वादाख़िलाफी के विरोध में सरकार का पुलला दहन
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा नगर निगम सफाईकर्मियों की माँगों के प्रति शासनादेश जारी न कर वादाख़िलाफी के विरोध में देहरादून स्थित एस्ले हाॅल चौक पर राज्य सरकार का पुलला दहन किया गया। इस अवसर पर "आप" नेताओं ने कहा कि द्रोणनगरी देहरादून विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान रखता है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखकर लगता है कि राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या हो रही है, सफाई कर्मचारी एक पर्यावरण प्रेमी होता है जिसकी किसी भी स्थान को स्वच्छ एवं रहने योग्य रखने में बडी महत्वपूर्ण भूमिका होती है लेकिन ये दुर्भाग्य व विडंबना है राज्य में पूर्ववर्ती काँग्रेस सरकार हो या वर्तमान भाजपा सरकार दोनों ने ही सफाई कर्मचारियों का पूर्ण शोषण किया है।प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पुन: एक बार फिर सफाई कर्मचारियों के साथ झूठा वादा कर छल किया गया है जो स्पष्ट करता है कि सरकार गंभीर विषयों पर मौन है व राज्य को चलाने मे पूर्णत: विफल है।
विदित हो कि पिछले महीने नगर निगम सफाई कर्मचारियों द्वारा 9 दिनों तक चली मौहल्ला स्वचछता समिति के कर्मचारियों का वेतन बढाने को की जा रही हडताल को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 18 मई 2018 की रात्रि को की गई घोषणा जिसमें प्रतिदिन समिति कर्मचारियों को वेतनमान 160 रूपये से बढाकर 275 रूपये किये जाने के आश्वासन पर खोला था, लेकिन आज तक उसका शासनादेश लागू नहीं किया गया है जो कि सफाईकर्मियों के प्रति राज्य सरकार की वादाख़िलाफी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मांग करती है कि सरकार तत्काल तत्संबंध में सफाईकर्मियों का वेतनमान बढ़ाने संबंधी शासनादेश लागू करें। पिछले18 माह पूर्व से लंबित पडे शासनादेश को यथाशीघ्र लागू कर नगर निगम के 408 मौहल्ला स्वचछता समिति कर्मियों को संविदा में समायोजित करने की स्वीकृति प्रदान करें, अन्यथा आम आदमी पार्टी नगर निगम सफाईकर्मियों के हित में आन्दोलनरत होने को बाध्य होगी। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशाली, प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, मध्य दून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरीे, जितेन्द्र पंत, विपिन खन्ना, विनोद बजाज, सरिता गिरी, दीपक केसला, सागर रावल, सुनील घाघट, दिनेश कुमार, पवन रावत, दिनेश कुमार, शहजाद युसुफ, जे.सी.मिश्रा, रोहित कुमार, कमल राना, अभिषेक बहुगुणा, दिनेश पेटवाल, समता शुक्ला सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित ऱहे।
विदित हो कि पिछले महीने नगर निगम सफाई कर्मचारियों द्वारा 9 दिनों तक चली मौहल्ला स्वचछता समिति के कर्मचारियों का वेतन बढाने को की जा रही हडताल को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 18 मई 2018 की रात्रि को की गई घोषणा जिसमें प्रतिदिन समिति कर्मचारियों को वेतनमान 160 रूपये से बढाकर 275 रूपये किये जाने के आश्वासन पर खोला था, लेकिन आज तक उसका शासनादेश लागू नहीं किया गया है जो कि सफाईकर्मियों के प्रति राज्य सरकार की वादाख़िलाफी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मांग करती है कि सरकार तत्काल तत्संबंध में सफाईकर्मियों का वेतनमान बढ़ाने संबंधी शासनादेश लागू करें। पिछले18 माह पूर्व से लंबित पडे शासनादेश को यथाशीघ्र लागू कर नगर निगम के 408 मौहल्ला स्वचछता समिति कर्मियों को संविदा में समायोजित करने की स्वीकृति प्रदान करें, अन्यथा आम आदमी पार्टी नगर निगम सफाईकर्मियों के हित में आन्दोलनरत होने को बाध्य होगी। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशाली, प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, मध्य दून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरीे, जितेन्द्र पंत, विपिन खन्ना, विनोद बजाज, सरिता गिरी, दीपक केसला, सागर रावल, सुनील घाघट, दिनेश कुमार, पवन रावत, दिनेश कुमार, शहजाद युसुफ, जे.सी.मिश्रा, रोहित कुमार, कमल राना, अभिषेक बहुगुणा, दिनेश पेटवाल, समता शुक्ला सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित ऱहे।

Comments
Post a Comment