Posts

Showing posts from June, 2018

मुख्यमंत्री की पत्नी पिछले 22 वर्षों से देहरादून में-प्रीतम सिंह

Image
देहरादून - मुख्यमंत्री के जनता दरबार में महिला शिक्षिका के साथ हुई अभद्रता एवं तत्पष्चात गिरफ्तारी व निलम्बन के विरोध में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्रवान पर कांग्रेसजनों ने प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में सड़कों पर उतर कर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं राज्य सरकार के विरूद्ध जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।   राजधानी देहरादून में स्वयं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अगुवाई करते हुए प्रदर्शन  का नेतृत्व किया। प्रदर्शन कारी कांग्रेस मुख्यालय से राजपुर रोड़, एस्लेहाॅल चौक पहुंचे जहां पीडित महिला के समर्थन में व नारी शक्ति के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त नारेबाजी की व मुख्यमंत्री तथा राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन  करते हुए मुख्यमंत्री के पुतले का दाह किया।   इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं राज्य की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के परिजनों एवं रिस्तेदारों के...

प्रदेश महिला कांग्रेस ने ‘‘शक्ति’’ ऐप लाॅच किया

Image
देहरादून - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर  प्रदेश कांग्रेस कमेटी सभागार, राजीव भवन राजपुर रोड़, देहरादून में महिलाओं को बडी संख्या में कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के लिए  प्रदेश  महिला कांग्रेस का ‘‘शक्ति’’ ऐप लाॅच किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखण्ड प्रभारी सुनीता सहरावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।   प्रदेश  महिला प्रभारी  सुनीता सहरावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस ऐप के माध्यम से हम दूर दराज के गांव, से लेकर बूथ, शहर व ब्लाक स्तर के कार्यकर्ताओं से जुड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस उद्देष्य की पूर्ति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शक्ति ऐप लाॅच किया है जिसके माध्यम से पूरा कांग्रेस परिवार एक सूत्र में जुडेगा और एक दूसरे को शक्ति प्रदान करेगा।   प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज सूचना क्रांति का समय है इस युग में प्रत्येक व्यक्त...

मुख्यमंत्री के तानाशाहीपूर्ण आदेश के खिलाफ़ प्रदेशस्तरीय आंदोलन

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जनता दरबार में फरियादी शिक्षिका के निलंबन व गिरफ़्तारी के तानाशाहीपूर्ण आदेश जारी करने के विरोध में स्थानीय लैंसडोन चौक पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का पुलला दहन किया।विदित हो कि दो दिन पूर्व ही सीएम आवास में आयोजित प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जनता दरबार में अपने स्थानान्तरण की माँग को लेकर आयी उत्तरकाशी जिले के सुदूर क्षेत्र नौगाँव में कार्यरत शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा को मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल निलंबन व गिरफ़्तारी के आदेश जारी किये गये थे।आप" नेताओं ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में एक महिला शिक्षक के साथ हुयी इस शर्मनाक घटना ने एक बार फिर से भाजपा व इसके नेताओं  के महिला दमनकारी व महिला विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे को जनता के सामने बेनकाब कर दिया है पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से दुर्गम क्षेत्र में अपनी सेवा दे रही शिक्षिका अपने पति की मृत्यु के पश्चात देहरादून में नियुक्ति माँग रही थी जो कि सरकार की तबादला नीति के अनुसार मानवीय व न्यायोचित ...

