दून मैं दिखा अंधड़ का तांडव अस्पताल की छत पर लगा टिन शेड उड़ा

देहरादून-देर शाम जनपद देहरादून में आए तेज अंधड़ व बारिश की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिरे वही अंधड की वजह से टीन की छत बिजली की लाइन पर गिरने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड को मिलती रही। थाना डालनवाला क्षेत्र में सेवक आश्रम रोड पर स्थित वैश्य नर्सिंग होम की छत पर लगा टिन शेड तेज अंधड़ में उखड़ कर सड़क पर आ गिरा, जिससे सड़क पर खड़ा एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें दून के नगर क्षेत्र में थाना
डालनवाला क्षेत्र में द्वारका स्टोर के पास, होटल मधुबन के पास, हाथीबड़कला में न्यू कैंट रोड तथा कालिदास मार्ग पर, आर0टी0ओ0 ऑफिस के पास, थाना राजपुर क्षेत्र में NIVH के पास, थाना रायपुर क्षेत्र में मयूर विहार सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास, थाना बसंत विहार में इंदिरा नगर क्षेत्र में पेड़ गिरने की सूचना कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई। उक्त सभी स्थानों पर यातायात व्यवस्था पेड़ गिरने की वजह से बाधित हो गयी।
पेड़ गिरने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा एस0डी0आर0एफ0 की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अत्याधुनिक औजारों की मदद से उक्त स्थानों पर गिरे पेड़ो को काट कर हटाया गया तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया। इसके अतिरिक्त सीमेंट रोड नालापानी के पास स्थित एक डेयरी की गौशाला के उपर पेड़ गिर गया, जिसमें गौशाला में बधी एक गाय की मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया