दून विश्वविद्यालय में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न

देहरादून - दून विश्वविद्यालय परिसर में संचालित 8 स्कूलों के स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए जारी प्रथम प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो गई है। प्रथम वरीयता सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों ने 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच प्रवेश लिया। कुलसचिव प्रोफेसर एच.सी पुरोहित ने बताया कि प्रथम चरण में रिक्त रह गई सीटों के लिए पहली प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा की वरीयता सूची उत्तराखंड सरकार के आरक्षण प्रावधानों के तहत तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यार्थी 21 और 24 जुलाई 2018 को संबंधित स्कूलों में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी पाठ्यक्रम में प्रथम प्रतीक्षा सूची के बाद भी सीट रिक्त रह जाती हैं, तो वरीयता सूची से दूसरे आवेदकों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा। छात्र निर्धारित तिथि तक अवश्य ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें। निर्धारित तिथि के बाद वरियता सूची में आए किसी भी
आवेदक का प्रवेश अधिकार स्वत समाप्त मान लिया जाएगा, तथा अन्य आवेदक को वरीयता से सूची में शामिल कर प्रवेश हेतू सम्मलित कर लिया जाएगा।दून विश्वविद्यालय की ख्याति अन्य राज्यों में भी फैल रही है। उत्तर प्रदेश के नगर विकास, अभाव, सहायता एवं पुर्नवास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शिष्टमंडल के साथ दून विश्वविद्यालय का दौरा कर कुलपति प्रोफेसर सी.एस नौटियाल से मुलाकात की। उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी ली।  प्रोफेसर सी.एस नौटियाल ने कहा कि
दून विश्वविद्यालय उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि प्रदेशवासियों को राज्य में ही उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिल सके। उन्होंने दून विश्वविद्यालय में चल रहे शोधकार्यों की भी जानकारी दी। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दून विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मुलाकात कर विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उनका स्वागत कुलसचिव प्रोफेसर एस.सी पुरोहित ने किया। शिष्टमंडल में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, तिलकधारी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार, वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डा. अमित वत्स सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार