प्रमुख जौनपुर ने राइका को दिया जनरेटर

टिहरी: छात्र संख्या चार सौ से अधिक राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में पहुचे क्षेत्र प्रमुख जौनपुर कुँवर सिंह पंवार से वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने अनुरोध किया कि विद्यालय में समय समय पर  सांस्कृतिक, वाद विवाद,चित्रकला प्रतियोगिता, अभिभावक एसोसिएशन की बैठक, छात्रहित में काउंसिल की जाती हैं।    स्नूल में बिजली ना रहे ने के कारण प्रार्थना कराने में परेशानी होती हैं , इस परेशानी को दूर करने हेतु वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने क्षेत्र प्रमुख जौनपुर कुँवर सिंह पंवार से विद्यालय को जनरेटर देंने का अनुरोध किया था डॉ सोनी के अनुरोध को स्वीकारते हुये राइका मरोड़ा, (सकलाना) को एक जनरेटर देने का वादा किया था प्रमुख ने अपना वादा पूर्ण करते हुए एक जनरेटर दिया,विद्यालय को छात्र छात्राओं के विभिन्न
गतिविधियों व छात्रों के संकोच दूर कराकर लाऊड स्पीकर पर बोलने की आदत बानाने के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करते हैं।वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि विद्यालय हमारे देवस्थल हैं जहाँ पर मॉ सरस्वती विराजमान रहती हैं उस पवित्र स्थान को सुशोभित करना हम सब का दाइत्व हैं बच्चे भी भगवान के समान हैं उनको सफल बनाने का प्रयास हमारा हैं सरस्वती के इस तपोभूमि का एक भक्त होने के नाते मेरा एक छोटा सा प्रयास हैं प्रमुख जी ने मेरी बात का मान रखते हुए विद्यालय को जनरेटर दिया हैं मैं उनका तहदिल से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूं।
       पूरे विद्यालय ने भी प्रमुख कुंवर सिंह पंवार का आभार व्यक्त करते धन्यवाद किया और भविष्य मेभी विद्यालय को इसी प्रकार का सहयोग की अपेक्षा की विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाए बी आर शर्मा (प्रधानाचार्य), नवीन भारती, राजेन्द्र रावत, देवेन्द्र पुंडीर, पहल सिंह, इंद्रदेव वशिष्ठ, कुलदीप चौधरी, तेजी महर, अंजना गैरोला, शशि ड्यूटी, अंजली, मधुमिता, कृष्णा, रीता।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार