ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल ना हो और रेनकोट अपने साथ रखें
देहरादून-26,27 जून को डेनी एंटीऑन रोलेन फ्यूचर, सेशेल्स गणराज्य के राष्ट्रपति के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र की अध्यक्षता मे वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान के सेशल्स के राष्ट्रपति भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान पुष्पक ज्योति, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की
वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें। ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए। वी0वी0आई0पी0 से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। नोडल पुलिस अधिकारी अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें तथा उनको ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर ले तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी कर्मचारीगण अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो।
जिन स्थानों पर यातायात एवं भीड़ का दबाव अधिक रहता हो वहां रस्सों व बैरिकेटिंग की सहायता से यातायात नियंत्रित किया जाए। बारिश के मौसम के दृष्टिगत डियूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल रेनकोट अपने साथ रखें। संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग विधिवत रुप से की जाए। आपराधिक, अवांछनीय तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए ताकि की सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ना हो। ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उक्त ब्रीफींग के दौरान विमला गुंज्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) अभिसूचना,राजीव स्वरूप ए0आई0जी पी.ए.सी, व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।साथ ही रुट डायवर्ट प्लान वीवीआईपी के राजभवन से प्रस्थान की तैयारी के दौरान चौकी सर्किंट हाउस से वाहनों को स्टेशन कैण्टीन तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा व कोई भी वाहन राजभवन की तरफ नही आयेगा ।
स्टेशन कैण्टीन तिराहे से कोई भी वाहन एनेक्सी की तरफ नही आयेगा ।इन वाहनों को सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।तथा कोई भी वाहन राजभवन की तरफ नही आयेगा।
मसूरी से देहरादून की ओर आने वाले समस्त वाहनों को कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड़ की ओऱ डायवर्ट किया जायेगा कोई भी वाहन डीआईटी कॉलेज की तरफ से डायवर्जन की तरफ नही आयेगा।सर्वे ऑफ इण्डिया गेट से हाथीबडकला रोड़ पर कोई भी वाहन नही आने दिया जायेगा।
कालीदास रोड़ से आने वाले समस्त वाहनों को फ्लीट के प्रस्थान करने से पूर्व ही 100 मीटर पहले रोक दिया जायेगा।
सालावाल से मुख्य सड़क पर आने वाले वाहनों को 50 मीटर पहले बैरियर लगाकर रोक दिया जायेगा।वीवीआईपी फ्लीट के राजभवन से तैयारी की हालत से पूर्व ही कोई भी वाहन दिलाराम चौक से हाथीबड़कला की तरफ नही आने दिया जायेगा।यदा-कदा वाहनों के दिलाराम से हाथीबडकला रोड़ पर आने की स्थिति में इन वाहनों को कालीदास मार्ग की तरफ भेजा जायेगा।वीवीआईपी फ्लीट के प्रस्थान से पूर्व ही यूकेलिप्टस चौक से दिलाराम चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को बैरियर लगाकर यूकेलिप्टस चौक पर रोक दिया जायेगा।यूकेलिप्टस से दिलाराम के बीच विभिन्न कटों से आने वाले वाहनों को कट पर ही रोक दिया जायेगा कोई भी वाहन मुख्य रोड़ पर नही आयेगा।दिलाराम से ग्रेट बैल्यू के बीच चलने वाले वाहनों को कैनाल रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।दिलाराम से डायवर्जन के बीच पडने वाले समस्त कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग पर नही आयेगा उन्हे मुख्य मार्ग से 50 मीटर पहले रोक दिया जायेगा।फ्लीट के राजभवन से प्रस्थान करते ही कैनाल रोड़ की तरफ से ग्रैट बैल्यू की तरफ आने वाले समस्त यातायात को ग्रैट बैल्यू से 100 मीटर पहले रोक दिया जायेगा।वीवीआईपी फ्लीट के ग्रैट बैल्यू चौक पर पहुँचने की स्थिति में सर्किट हाऊस/हाथीबडकला रोड़ वाले यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा ।एवं राजपुर से मसूरी डायवर्जन की तरफ आने वाले यातायात को 100 मीटर पहले ही राजपुर रोड़ पर रोक दिया जायेगा। फ्लीट के जाखन पहुंचने पर यूकेलिप्टस व दिलाराम चौक से राजपुर हाथीबड़कला रोड की तरफ जाने वाले यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।जाखन से मसूरी डायवर्जन होते हुऐ मसूरी की ओऱ जाने वाले यातायात को राजपुर की तरफ से ओल्ड मसूरी रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।मसूरी से कुठाल गेट के मध्य आने वाले वाहनों को रोककर सडक के बांये साईड की ओर रोक दिया जायेगा एवं ध्यान रहे कि वाहन का ईंजन बन्द हो व ड्राईवर अपनी सीट उत्तरा हो ।मसूरी से आने वाले वाहनों को जेपी बैण्ड से अन्दर कर दिया जायेगा एवं उन्हे फ्लीट के दौरान बैरियर लगाकर चूना खाला में रोक लिया जायेगा ताकि कोई भी वाहन मुख्य सड़क पर न आ पाये।
किताबघर से सामान्यतःक्रिंकेग की तरफ यातायात नही भेजा जायेगा।किताबघर से क्रिंक्रेग के बीच चलते हुऐ यदा-कदा वाहनों को क्रिंकेग तिराहे पर सड़क के बांयी ओर रोक लिया जायेगा।कैम्पटी फॉल से मसूरी की ओर आने वाले समस्त वाहनों को JW MARRIOTT HOTEL से पहले ही रोक लिया जायेगा। वीवीआईपी फ्लीट होटल में पहुंचने पर मसूरी क्षेत्र के समस्त डायवर्ट प्वाईट स्थलों में यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत उपरोक्त रुट पर निकलने वाली अति आवश्यक सेवा(108/फायर सर्विस वाहन) वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।आमजनमानस से अपील है कि असुविधा से बचने के लिये चौपहिया वाहन का प्रयोग कम से कम करते हुऐ दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने हेतु यातायात पुलिस , जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।
ब्रीफिंग के दौरान पुष्पक ज्योति, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की
वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें। ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए। वी0वी0आई0पी0 से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। नोडल पुलिस अधिकारी अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें तथा उनको ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर ले तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी कर्मचारीगण अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो।
जिन स्थानों पर यातायात एवं भीड़ का दबाव अधिक रहता हो वहां रस्सों व बैरिकेटिंग की सहायता से यातायात नियंत्रित किया जाए। बारिश के मौसम के दृष्टिगत डियूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल रेनकोट अपने साथ रखें। संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग विधिवत रुप से की जाए। आपराधिक, अवांछनीय तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए ताकि की सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ना हो। ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उक्त ब्रीफींग के दौरान विमला गुंज्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) अभिसूचना,राजीव स्वरूप ए0आई0जी पी.ए.सी, व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।साथ ही रुट डायवर्ट प्लान वीवीआईपी के राजभवन से प्रस्थान की तैयारी के दौरान चौकी सर्किंट हाउस से वाहनों को स्टेशन कैण्टीन तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा व कोई भी वाहन राजभवन की तरफ नही आयेगा ।
स्टेशन कैण्टीन तिराहे से कोई भी वाहन एनेक्सी की तरफ नही आयेगा ।इन वाहनों को सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।तथा कोई भी वाहन राजभवन की तरफ नही आयेगा।
मसूरी से देहरादून की ओर आने वाले समस्त वाहनों को कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड़ की ओऱ डायवर्ट किया जायेगा कोई भी वाहन डीआईटी कॉलेज की तरफ से डायवर्जन की तरफ नही आयेगा।सर्वे ऑफ इण्डिया गेट से हाथीबडकला रोड़ पर कोई भी वाहन नही आने दिया जायेगा।
कालीदास रोड़ से आने वाले समस्त वाहनों को फ्लीट के प्रस्थान करने से पूर्व ही 100 मीटर पहले रोक दिया जायेगा।
सालावाल से मुख्य सड़क पर आने वाले वाहनों को 50 मीटर पहले बैरियर लगाकर रोक दिया जायेगा।वीवीआईपी फ्लीट के राजभवन से तैयारी की हालत से पूर्व ही कोई भी वाहन दिलाराम चौक से हाथीबड़कला की तरफ नही आने दिया जायेगा।यदा-कदा वाहनों के दिलाराम से हाथीबडकला रोड़ पर आने की स्थिति में इन वाहनों को कालीदास मार्ग की तरफ भेजा जायेगा।वीवीआईपी फ्लीट के प्रस्थान से पूर्व ही यूकेलिप्टस चौक से दिलाराम चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को बैरियर लगाकर यूकेलिप्टस चौक पर रोक दिया जायेगा।यूकेलिप्टस से दिलाराम के बीच विभिन्न कटों से आने वाले वाहनों को कट पर ही रोक दिया जायेगा कोई भी वाहन मुख्य रोड़ पर नही आयेगा।दिलाराम से ग्रेट बैल्यू के बीच चलने वाले वाहनों को कैनाल रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।दिलाराम से डायवर्जन के बीच पडने वाले समस्त कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग पर नही आयेगा उन्हे मुख्य मार्ग से 50 मीटर पहले रोक दिया जायेगा।फ्लीट के राजभवन से प्रस्थान करते ही कैनाल रोड़ की तरफ से ग्रैट बैल्यू की तरफ आने वाले समस्त यातायात को ग्रैट बैल्यू से 100 मीटर पहले रोक दिया जायेगा।वीवीआईपी फ्लीट के ग्रैट बैल्यू चौक पर पहुँचने की स्थिति में सर्किट हाऊस/हाथीबडकला रोड़ वाले यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा ।एवं राजपुर से मसूरी डायवर्जन की तरफ आने वाले यातायात को 100 मीटर पहले ही राजपुर रोड़ पर रोक दिया जायेगा। फ्लीट के जाखन पहुंचने पर यूकेलिप्टस व दिलाराम चौक से राजपुर हाथीबड़कला रोड की तरफ जाने वाले यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।जाखन से मसूरी डायवर्जन होते हुऐ मसूरी की ओऱ जाने वाले यातायात को राजपुर की तरफ से ओल्ड मसूरी रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।मसूरी से कुठाल गेट के मध्य आने वाले वाहनों को रोककर सडक के बांये साईड की ओर रोक दिया जायेगा एवं ध्यान रहे कि वाहन का ईंजन बन्द हो व ड्राईवर अपनी सीट उत्तरा हो ।मसूरी से आने वाले वाहनों को जेपी बैण्ड से अन्दर कर दिया जायेगा एवं उन्हे फ्लीट के दौरान बैरियर लगाकर चूना खाला में रोक लिया जायेगा ताकि कोई भी वाहन मुख्य सड़क पर न आ पाये।
किताबघर से सामान्यतःक्रिंकेग की तरफ यातायात नही भेजा जायेगा।किताबघर से क्रिंक्रेग के बीच चलते हुऐ यदा-कदा वाहनों को क्रिंकेग तिराहे पर सड़क के बांयी ओर रोक लिया जायेगा।कैम्पटी फॉल से मसूरी की ओर आने वाले समस्त वाहनों को JW MARRIOTT HOTEL से पहले ही रोक लिया जायेगा। वीवीआईपी फ्लीट होटल में पहुंचने पर मसूरी क्षेत्र के समस्त डायवर्ट प्वाईट स्थलों में यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत उपरोक्त रुट पर निकलने वाली अति आवश्यक सेवा(108/फायर सर्विस वाहन) वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।आमजनमानस से अपील है कि असुविधा से बचने के लिये चौपहिया वाहन का प्रयोग कम से कम करते हुऐ दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने हेतु यातायात पुलिस , जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।
Comments
Post a Comment