Posts

Showing posts from October, 2017

माधो सिंह के युद्ध जीत कर श्रीनगर पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने ईगास बग्वाल मनाई

Image
देहरादून-ईगास बग्वाल महाराजा महिपत शाह को जब तिब्बतियों द्वारा बर्त्वाल बंधुओं की हत्या की सूचना मिली तो उन्होंने माधो सिंह भण्डारी को तिब्बत पर आक्रमण का आदेश दे दिया ।वीर भड़ माधो सिंह ने टिहरी उत्तरकाशी जौनसार श्रीनगर आदि से योद्धा इक्कठा कर तिब्बत पर आक्रमण कर दिया ।इस सेना ने द्वापा नरेश को परास्त कर कर निर्धारित कर दिया व सीमा पर मुनारे गाड़ दिए जिनमें से कुछ मुनारे आज भी उपस्थित हैं और मैक मोहन रेखा का निर्धारण करते समय इन मुनारों को सीमा माना गया। इस बीच माणा द्वार बर्फ से ढक गया और रास्ता खोजते खोजते ये कुमाउं गढ़वाल के दुसांत क्षेत्र में पहुँच गये। तिब्बत विजय को गई सेना की जब कोई खबर नहीं मिली तो पूरा ईलाका शोक में डूब गया ।उधर माधो सिंह भंडारी के विरोधियों ने उनके मारे जाने की अफवाह फैला दी ।गाँव वालों के इस विरह को कवि ने इस तरह पेश किया बारह ए गैनी बग्वाली मेरो माधो नि आई। सोलह ऐनी श्राद्ध मेरो माधो नी आई।इधर दीपावली आ गई पर इन वीरों की कोई खबर सार ना मिल पाने से दीपोत्सव अध्कारमय ही रहा। उधर भंडारी उछ्नंदन गढ़ पहुँच गये और गढ़पति की कन्या उदिना और उनमे देखते ही प्रेम हो ग...

भारत माला परियोजना की नीवं दिवंगत सांसद मनोरमा ने रखी थी-आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा

Image
देहरादून-केन्द्र सरकार के भारत माला सड़क परियोजना पर प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कई सवाल उठाये है। उन्होने कहा कि भारत माला परियोजना को प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व वाली सरकार अपनी परियोजना बताकर नए सिरे से घोषणा कर रही है जबकि इसकी नीवं उत्तराखण्ड की प्रथम महिला मेयर व दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने 2006 में 26ए 27 नवम्बर को सम्पन्न एशियन मेयर्स कान्फ्ररेश में रखी गई थी  जिसमें एशिया के सभी देशों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए एशियन हाईवें को संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से सहायता प्राप्त कर बनाए जाने की बात कही गई थी यूपीए सरकार के शासनकाल में पूर्व प्रधानमंत्री ड़ा मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने एशिसन मेयर्स कान्फ्ररेशस के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्रा संघ के समक्ष जोरदार पैरवी की गई थी यहा तक कि दिवंगत सांसद को इस सम्बन्ध में वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने पत्र दिनांक 24 दिसम्बर 2014ए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के पत्र दिनांक 27 फरवरी 2015 व तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पारिकर के भी अपने पत्र दिनांक ...

राज्यपाल ने राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर विधानसभा से रवाना किया

Image
देहरादून -प्रदेश मुख्यालय देहरादून में ‘‘राष्ट्रीय एकता दौड़’’ विधानसभा भवन, पवेलियन ग्राउण्ड, किसान भवन एवं नगर निगम, देहरादून से पुलिस लाईन देहरादून तक आयोजित की गई। राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल व मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फाॅर यूनिटी’ को हरी झण्डी दिखाकर विधानसभा से रवाना किया। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने भी इस दौड़ में प्रतिभाग किया। इससे पूर्व राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने घंटाघर के समीप सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की। पुलिस लाईन में ‘रन फाॅर यूनिटी’ के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल डाॅ. पाल ने सभी प्रतिभागियों व उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के मौके पर ‘रन फाॅर यूनिटी’ द्वारा आज सारा देश अपने महान नेता को श्रद्धांजलि दे रहा है। अपने महापुरूषों की स्मृति को चिरस्थायी रखकर ही कोई देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकता है। जब 130 करोड़ लोग द...

उत्तराखंड में विलुप्ति के कगार पर पंहुची 'वनराजी' जनजाति

Image
  पिथौरागढ़- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में देश और दुनिया से कटा ऐसे गांव जहां संसाधनों के अभाव में जीवन गुजारते वनराजी जो मुख्यधारा से कटा हुऐ हैं जिनकी दुनिया अपने 22 परिवार के बीच बसी हुई हो और उन्हें  दुनिया से कोई सरोकार नहीं बस अपनी ही भाषा बोली में जीते यह वनराजी गांव कुटा चौराणी, ब्लॉक दीदीहाट, जिले पिथौरागढ़ यहां वनराजी समुदाय के 22 परिवार हैं और आबादी मात्र110 है।  जो उत्तराखंड की सबसे पिछड़ी कही जाने वाली और विलुप्ति के कगार पर पंहुची 'वनराजी'   जनजाति , वनराजी उत्तराखंड और नेपाल की सीमा के दोनों ओर काली नदी के इर्दगिर्द जंगलों के बीच रहते हैं. लगभग डेढ़ दशक   पहले तक ये पक्के घरों के बजाय गुफाओं में रहते थे. कुछ जन संगठनों और सरकारी प्रयासों से अब इन्हें आवास मिले हैं मगर भू स्वामित्व के लिए अब भी इनका संघर्ष जारी हैं. भाषा-बोली के आधार पर शेष उत्तराखंडी समाज में इनकी जड़ों को खोज पाना खासा मुश्किल होगा. घुमंतू संग्राहकों से कुछ ही आगे पहुंचे इन आदिवासियों के ज्यादातर बच्चे पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी हैं.  नजदीकी मोटर अड्डे से यहां पह...

कैन ने तीन दिनों में एक हजार से अधिक महिलाओं की स्तन जांच की

Image
देहरादून:  कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने पिछले 3 दिनों में एक हजार से अधिक महिलाओं की स्तन जांच करके नया कृतिमान स्थापित किया है।देहरादून के गांधी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आज 3 दिवसीय स्तन जांच दिवस के तीसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अथिति विधायक हरबंस कपूर ने कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा की संस्था बहुत ही  अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने बताया की स्तन कैंसर महिलाओं में पाया जाने वाला कैंसर है जिसकी समय पर जांच के द्वारा रोका जा सकता है।इस अवसर पर मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी ने कहा की संस्था द्वारा अलग अलग जगह पर कैंप आयोजित किया जाना और लोगों को जागरूक करना यह अति सराहनीय कार्य है। वहीं कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सुमिता प्रभाकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 3 दिनों में एक हजार महिलाओं की जांच की जा चुकी है और अक्टूबर माह में करीब 2500 महिलाओं की जांच की जा चुकी है। डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का लक्ष्य 2020 तक उत्तराखंड की हर महिला की जांच करना है ताकि स्तन कैंसर जैसी भयानक और जानलेवा बीमारी से महि...

रिस्पना पर बने पुल का नाम बदलकर स्वामी दयानंद सेतु रखा जाएगा

Image
देहरादून -विधान सभा के समीप ऋषिपर्णा नदी (रिस्पना) पर बने पुल का नाम बदलकर स्वामी दयानंद सेतु रखा जाएगा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में आर्य समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में कही  प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी का प्रथम बिगुल बजाने वाले महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती ने कहा था वेद भारत के लिए और भारत वेदों के लिए और भारत भारतीयों के लिए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि विधान सभा के समीप ऋषिपर्णा नदी (रिस्पना) पर बने पुल का नाम बदलकर स्वामी दयानंद सेतु रखा जाएगा।इस अवसर पर विधायक स्वामी यतीश्वरानंद,  पुष्कर सिंह धामी एवं स्वामी आर्यवेश सहित प्रदेशभर से आए आर्य समाज के लोग उपस्थित थे।

प दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन चारधाम, रीठा-मीठा साहिब व निजामुद्दीन औलिया दिल्ली की निःशुल्क यात्रा

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  मुख्यमंत्री आवास में पं दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्र्तगत रीठा साहिब हेतु 36 वरिष्ठ नागरिकों को ले जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुखमय यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों से यात्रा रूट तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। 36 वरिष्ठ यात्रियों के इस दल में 24 महिलायें तथा 12 पुरूष है। रीठा सहिब (श्री नानकमत्ता) की यात्रा का यह चार दिवसीय कार्यक्रम है। यात्रा के दौरान 834 किमी0 की दूरी तय की जाएगी। यात्री दल प्रथम दिन टनकपुर, दूसरे दिन  रीठा-मीठा साहिब, तीसरे दिन रामनगर रूककर चौथे दिन  2 नवम्बर को वापस देहरादून लौटेंगे।प दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार  द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम अधिक आयु के नागरिकों कों श्री बद्रीनाथ धाम, श्री गंगोत्री धाम, श्री रीठा-मीठा साहिब (नानकमता साहिब) व निजामुद्दीन औलिया दिल्ली की निःशुल्क यात्रा मोटर मार्ग से करवाई जा रही है। अभी तक दो जत्थें भेजे जा चुके है। उल...

