दून विश्वविद्यालय की आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा 28 जून को
देहरादून, दून विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित स्कूल आॅफ डिजाइन, स्कूल आॅफ फिजिकल साइंस, स्कूल आॅफ सोसल साइंस, स्कूल आॅफ इनवायरनमेंटल एण्ड नैचुरल रिर्सोसेज, स्कूल आॅफ मीडिया स्टडीज, स्कूल आॅफ टैक्नोलोजी, स्कूल आॅफ लैंगवैजेज तथा स्कूल आफ मैनेजमेंट कुल सात स्कूलों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2018-19 के लिये प्रवेश परीक्षा 28 जून को 07 शहरों के दस परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जायेगी। सबसे अधिक 04 परीक्षा केन्द्र देहरादून जनपद में बनाए गये हैं। दिल्ली में दो जबकि पटना, लखनउ, हल्द्वानी, हरिद्वार में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। दून विश्वविद्यालय में विगत वर्ष से ही स्नातक, स्नात्कोत्तर एवं पी0एचडी0 पाठ्यक्रमों हेतु आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही हैै। इस वर्ष भी
आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा 28 जून को आयोजित होगी। देहरादून जनपद में डी0डी0 काॅलेज नींबूवाला गढ़़ीकेंट, स्किल शेयर मैनेजमेंट साॅल्यूशन- नंदा की चौकी, इन्फनाइट डायमेंशन-राजपुर रोड, तुलाज इंस्टीट्यूट-सेलाकुई जबकि दिल्ली में आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ लोकल सैल्फ गवर्नमेंट-जनकपुरी, मैरीट्रेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड-औखला, लखनउ में कोस्मो फांउडेशन-इंडस्ट्रियल स्टेट गोल मार्केट, क्वीन्स पबलिक स्कूल हल्द्वानी, पटना में टैक्नो पार्क- अशोक राजपथ, हरिद्वार में स्वामी दर्शनानन्द इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, गुरूकुल परिसर आदि परीक्षा केन्द्रों पर कुल 2531 अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 एच0सी0 पुरोहित ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु कुलपति प्रो0 सी0एस0 नौटियाल ने सभी केन्द्रों पर विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।प्रो0 पुरोहित ने बताया कि इसके अतिरिक्त वि0वि0 के दो वर्षीय एम0बी0ए0 पाठ्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय परिसर में ग्रुप डिस्कसन एवं साक्षात्कार आजोजित 29 जून को होगा। स्कूल आॅफ सोशल सांइसेज के अन्तर्गत पहली बार मास्टर आॅफ सोशल वर्क (एम0एस0डब्ल्यू), एम0ए0 मनोविज्ञान एवं एम0ए0 सामाजिक मानव विज्ञान आदि पाठ्यक्रमो में प्रवेश प्रक्रिया ंप्रारम्भ की जा रही है। इन तीन स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रमों एवं विदेशी भाषा चाइनीज, जर्मन, फ्रैंच, स्पैनिश व जापानीज भाषा के सटिफिकेट कोर्स हेतु 31 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं जिसकी प्रवेश परीक्षा अगस्त माह में आयोजित होगी।
Comments
Post a Comment