एफडीआई को आकर्षित करने के लायक प्रोजेक्ट .....
देहरादून-अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के 50 प्रोजेक्ट तैयार कर लिए गए हैं। इस सिलसिले में आयोजित तैयारी बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी विभागों को निवेश को आकर्षित करने वाली नीति 15 अगस्त तक तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सचिवालय में अयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने निवेश और एफडीआई को आकर्षित करने के लायक प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए कहा।बैठक में बताया गया कि आईटी, बायो टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड पार्क, वेयर हाउसिंग, फिल्म निर्माण, मेडिकल हेल्थ,
मछली पालन, आर्गेनिक कृषि और उत्पाद, वैलनेस पर्यटन, योग, जड़ी बूटी, सगंध पादप, सीनियर सिटीजन लीविंग आदि क्षेत्रों में पूंजी निवेश की संभावना है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न शहरों में रोड शो करके राज्य में मौजूद संसाधन, कनेक्टिविटी, कानून व्यवस्था, बिजली की उपलब्धता, लैंड लीज पालिसी, सिंगल विंडो सिस्टम और दी जाने वाली तमाम सहूलियतों के बारे में बताया जाएगा। विभिन्न देशों में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के जरिए उत्तराखंड में उपलब्ध पूंजी निवेश के अनुकूल वातावरण की जानकारी दी जाएगी।बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव गृह आनंद बर्धन, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, सचिव कृषि सें डी सथिल पांडियन, आयुक्त गढ़वाल शैलेश बगोली, सचिव बायो टेक्नोलॉजी रविनाथ रमन, निदेशक आइटीडीए अमित सिन्हा, अपर सचिव आईटी चंद्रेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment