उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 लोगों को किया जायेगा सम्मानित

देहरादून - “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” एक जुलाई को देहरादून में होने जा रहा है। इसकी घोषणा  उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रैस वार्ता के दौरान “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” की आयोजक डॉ0 हरलीन कौर ने की। उन्होंने प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि यह पुरस्कार समारोह हीलिंग ऊर्जा इस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मिक साइंसेस द्वारा वी-वन होटल द कॉम्पैंटेंट पैलेस, सेलाकुंई, देहरादून में एक जुलाई को आयोजित होगा।डॉ0 हरलीन कौर ने प्रैसवार्ता में कहा कि इस अवार्ड सेरेंमनी में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट वित्त मंत्री  प्रकाश पंत और कैबिनेट कृषि मंत्री  सुबोध उनियाल  उपस्थित रहेंगे।डॉ0 हरलीन कौर ने बताया कि “गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” भारत के अलग-अलग राज्यों में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 लोगों को यह अवार्ड दिया जायेगा। जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाऐं,
एनजीओ कार्यकर्ता, समाज सेविका, गृहणी, होम शेफ और बेकर्स, कलाकार, डांसर, टैरो रीडर और ज्योतिष महिलाऐं व पुरूष शामिल हैं।“गोल्डन इंडियन ऑफ दी इयर अवॉर्ड्स 2018” में जूरी सदस्यों में डॉ0 एचएस रावत (हिंदू धर्मगुरु), डॉ0 जय मदान (सेलिब्रिटी ज्योतिषी), सिमरन अहुजा (मिस0 वर्ल्ड 2013 और सेलिब्रिटी एंकर), हरविंदर मानकर (बॉलीवुड निर्देशक), दिनेश मोहन (टेलीविजन अभिनेता) और मोनिका कोहली (बॉलीवुड अभिनेत्री) शामिल हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 प्रतिभागियों को अवार्ड देंगें।प्रैस वार्ता के दौरान  गुरूसरन सिह जनरल मैनेजर वी वन होटल, राधिका सिकुण्ड अध्यक्षा ईस्ट लेडिज दून क्लब एवं योगेश सप्रा मालिक भारती फैशन मौजूद थे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत