पेड़ों लगाये और पृथ्वी को हरा भरा बनाये

देहरादून-संस्कार परिवार देहरादून द्वारा चार दिवसीय विशेष गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आरंभ आध्यात्मिक गुरु योगी बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में अमर शहीद मेख बहादुर गुरंग  कैंट बालिका इंटर कालेज गढ़ी कैंटऔर ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल गढ़ी कैंट में बृक्षारोपण, पाठ्यसामग्री विरतण के साथ हुआ,
      आध्यात्मिक गुरु योगी बिपिन जोशी ने कहा प्रकृति ईश्वर और गुरु का साकार रूप है, यदि हम पेड़ों औऱ फूलों का रोपण कर पृथ्वी को हरा भरा करते हैं तो गुरु और गोविंद दोनों ही प्रसन्न हो जाते हैं उन्होने बच्चो को माता, पिता,गुरु औऱ बड़ों के सम्मान करने का संदेश दिया बाद में बच्चों को परसाद भी वितरित किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ0निधि खंडूरी, पूनम वर्मा, शीला गुप्ता, यशपाल सिंह, नीलम विजय, बसंत उपाध्याय, कामलेन्दु, दीपमाला उपाध्याय, ललिता सजवाण, संगीत चोहान, अनिका गुरंग आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत