आम का आनंद लेने में मदमस्त बच्चे
देहरादून-जुलाई माह के तीसरे हफ्ते में हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की अतिक्रमण क्षेत्रों पर सक्रियता बनी इसी के चलते धर्मपुर में दुकानदारों द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को खाली कराने के लिए नगर निगम कर्मचारी अतिक्रमण अभियान में कार्यरत है
वही घर दीवार को तोड़ दी गई थी जिस जमीन की दीवार तोड़ी गई थी उसमें बड़े झाड़, घास, फूस आदि उगी हुई थी वही दो बच्चे इन सब घटना से दूर पेड़ से टपके आमों को खाने में व्यस्त थे उन्हें नहीं दिन दुनिया की खबर कि क्या हो रहा है। वह तो बस आम का आनंद लेने में मदमस्त थे।
वही घर दीवार को तोड़ दी गई थी जिस जमीन की दीवार तोड़ी गई थी उसमें बड़े झाड़, घास, फूस आदि उगी हुई थी वही दो बच्चे इन सब घटना से दूर पेड़ से टपके आमों को खाने में व्यस्त थे उन्हें नहीं दिन दुनिया की खबर कि क्या हो रहा है। वह तो बस आम का आनंद लेने में मदमस्त थे।
बचपन की यही अठखेलियां सभी को खूब भाती है। और इन बच्चों के आगे टूट रहे दुकानों की इनको परवाह भी नहीं थी। यह तो बस आम का रस पीने में मदमस्त थे।
Comments
Post a Comment