उतरा पंत बहुगुणा बनाम सुनीता रावत

Image
देहरादून- एक तरफ ट्रांसफर की अर्जी लेकर जनता दरबार में पहुंची प्रधानाध्यापिका उतरा पंत बहुगुणा की जब सुनवाई नहीं हुई तो उसको सीएम त्रिवेंद्र रावत ने संस्पेंड करवा दिया. वहीं दूसरी तरफ सीएम रावत की पत्नी पिछले 22 साल से सुगम में सेवाएं दे रही है वो भी देहरादून में. 22 साल से उनका किसी दूसरी जगह ट्रांसफर तक नहीं हुआ है. सबसे बड़ी बात ये कि प्रमोशन मिलने के बाद भी त्रिवेंद्र रावत की पत्नी का ट्रांसफर नहीं किया जाता है.मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनता दरबार में मुख्यमंत्री से अभद्र भाषा में  बात करने  और जनता दरबार में हंगामा करने वाली महिला को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है,मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी ट्रांसफर करने की पीड़ा को शिक्षा विभाग ने कर्मचारी आचार संहिता का उल्लघंन माना है,उत्तरकाशी के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ने संस्पेड आदेश जारी करते हुए उत्तरा बहुगुणा को सीएम जनता दरबार में विभागीय अनुमति के जाने को कर्मचारी आचार संहिता का उल्लघंन माना है।RTI में चौंकाने वाला खुलासा हुआ लेकिन एक आरटीआई में सीएम की पत्नी सुनीता रावत की नियुक्ति ...

कांस्टेबल के साथ मिलकर कि पति की हत्या

Image
देहरादून- रायपुर रिंग रोड़ किसान भवन के पास सड़क किनारे वाहन सं0 UA07AL-0392 वैगनार कार की ड्राईविंग सीट पर किशोर सिंह चौहान पुत्र गब्बर सिंह चौहान हाल निवासी मार्डन कालोनी आराघर देहरादून मृत अवस्था में पाये गये । जिस सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0 -174/18 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकत होकर विवेचना SSI मनोज रावत द्वारा ग्रहण कि गयी । दौराने विवेचना साक्ष्यो का संकलन किया एंव मुखबिर मामूर किये प्रथम दृष्टया सूचना संकलित कर बताया कि इस हत्या में किसी पुलिस वाले का हाथ है तब मृतक के मोबाइल नम्बर की CDR प्राप्त की तो एक सदिंग्ध मोबाइल नम्बर  प्रकाश मे आया जो कुशल कुमार निवासी हरिद्वार के नाम था जिससे सम्पर्क किया तो बताया कि मेरी  गुरु कृपा कम्यूनिकेशन  की दुकान है पर मै सिम नही बेतचा मेरी दुकान पर डोकोमो कम्पनी का एजेन्ट शिवम ठाकुर आता रहता है, उससे मार्च महिने मे अपना तारगेट पूरा करने के लिए मेरा आधार लिंक करवाने के बहाने मेरा अंगूठा मशीन पर लगवाया था शिवम ठाकुर निवासी रायवाला ने बताया कि मेरे दोस्त मनीष की मोबाइल रिपेरिंग की दुकान है एक महीने पहले मनीष ने एक एक्टिव ...

देवांशी ने एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक

Image
देहरादून-उत्तराखंड की देवांशी राणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में एक और मेडल जीतकर देश और सूबे का नाम रोशन किया है। देवांशी ने जर्मनी में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता है। 21 जून से 29 जून तक जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप शूटिंग में भारतीय महिला जूनियर टीम की ओर से उत्तराखंड की पदेवांशी राणा भी प्रतिभाग कर रही है। बीते रोज देवांशी ने टीम इवेंट में मनु भाष्कर, महिमा अग्रवाल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है। देवांशी ने इससे पहले आस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए जूनियर वल्र्ड कप में 10 मीटर और 25 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीते थे।देवांशी मूल रूप से टिहरी जिले के थत्यूड़ ब्लॉक में थीलामाउ गांव की है जबकि उनका परिवार सहसपुर स्थित मंझौन में रहता है। देवांशी राणा पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा की पोती और पूर्व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जसपाल राणा की बेटी है। अपने पिता से ही प्रेरणा लेकर वह शूटिंग में आई है। सहसपुर स्थित मंझौन शूटिंग रेंज में उसने शूटिंग की बारीकियां सीखी। इसक...

अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को अपशब्दों कहने पर शिक्षिका के निलंबन का आदेश

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  मुख्यमंत्री आवास के जनता मिलन हाॅल में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व शिकायतों को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। जनता से मुलाकात के दौरान अपने ट्रांसफर के लिए आई उत्तरकाशी की एक प्राईमरी शिक्षिका अंतरा पंत बहुगुणा 20 से 25 वर्षों से दुर्गम स्थान में कार्यरत है वही उनके पति की मृत्यु हो गई है इन्हीं सब परेशानियों को लेकर वह आज मुख्यमंत्री जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर गई थी जहां पर उनके और मुख्यमंत्री के साथ संवादों के बीच में उन्होंने मुख्यमंत्री को अपशब्दों का प्रयोग किया। शिक्षिका से अपनी बात मर्यादित ढंग से रखने का अनुरोध किए जाने पर भी जब शिक्षिका ने लगातार अभद्रता का परिचय दिया तो उक्त शिक्षिका को निलम्बित करने के निर्देश दिए गए। जन-सुनवाई कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए। इनमें लोनिवि, सिंचाई, परिवहन, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, राजस्व, ऊर्जा, नगर निगम, पुलिस आदि विभागों से संबंधित थे।राजकीय सेवा के अनेक कार्मिको द्वारा दुर्गम से सुगम में स्थानान्तरण के मामले ...

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 लोगों को किया जायेगा सम्मानित

Image
देहरादून - “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” एक जुलाई को देहरादून में होने जा रहा है। इसकी घोषणा  उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रैस वार्ता के दौरान “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” की आयोजक डॉ0 हरलीन कौर ने की। उन्होंने प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि यह पुरस्कार समारोह हीलिंग ऊर्जा इस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मिक साइंसेस द्वारा वी-वन होटल द कॉम्पैंटेंट पैलेस, सेलाकुंई, देहरादून में एक जुलाई को आयोजित होगा।डॉ0 हरलीन कौर ने प्रैसवार्ता में कहा कि इस अवार्ड सेरेंमनी में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट वित्त मंत्री  प्रकाश पंत और कैबिनेट कृषि मंत्री  सुबोध उनियाल  उपस्थित रहेंगे।डॉ0 हरलीन कौर ने बताया कि “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” भारत के अलग-अलग राज्यों में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 लोगों को यह अवार्ड दिया जायेगा। जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाऐं, एनजीओ कार्यकर्ता, समाज सेविका, गृहणी, होम शेफ और बेकर्स, कलाकार, डांसर, टैरो रीडर और ज्योतिष महिलाऐं व पुरूष शामिल हैं।“गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” में जूरी सदस्यों में डॉ...

गोरों में बढ़ रहा है ‘योग दीक्षा’ का क्रेज

Image
ग्लासगो (स्कॉटलैंड)-योग भले ही भारतीय सनातन परम्परा का हिस्सा रहा हो, लेकिन हाल के वर्षों में इसने सात समन्दर पार भी अपनी पूर्ण पहचान बना ली है। ग्लासगो के योग शिविर को देखकर तो कम से कम ऐसा ही लगता है।ब्रिटेन के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर ग्लासगे में चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की कड़ी के रूप में आयोजित योग शिविर में जिस संख्या में ‘गोरों’ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उससे योग के प्रति पश्चिमी देशों में उसकी बढ़ती हैसियत का अंदाजा लगता है। स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर ग्लासगो के ‘अमीरात एरिना’ स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में योग गुरु बाबा रामदेव से ‘योग दीक्षा’ लेने आये कम से कम 1000 लोगों में 60 से 70 प्रतिशत अनुयायी ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों के नागरिक थे। पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट, ब्रिटेन और भारतीय उच्चायोग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतिम चरण में ग्लासगो में शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें एडिनबर्ग स्थित भारतीय वाणिज्य दूत अंजू रंजन के अलावा ग्लासगो सिटी काउंसिल की काउंसलर रियानॉन स्पीयर ने स्वामी रामदेव के साथ मंच पर ही योगासन एवं प्राण...

छायाकार स्व कमल जोशी की स्मृति में व्याख्यान

Image
देहरादून-धाद  हम तथा विभिन्न प्रबुद्ध जनों के सहयोग से उत्तराखण्ड के छायाकार स्व0 कमल जोशी की रचानात्माकता और उनके सामजिक सरोकरों पर केन्द्रित व्याख्यान माला आयोजित कर रही हैं। व्याख्यान आगामी 3 जुलाई को नैन सिंह आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. पुष्पेश पंत प्रसिद्ध पत्रकार द्वारा की जायेगी और पहला स्मृति व्याख्यान डाॅ. शेखर पाठक देंगे। आयोजन का विचार पक्ष रखते हुए लोकेश नवानी ने बताया कि अपने बचे हुए समय से समाज के बीच कुछ सकारात्मक करने के इच्छुक लोगों का समूह है धाद। हम हर उस व्यक्ति को महत्वपूर्ण मानते हैं जो समाज में कला, साहित्य, रंगमंच आदि किसी भी रचनात्मक विधा के माध्यम से समाज में अपना योगदान करता है। कमल जोशी को हम इसी रूप में देखते और उनके योगदान को आंकते हैं। इसलिए हमने यह पहल की है।आयोजन के बाबत जानकारी देते हुऐ धाद की ओर से अध्यक्ष हर्षमणी व्यास ने बताया कि कमल जोशी स्मृति व्याख्यान स्व छायाकार कमल जोशी के कार्यों को निरंतरता व जीवन देने का एक प्रयास है। कमल जोशी अपने शुरूआती दौर से ही पत्रकारिता व छायाकार के रूप में एक अलग ...

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के शिकायतकर्ताओं से लिया फीडबैक

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिलाधिकारियों को जनशिकायतों का गंभीरता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को सचिवालय में समाधान पोर्टल पर दर्ज आॅनलाईन शिकायतों एवं टोल फ्री नं.-1905 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टी ही समस्या का समाधान है। मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से स्वयं भी बात कर उनकी शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा इसका फीडबैक लिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी, विभागाध्यक्ष एवं शासन स्तर पर लम्बित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश,राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आनन्द बर्धन के साथ ही अन्य उच्चाधिकारी एवं जिलाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने विवके कुमार की छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिये है कि पिछले 05 सालों में वितरित की गई छात्रवृत्ति का विवरण तैयार किया जाय। जबकि संजय रावत की वि...

सिंगापुर व पनामा करेंगे उत्तराखण्ड में तकनीकी सहयोग

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से पनामा में भारतीय राजदूत रवि थापर तथा सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त  जावेद अशरफ ने भेंट की। मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में हुई मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के सभी राज्यों द्वारा दुनियाभर के देशों में व्यापार व निवेश सम्बन्धी अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाए जाने की पहल को मजबूती देने के क्रम में विचार विमर्श किया गया।सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को जानकारी दी गई की सिंगापुर को अरबन प्लानिंग (शहरी नियोजन), रेन वाटर हार्ववेस्टिंग, वाटर रिसाइक्लिंग , सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट (ठोस अवशिष्ट प्रबन्धन), स्किल डेवलेपमेंट, वेस्ट से बिजली उत्पादन, औद्योगिक पार्को की स्थापना तथा खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है। सिंगापुर द्वारा उत्तराखण्ड को उक्त क्षेत्रों में तकनीकी सहायता व निवेश सम्बन्धित सहयोग दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार 13 डिस्ट्रिक्ट-13 न्यू डेस्टिनेशन योजना के तहत राज्य में नए पर्यटक स्थल व टाउनशिप विकसित करने पर गम्भीरता से कार्य कर...

