मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी स्वामी रामदेव ......

देहरादून-लंदन के ऐतिहासिक मैडम तुसाद म्यूजियम में योग गुरु स्वामी रामदेव की भी मोम की प्रतिकृति लगेगी।विभिन्न काउंटी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के विशेष आयोजन में हिस्सा लेने यहां पहुंचे स्वामी रामदेव ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से उनके पास इसका प्रस्ताव लंबित था, लेकिन 2 माह पहले उन्होंने इसकी मंजूरी दी है।उन्होंने कहा कि उन्हें
आत्मश्लाघा पसंद नहीं है इसलिए आज तक उन्होंने इसकी मंजूरी नहीं दी थी लेकिन मैडम तुषाद संग्रहालय में विश्व के कोने कोने से आने वाले पर्यटकों को योग और योगी के बारे में जानने का मौका देने के लिए उन्होंने इसके लिए हामी भारी है।स्वामी रामदेव ने कहा कि योगा ना केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि यह विश्व शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का बेहतरीन जरिया है।यह गौरव की बात है कि स्वामी विवेकानंद के बाद स्वामी रामदेव दूसरे संत होंगे जिनकी प्रतिकृति मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी।उन्होंने बताया कि वह सोमवार 25 जून को स्वयं म्यूजियम जाएंगे और वहां स्टूडियो में 3 घंटे की सिटिंग में इम्प्रेशन भी देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार