास नही कर सकती है। उन्होंने कहा कि हर एक  व्यक्ति को अपने आप से पूछना चाहिए कि वह जीवन कैसे जीना चाहता है, वह क्या चाहता है और समाज उससे क्या अपेक्षा रखता है, उन्होंने कहा कि परिस्थिति चाहे कैसी भी क्यों न हो हमें अपने आप पर नियंत्रण बनाये
रखना चाहिए और अपनी ओर से बैस्ट करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत कहा कि मनुष्य के सुख के पीछे पर्यावरण  के साथ करीबी व सहचारी  का रिश्ता  बताया तथा प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे खुशहाल जीवन में जो बाधायें हैं, उनमें तीव्र गति से बढती जनसंख्या, सम्पत्ति का असमान वितरण, बढता जलवायु परिवर्तन इत्यादि घटनाएं है। उन्होंने कहा कि कुछ काम अगर जीवन में आत्मसंतुष्टि के लिए किये जांय और अपने ऊपर नियंत्रण किया जाय तो खुशहाल जीवन जिया जा सकता है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि प्रकृति द्वारा जब  सब-कुछ पूर्व निर्धारित है कि जीवन में क्या-2 होना है तो चिन्ता क्यों की जाय। उन्होंने कहा कि विभिन्न धर्मों के ग्रन्थों का भी यही सार है कि जाई विधि राखै राम! ताहे विधि रहिए! अर्थात ईश्वर हमें जिस तरह से जीने को विवश रखता है, उसी में खुशी तलाशिये। अपने को हीन ना समझें और समाज को कुछ देने के प्रयास से जीवन जीने वाला व्यक्ति दुखी नही हो सकता । इस अवसर पर अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा, नेहा सक्सेना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार