1968 में लापता वायुसेना के विमान के अवशेष
हिमाचल-50 वर्ष पूर्व 1968 में लापता वायुसेना के विमान के अवशेष प्राप्त हुए । साथ ही एक क्षत विक्षत शव भी मिला।मॉंट्रियरिंग टीम में sdrf जवान , का0 राजेन्द्र नाथ भी सम्मलित रहें एक जुलाई 2018 को आई आई ऍम की पर्वतारोही टीम चन्द्रभागा -13 ( ऊँचाई -6264 मीटर) पर्वत शिखर पर आरोहण हेतु उच्च हिमालय के मडी , रोहतांग-पास , छतरु, कुंजुम, लाटोप ,चन्द्रा ताल , ढाका ग्लेशियर जेसे उच्च तुंगता युक्त क्षेत्रों से रवाना हुई रवाना हुई थी। टीम का मुख्य उद्देश्य चन्द्रभागा शिखर आरोहण के साथ स्वच्छ हिमालय अभियान में सम्मलित होना भी था।
टीम के द्वारा सफल आरोहण के पश्चात बेस केम्प को पालीथीन मुक्त करने के दौरान बर्फ में पड़े एक विक्षित शव , और विमान के अवशेष पर पड़ी । दल को इस प्रकार विमान हादसे की जानकारी पूर्व से भी थी इसलिए यह समझने में देर नही लगी की यह वही लापता विमान है।1968 में एक वायु सेना के विमान ने 04 विमान कर्मी और 98 सैन्यकर्मी सहित कुल 102 लोगों ने चंडीगढ़ से लेह के लिए उड़ान भरी थी। दल का कंट्रोल से आखरी सम्पर्क रोहतांग दर्रे के करीब हुआ था।
पर्वतारोही दल के द्वारा ए एन -12 विमान और शव सम्बन्धी सूचना सेना एवं निम को उपलब्ध करायी गयी। जिस आधार पर अन्य शवो को तलाशने का कार्य प्रारम्भ किया गया है।स्टेटस डिजास्टर रिलीफ फोर्स से दल में सम्मलित पर्वतरोही राजेन्द्र नाथ ने अभियान से सम्बंधित अनुभव एवं फोटोग्राफर उपलब्ध कराये । रिद्दिम अग्रवाल सेनानायक एस डी आर एफ द्वारा का0 राजेन्द्र नाथ के उपरोक्त कार्य एवं सफल अभियान की सराहना की ।टीम इस प्रकार रही।
1 लीडर राजीव रावत आई एम एफ ,2 Dy लीडर नन्दन मर्तोलिया आई एम एफ, 3 एवरेस्टर खीमी राम हिमाचल प्रदेश, 4 का. राजेन्द्र सिंह नाथ sdrf उत्तराखण्ड पुलिस ,5 नरेंद्र गिरी शांतिकुंज, 6 प्रभात ओ एन जी सी.7 सोनू कुमार आई एम एफ दिल्ली, 8 संदीप कुमार हरियाणा, 9 लीला धर हिमाचल प्रदेश ,10 संजय शर्मा हिमाचल प्रदेश, 11ऋषि हिमाचल प्रदेश,
टीम के द्वारा सफल आरोहण के पश्चात बेस केम्प को पालीथीन मुक्त करने के दौरान बर्फ में पड़े एक विक्षित शव , और विमान के अवशेष पर पड़ी । दल को इस प्रकार विमान हादसे की जानकारी पूर्व से भी थी इसलिए यह समझने में देर नही लगी की यह वही लापता विमान है।1968 में एक वायु सेना के विमान ने 04 विमान कर्मी और 98 सैन्यकर्मी सहित कुल 102 लोगों ने चंडीगढ़ से लेह के लिए उड़ान भरी थी। दल का कंट्रोल से आखरी सम्पर्क रोहतांग दर्रे के करीब हुआ था।
पर्वतारोही दल के द्वारा ए एन -12 विमान और शव सम्बन्धी सूचना सेना एवं निम को उपलब्ध करायी गयी। जिस आधार पर अन्य शवो को तलाशने का कार्य प्रारम्भ किया गया है।स्टेटस डिजास्टर रिलीफ फोर्स से दल में सम्मलित पर्वतरोही राजेन्द्र नाथ ने अभियान से सम्बंधित अनुभव एवं फोटोग्राफर उपलब्ध कराये । रिद्दिम अग्रवाल सेनानायक एस डी आर एफ द्वारा का0 राजेन्द्र नाथ के उपरोक्त कार्य एवं सफल अभियान की सराहना की ।टीम इस प्रकार रही।
1 लीडर राजीव रावत आई एम एफ ,2 Dy लीडर नन्दन मर्तोलिया आई एम एफ, 3 एवरेस्टर खीमी राम हिमाचल प्रदेश, 4 का. राजेन्द्र सिंह नाथ sdrf उत्तराखण्ड पुलिस ,5 नरेंद्र गिरी शांतिकुंज, 6 प्रभात ओ एन जी सी.7 सोनू कुमार आई एम एफ दिल्ली, 8 संदीप कुमार हरियाणा, 9 लीला धर हिमाचल प्रदेश ,10 संजय शर्मा हिमाचल प्रदेश, 11ऋषि हिमाचल प्रदेश,
Excellent work
ReplyDelete