अन्तराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर कार्यशाला

Image
देहरादून-अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में अन्तराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्घ जनजागरुकता के उद्देश्य से पुलिस लाईन देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने कहा कि समाज के लिए ड्रग्स एक बड़ी चुनौती है, इससे पार होने के लिए हम सब को एकत्र होना पड़ेगा जिसके लिए चैतन्य कि आवश्यकत है, जागरुकता कि आवश्यकता है। हमें निरन्तर सजग रहने की आवश्यकता है। पुलिस का कार्य कानून को लागू करने का है। इस चुनौती से निपटने के लिए हमे संगठित होकर एक दूसरे से बहतर समन्वय स्थापित करना होगा। ताकि समाज स्वस्थ रहे। हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम इस चुनौती से निपटने के लिए आपके पास कोई सूचना हो तो आप हमे दें हमारे अधिकारी आपके साथ खड़े हैं। हम आपकी सूचना पर निश्चित ही कार्यवाही कर आपको भी सुरक्षा प्रदान करेंगे। अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने कहा कि ड्रग्स एक ऐसा अपराध है जिसमें कोई शिकायतकर्ता सामने नही आता ह...

सेशेल्स गणराज्य के राष्ट्रपति डैनी ऐंटॉनी रौलेन फॉरे दून में

Image
देहरादून - सेशेल्स गणराज्य के राष्ट्रपति  डैनी ऐंटॉनी रौलेन फॉरे के उत्तराखंड आगमन पर उनके सम्मान में  राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल द्वारा राजभवन में राजकीय भोज का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राज्यपाल डाॅ  पाल और राष्ट्रपति  फॉरे के मध्य योग, पर्यटन, आर्थिकी, कृषि और औद्यानिकी आदि विषयों पर चर्चा हुई। राज्यपाल डॉ पाल ने कहा कि उत्तराखंड और सेशेल्स दोनो ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र है और सेशेल्स के राष्ट्रपति के उत्तराखंड आगमन से यहाँ के पर्यटन को लाभ होगा। उत्तराखंड में पहले से प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के साथ साथ नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी विकसित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड योग और आयुर्वेद की भूमि है। उन्होंने उत्तराखंड द्वारा ऐरोमैटिक प्लैंट्स के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार, किसानो की आय दोगुना करने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रही है। पारम्परिक खेती में सुधार के साथ साथ खेती और विपणन (मार्केटिंग) के नए वैज्ञानिक तरीकों पर भी काम किया जा रहा है। राज्यपाल ने अतिथि राष्ट्रपति को राजभवन में ऐरोम...

ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल ना हो और रेनकोट अपने साथ रखें

Image
देहरादून-26,27 जून को डेनी एंटीऑन रोलेन फ्यूचर, सेशेल्स गणराज्य के राष्ट्रपति के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र की अध्यक्षता मे वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान के सेशल्स के राष्ट्रपति भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।     ब्रीफिंग के दौरान पुष्पक ज्योति, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर  पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें। ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए।  कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उ...

श्री नीलकन्ठेस्वर महादेव में शिवमहापुराण हुआ सम्पन्न

Image
टिहरी -श्री नीलकन्ठेस्वर महादेव में विगत ग्यारह दिनों से जाखणीधार के कई ग्राम सभाओं  द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित  शिवमहापुराण सम्पन्न हुआ ,हजारो की संख्या मॆ जनसमूह ने आज अंतिम दिवस पर कथा श्रवण कर पुण्य कमाया ,व्यास पीठ रामदास  ने कहा कि हमे समाज मॆ सौहार्द बनाये रखना होगा ,यहाँ जो भी आया है ,वो सच्चे मन से अगर भगवान की अराधना करता है तो उनकी मनोकामनाएं फलीभूत होती है ,इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हम गँगा यमुना की धरती के लोग है जो 60 करोड़ लोगो को पानी देती है ,ओर हम इस इलाके को पानी नहीँ दे पा रहे है मैने कोशीयार पम्पिँग योजना को स्वीकृत किया था ,लेकिन उसके बाद के लोगों ने उसे सही ढंग से गंतव्य तक नहीँ पहुँचाया ,इस मौके पर शान्ति प्रसाद भट्ट ,सूरज राणा ,नरेंद्भर चंद रमौला भगवती रतूडी ,साबसिंह राजेंद्र डोभाल ,दर्शनीरावत,ममता उनियाल , शकुन्तला नेगी ,सहित ग्राम नवाकोट ,कुम्हारधार ,छेटी ,पिपोला  ,शक के प्रतिनिधियों सहित अमोला परिवार ने उत्साह से इस देवकार्य को सफल किया

