कांस्टेबल के साथ मिलकर कि पति की हत्या
देहरादून- रायपुर रिंग रोड़ किसान भवन के पास सड़क किनारे वाहन सं0 UA07AL-0392 वैगनार कार की ड्राईविंग सीट पर किशोर सिंह चौहान पुत्र गब्बर सिंह चौहान हाल निवासी मार्डन कालोनी आराघर देहरादून मृत अवस्था में पाये गये । जिस सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0 -174/18 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकत होकर विवेचना SSI मनोज रावत द्वारा ग्रहण कि गयी । दौराने विवेचना साक्ष्यो का संकलन किया एंव मुखबिर मामूर किये प्रथम दृष्टया सूचना संकलित कर बताया कि इस हत्या में किसी पुलिस वाले का हाथ है तब मृतक के मोबाइल नम्बर की
CDR प्राप्त की तो एक सदिंग्ध मोबाइल नम्बर प्रकाश मे आया जो कुशल कुमार निवासी हरिद्वार के नाम था जिससे सम्पर्क किया तो बताया कि मेरी गुरु कृपा कम्यूनिकेशन की दुकान है पर मै सिम नही बेतचा मेरी दुकान पर डोकोमो कम्पनी का एजेन्ट शिवम ठाकुर आता रहता है, उससे मार्च महिने मे अपना तारगेट पूरा करने के लिए मेरा आधार लिंक करवाने के बहाने मेरा अंगूठा मशीन पर लगवाया था शिवम ठाकुर निवासी रायवाला ने बताया कि मेरे दोस्त मनीष की मोबाइल रिपेरिंग की दुकान है एक महीने पहले मनीष ने एक एक्टिव सिम मांगा कहा कि एक दंबग पुलिस वाले भाई को देना है तब मैने अपने पास मौजूद कुशल कुमार की ID का सिम मनीष को दे दिया था। वह सिम 5-3-18 से एक्टिवेट हुआ था मनीष कुमार ने बताया था कि मै कांस्टेबल अमित कुमार दबंग को जानता हूँ ।वह पहले हरि की पैडी में व अब कोतवाली में है,उसकी घरवाली को चाहिये,
उपरोक्त्तानुसार संकलित साक्ष्यो के आधार पर अमित कुमार पारले व स्नेहलता चौहान से पुनः मजीद पूछताछ की तो दोनो ने जुर्म स्वीकार करते हुये अपने शारीरिक सम्बन्ध बनाने व किशोर चौहान के शराबी तथा विकृत्त मानसिकता से परेशान होने के कारण षडयंत्र रचकर स्नेहलता द्वारा किशोर चौहान को अपनी गाड़ी मे नशे की हालत में आराघर पर अमित पारल के सुपुर्द किया व अमित पारल द्वारा किशोर चौहान की अपने हाथो से गला दबाकर हत्या कर शव को ड्राईविंहग सीट में लेटाकर रिंग रोड़ पर छोड़ दिया व उसका पर्स साथ ले गया प्रकाश में आये साक्ष्यो के आधार पर अमित कुमार पारले व स्नेहलता चौहान को मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 302/201/ 120बी भादवि0 में गिरफ्तार किया गया ।विवेचना से प्रकाश मे आया कि अभियुक्ता स्नेहलता चौहान राजकीय इण्टर कालेज शिवालीधार में गणित टीचर तथा मृतक किशोर सिंह चौहान राजकीय इण्टर कालेज सजवाणकाडा देवप्रयाग में आर्ट टीचर जनपद टिहरी गढ़वाल में तैनात थे । श्रीमति स्नेहलता चौहान विर्गत 02 वर्षो से CCL व मेडिकल अवकाश व उसके पश्चात बिना वेतन अवकाश पर चल रही थी ।और देहरादून में किराये के आवास पर बच्चो सहित रहती थी । वर्ष 1999 में अभियुक्त अमित कुमार पारले DAV कालेज व अभियुक्ता स्नेहलता चौहान DVS कालेज देहरादून में अध्य्यनरत रहने के दौरान एक दूसरे के सम्पर्क में आये । और दोस्ती हो गयी थी । उसके पश्चात अब वर्ष 2017 नवम्बर से फेसबुक के जरिये पुनः सम्पर्क में आये । तब स्नेहलता चौहान ने अपने घर की हर छोटी-बड़ी बात अमित पारले से शेयर की । और किशोर चौहान की हरकतो से परेशान होकर उससे छुटकारा दिलाने की बात कही जनवरी 2018 से दोनो का मेलजोल शुरु हुआ।
CDR प्राप्त की तो एक सदिंग्ध मोबाइल नम्बर प्रकाश मे आया जो कुशल कुमार निवासी हरिद्वार के नाम था जिससे सम्पर्क किया तो बताया कि मेरी गुरु कृपा कम्यूनिकेशन की दुकान है पर मै सिम नही बेतचा मेरी दुकान पर डोकोमो कम्पनी का एजेन्ट शिवम ठाकुर आता रहता है, उससे मार्च महिने मे अपना तारगेट पूरा करने के लिए मेरा आधार लिंक करवाने के बहाने मेरा अंगूठा मशीन पर लगवाया था शिवम ठाकुर निवासी रायवाला ने बताया कि मेरे दोस्त मनीष की मोबाइल रिपेरिंग की दुकान है एक महीने पहले मनीष ने एक एक्टिव सिम मांगा कहा कि एक दंबग पुलिस वाले भाई को देना है तब मैने अपने पास मौजूद कुशल कुमार की ID का सिम मनीष को दे दिया था। वह सिम 5-3-18 से एक्टिवेट हुआ था मनीष कुमार ने बताया था कि मै कांस्टेबल अमित कुमार दबंग को जानता हूँ ।वह पहले हरि की पैडी में व अब कोतवाली में है,उसकी घरवाली को चाहिये,
उपरोक्त्तानुसार संकलित साक्ष्यो के आधार पर अमित कुमार पारले व स्नेहलता चौहान से पुनः मजीद पूछताछ की तो दोनो ने जुर्म स्वीकार करते हुये अपने शारीरिक सम्बन्ध बनाने व किशोर चौहान के शराबी तथा विकृत्त मानसिकता से परेशान होने के कारण षडयंत्र रचकर स्नेहलता द्वारा किशोर चौहान को अपनी गाड़ी मे नशे की हालत में आराघर पर अमित पारल के सुपुर्द किया व अमित पारल द्वारा किशोर चौहान की अपने हाथो से गला दबाकर हत्या कर शव को ड्राईविंहग सीट में लेटाकर रिंग रोड़ पर छोड़ दिया व उसका पर्स साथ ले गया प्रकाश में आये साक्ष्यो के आधार पर अमित कुमार पारले व स्नेहलता चौहान को मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 302/201/ 120बी भादवि0 में गिरफ्तार किया गया ।विवेचना से प्रकाश मे आया कि अभियुक्ता स्नेहलता चौहान राजकीय इण्टर कालेज शिवालीधार में गणित टीचर तथा मृतक किशोर सिंह चौहान राजकीय इण्टर कालेज सजवाणकाडा देवप्रयाग में आर्ट टीचर जनपद टिहरी गढ़वाल में तैनात थे । श्रीमति स्नेहलता चौहान विर्गत 02 वर्षो से CCL व मेडिकल अवकाश व उसके पश्चात बिना वेतन अवकाश पर चल रही थी ।और देहरादून में किराये के आवास पर बच्चो सहित रहती थी । वर्ष 1999 में अभियुक्त अमित कुमार पारले DAV कालेज व अभियुक्ता स्नेहलता चौहान DVS कालेज देहरादून में अध्य्यनरत रहने के दौरान एक दूसरे के सम्पर्क में आये । और दोस्ती हो गयी थी । उसके पश्चात अब वर्ष 2017 नवम्बर से फेसबुक के जरिये पुनः सम्पर्क में आये । तब स्नेहलता चौहान ने अपने घर की हर छोटी-बड़ी बात अमित पारले से शेयर की । और किशोर चौहान की हरकतो से परेशान होकर उससे छुटकारा दिलाने की बात कही जनवरी 2018 से दोनो का मेलजोल शुरु हुआ।
Jaisa karma karega waisa fal dega bhagwan......
ReplyDelete