अनिल कपूर ने हल्द्वानी के डीलरों को किया सम्मानित
सिंगापुर-कामघेनू पेन्ट्स की ओर से सिंगापुर में अयोजित कार्यक्रम ’टार्गेट का बादशाह के छठे संस्करण में हल्द्वानी के डिलरों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान अच्छा प्रदर्शन करने वाले डिलरों को दिया गया। सम्मान पाने वालों में मैसर्स एस.के. ट्रेडिंग व मैसर्स सुरेश चंद अनिल कुमार को प्रतिष्ठित अवार्ड फॉर ऐक्सीलेंस से नवाज़ा गया तो वहीं मैसर्स विपिन कुमार उदित कुमार को ’न्यू राइज़िंग स्टार’
श्रेणी के अन्तर्गत सम्माति किया गया। इनको यह सम्मान बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने दिया।इस कार्यक्रम में अभिनेता अनिल कपूर के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एवं सोनम कपूर ने भी सिरकत की। कामधेनू लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश कुमार अग्रवाल तथा कामधेनू लिमिटेड के डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 600 डीलर व चैनल पार्टनरों ने हिस्सा लिया तथा उन्हें विविध श्रेणियों में सम्मानित किया गया।कामधेनू लिमिटेड के चेयरमैन सतीश कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हम कामधेनू को घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए हम उन्हें ’टार्गेट का बादशाह जैसी अभिनव स्कीमों के जरिए प्रोत्साहन देते हैं।
Comments
Post a Comment