गवर्नर्स टीचर एवार्ड शिक्षकों को मिले 2 वर्ष का सेवा विस्तार- डॉ सोनी

Image
 देहरादून-गवर्नर्स टीचर्स एवार्ड शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रदेशभर से आये शिष्टमंडल वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे से मिला जहांपर राज्यपाल द्वारा पुरस्कार शिक्षकों द्वारा तुलसी का पौधा व फूलो के बुके देकर शिक्षा मंत्री का अभिनंदन किया। शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा छात्रहितों में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्यपाल द्वारा 5 सितम्बर को गवर्नर्स टीचर्स एवार्ड से सम्मानित किया जाता हैं तथा राज्य में दूसरा पुरस्कार शैलेश मटियानी दिया जाता हैं शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सेवानिवृत्त पर दो वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाता हैं जबकि राज्य का प्रथम व्यक्ति राज्यपाल हैं उनके द्वारा जो पुरस्कार दिया जा रहा है वह खाली शोभा बढ़ाने के लिये हैं इस सम्बंध में प्रदेश भर के गवर्नर्स टीचर्स एवार्ड शि क्षकों ने शिक्षामंत्री से मांग की कि हमें भी सेवानिवृत्त पर दो वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाय इस सम्बंध में शिक्षामंत्री अरविंद पांडे से यमुना कालोनी उनके आवास पर  शिष्टमंडल मिला जहा पर इन शिक्षकों ने गवर्नर्स टीचर्स एवार्ड से...

वादाख़िलाफी के विरोध में सरकार का पुलला दहन

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा नगर निगम सफाईकर्मियों की माँगों के प्रति शासनादेश जारी न कर वादाख़िलाफी के विरोध में देहरादून स्थित एस्ले हाॅल चौक पर राज्य सरकार का पुलला दहन किया गया। इस अवसर पर "आप" नेताओं ने कहा कि द्रोणनगरी देहरादून विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान रखता है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखकर लगता है कि राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या हो रही है, सफाई कर्मचारी एक पर्यावरण प्रेमी होता है जिसकी किसी भी स्थान को स्वच्छ एवं रहने योग्य रखने में बडी महत्वपूर्ण भूमिका होती है लेकिन ये दुर्भाग्य व विडंबना है राज्य में पूर्ववर्ती काँग्रेस सरकार हो या वर्तमान भाजपा सरकार दोनों ने ही सफाई कर्मचारियों का पूर्ण शोषण किया है।प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पुन: एक बार फिर सफाई कर्मचारियों के साथ झूठा वादा कर छल किया गया है जो स्पष्ट करता है कि सरकार गंभीर विषयों पर मौन है व राज्य को चलाने मे पूर्णत: विफल है। विदित हो कि पिछले महीने नगर निगम सफाई कर्मचारियों द्वारा 9 दिनों तक चली मौहल्ला स्वचछता समिति के कर्मचारियों का वेतन बढाने को की जा रही हडताल को मुख्यमं...

अमित शाह ने प्रणव पंड्या और शैलबाला पंड्या से भेंट की

Image
हरिद्वार-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ  शांतिकुंज (हरिद्वार) में 'अखिल विश्व गायत्री परिवार' के प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पंड्या और श्रद्धेया शैलबाला पंड्या से भेंट की। 'संपर्क फ़ॉर समर्थन' अभियान के अंतर्गत उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 4 साल की उपलब्धियों से अवगत कराया। साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो व योजनाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर पार्टी की महासचिव सरोज पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी मौजूद थे।

मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रायपुर भाजपा मंडल ने दी श्रदांजलि

Image
देहरादून- रायपुर स्थित पंचायत भवन में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनको श्रदांजलि अर्पित की गई।बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाधयक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर ने मुखर्जी के जीवन परिचय को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ। उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। डॉ॰ मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक किया तथा 1921 में बी०ए० की उपाधि प्राप्त की। 1923 में लॉ की उपाधि अर्जित करने के पश्चात् वे विदेश चले गये और 1926 में इंग्लैण्ड से बैरिस्टर बनकर भारत लौटे। 33 साल की आयु में वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने। महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने उनके राजनीतिक जीवन के बारे में बताया कि डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ॰ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। उ...

दून विश्वविद्यालय की आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा 28 जून को

Image
देहरादून, दून विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित स्कूल आॅफ डिजाइन, स्कूल आॅफ फिजिकल साइंस, स्कूल आॅफ सोसल साइंस, स्कूल आॅफ इनवायरनमेंटल एण्ड नैचुरल रिर्सोसेज, स्कूल आॅफ मीडिया स्टडीज, स्कूल आॅफ टैक्नोलोजी, स्कूल आॅफ लैंगवैजेज तथा स्कूल आफ मैनेजमेंट कुल सात स्कूलों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2018-19 के लिये प्रवेश परीक्षा 28 जून को 07 शहरों के दस परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जायेगी। सबसे अधिक 04 परीक्षा केन्द्र देहरादून जनपद में बनाए गये हैं। दिल्ली में दो जबकि पटना, लखनउ, हल्द्वानी, हरिद्वार में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। दून विश्वविद्यालय में विगत वर्ष से ही स्नातक, स्नात्कोत्तर एवं पी0एचडी0 पाठ्यक्रमों हेतु आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही हैै। इस वर्ष भी आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा 28 जून को आयोजित होगी। देहरादून जनपद में डी0डी0 काॅलेज नींबूवाला गढ़़ीकेंट, स्किल शेयर मैनेजमेंट साॅल्यूशन- नंदा की चौकी, इन्फनाइट डायमेंशन-राजपुर रोड, तुलाज इंस्टीट्यूट-सेलाकुई जबकि दिल्ली में आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ लोकल सैल्फ गवर्नमेंट-जनकपुरी, मैरीट्रेक सर्विसेज प्राइवेट लिमि...

महाराष्ट्र के पत्रकार उत्तराखण्ड का उदाहरण देते हैं-मानकर

Image
 देहरादून-  स्टडी टूर पर आए महाराष्ट्र सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारियों के दल ने उत्तराखण्ड के सूचना विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी किस प्रकार प्रभावकारी तरीके से लोगों तक पहुंचाई जा सकती है, इस पर दोनों राज्यों के अधिकारियों ने गहन विचार विमर्श किया। प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक, सोशल मीडिया को समय पर सूचना का सम्प्रेषण व उनसे फीडबैक पर भी चर्चा की गई। कई राज्यों का दौरा करने के बाद उत्तराखण्ड आए महाराष्ट्र सूचना विभाग के निदेशक शिवाजी मानकर ने कहा कि उत्तराखण्ड एक नवोदित व छोटा राज्य है। यहां के सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा सीमित संसाधनों के होते हुए भी जिस प्रकार पत्रकारों के कल्याणार्थ पत्रकार पेंशन, पत्रकारों को ईलाज के लिए सहायता व पत्रकार कल्याण कोष का प्राविधान किया गया है वह दूसरे प्रदेशों के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में भी पत्रकार उत्तराखण्ड का उदाहरण देते हैं। इसी प्रकार सोशल मीडिया नियमावली बनाने में उत्तराखण्ड का सूचना विभाग अग्रणी है। उन्होंने...

मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी स्वामी रामदेव ......

Image
देहरादून-लंदन के ऐतिहासिक मैडम तुसाद म्यूजियम में योग गुरु स्वामी रामदेव की भी मोम की प्रतिकृति लगेगी।विभिन्न काउंटी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के विशेष आयोजन में हिस्सा लेने यहां पहुंचे स्वामी रामदेव ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से उनके पास इसका प्रस्ताव लंबित था, लेकिन 2 माह पहले उन्होंने इसकी मंजूरी दी है।उन्होंने कहा कि उन्हें आत्मश्लाघा पसंद नहीं है इसलिए आज तक उन्होंने इसकी मंजूरी नहीं दी थी लेकिन मैडम तुषाद संग्रहालय में विश्व के कोने कोने से आने वाले पर्यटकों को योग और योगी के बारे में जानने का मौका देने के लिए उन्होंने इसके लिए हामी भारी है।स्वामी रामदेव ने कहा कि योगा ना केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि यह विश्व शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का बेहतरीन जरिया है।यह गौरव की बात है कि स्वामी विवेकानंद के बाद स्वामी रामदेव दूसरे संत होंगे जिनकी प्रतिकृति मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी।उन्होंने बताया कि वह सोमवार 25 जून को स्वयं म्यूजियम जाएंगे और वहां स्टूडियो में 3 घंटे की सिटिंग में इम्प्रेशन भी देंगे।

दून मैं दिखा अंधड़ का तांडव अस्पताल की छत पर लगा टिन शेड उड़ा

Image
देहरादून-देर शाम जनपद देहरादून में आए तेज अंधड़ व बारिश की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिरे वही अंधड की वजह से टीन की छत बिजली की लाइन पर गिरने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड को मिलती रही। थाना डालनवाला क्षेत्र में सेवक आश्रम रोड पर स्थित वैश्य नर्सिंग होम की छत पर लगा टिन शेड तेज अंधड़ में उखड़ कर सड़क पर आ गिरा, जिससे सड़क पर खड़ा एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें दून के नगर क्षेत्र में थाना डालनवाला क्षेत्र में द्वारका स्टोर के पास, होटल मधुबन के पास, हाथीबड़कला में न्यू कैंट रोड तथा कालिदास मार्ग पर, आर0टी0ओ0 ऑफिस के पास, थाना राजपुर क्षेत्र में NIVH के पास, थाना रायपुर क्षेत्र में मयूर विहार सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास, थाना बसंत विहार में इंदिरा नगर क्षेत्र में पेड़ गिरने की सूचना कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई। उक्त सभी स्थानों पर यातायात व्यवस्था पेड़ गिरने की वजह से बाधित हो गयी। पेड़ गिरने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा एस0डी0आर0एफ0 की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अत्याधुनिक औजारों की मदद से उक्त स्थानों पर गिरे पेड़ो को काट कर ...

हिमांचल प्रदेश की भांति उत्तराखण्ड में भी रेशम के कीड़ों के लिए किसानों.....

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रेशम कीड़ों की आपूर्ति हेतु राज्य सरकार की ओर से 01 करोड़ रूपये सहायता एवं उत्तराखण्ड में रेशम के ओक तसर रिसर्च सेंटर के लिए अनुकूलता के आधार पर भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री  ने रिंग रोड स्थित किसान भवन में ‘‘ओक तसर विकास परियोजना’’ (टी.एस.पी) का शुभारम्भ किया। यह परियोजना केन्द्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से सीएसएस के अन्तर्गत किया जा रहा है। इस अवसर पर हिमांचल प्रदेश के भांति उत्तराखण्ड में भी रेशम के कीड़ों के लिए किसानों के लिए धनराशि की व्यवस्था किये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने रेशम विभाग की पुस्तक एवं फोल्डर का विमोचन तथा स्टाॅलों का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि ओक तसर विकास परियोजना से रेशम उद्योग से जुड़े किसानों को रोजगार के नये आयाम जुड़ेंगे। प्रदेश में रेशम उत्पादन में वृद्धि होने से किसानों के लिए अतिरिक्त आय का जरिया बन सकता है। उत्तराखण्ड में बाँज प्राकृतिक रूप से अत्यधिक मात्रा में पैदा होता है। बाँज पर्यावरण एवं पानी के श्रोत विकसित करने लिए बहुत...