मुख्यमंत्री ने सभी धार्मिक गुरूओं से खसरा व रूबैला के टीकाकरण में सहयोग की अपील

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा देहरादून में आयोजित भारत सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा आयोजित मीजिल्स (खसरा) व  रूबैला टीकाकरण अभियान शुभारम्भ किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि खसरा व रूबैला के खतरनाक परिणाम देखने को मिलते है। हमारे देश में आज भी तमाम ऐसी बिमारियाॅं है जिनके सम्बन्ध में यदि सावधानियाॅं बरती जाय या समय से पूर्व उपचार कर दिया जाय तो उनसे बचा जा सकता है। हमने सकंल्प लिया है कि 2020 तक खसरे के रोग को समाप्त करना है तथा रूबैला का नियंत्रित करना है। अच्छा स्वास्थ्य आने वाली पीढ़ी की प्रगति तो सुनिश्चित करता ही है साथ ही आर्थिक-सामाजिक विषमता भी दूर करता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सभी धार्मिक गुरूओं, सामाजिक संगठनाें व वर्गो से खसरा व रूबैला के टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपील की।  मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि खसरा व रूबैला के विरूद्ध टीकाकरण अभियान सफल होगा।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार ने सकंल्प लिया है कि रिस्पना...

मुख्यमंत्री ने मौके पर ही जिलाधिकारी नैनीताल को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनता की कई समस्याओं का मौके पर संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान लगभग 160 जन समस्याएं दर्ज की गई। इसमें मोटर मार्ग निमार्ण, भुगतान, भूमि विवाद, नौकरियों, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष सहित सभी प्रकार की समस्याएं शामिल थी।  नैनीताल के ग्राम दोहनिया, कोटाबाग से आए  रघुवीर सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया उनके पुत्र  धर्मेन्द्र सिंह का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का परिचय पत्र जारी होने में कुछ तकनीकी समस्या आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने मौके पर ही जिलाधिकारी नैनीताल को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। उत्तरांचल आॅगनबाड़ी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्यवाही करने को कहा। शिक्षा आर्चाय संघ ने शिक्षा आचार्य अनुदेशकों हेतु डी0एल0एड0 (प्रशिक्षण) प्रारम्भ करवाये जाने सम्बन्ध में मांग रखी।  मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि ...

इस्लाम शान्ति, अमन और सामंजस्य का धर्म है इन्सानियत के लिये एक वरदान -चिदानन्द सरस्वती

Image
 नई दिल्ली- शान्ति, अमन, एकता और सतत विकास के लिये इस्लामी एकता और अंर्तधार्मिक एकजुटता समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा किया गया। यह आयोजन जमीयत उलमा-ए-हिंद के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह का शुभारम्भ जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना सय्यद मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी  ने फ्लैग होस्टिंग कर किया।’शांति और एकता सम्मेलन’ ’घोषणा पत्र विमोचन’ एवं ’महासंकल्प उद्घोष’ सत्र के मुख्य अतिथि, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती।  ऐतिहासिक समारोह की अध्यक्षता जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना सय्यद मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी ने की जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों से पधारे विशिष्ट अतिथि स्वामी चिदानन्द सरस्वती, दिवान सईद जिनुल अबिदीन अली खान कबीला चिशती , सज्जनदद्दी, दरगाह, अजमेर शरीफ, मौलाना मोहम्मद सलमान बिजनोरी , दारूल उलूम देवबंद, करी अहमद अब्दुल्ला रसूलपुरी  ने जमीयत गीत का गायन, करी अब्दुल रौफ दारूल उलूम देवबंद ने कुरान-ए-कथन, प्रो...

स्तन कैंसर के प्रति जागरुक हो महिलाओं

Image
देहरादून-आज की जंकफूड भरी जिंदगी में  महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप में जाकर अपना चेकअप करवाया जिसमें लगभग 315 महिलओं नें स्तन कैंसर का चेकअप करवाया शिविर में महिला कल्याण एंव बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला  कैंसर स्तन कैंसर ही होता है। जब भी कभी हम महिलाओं की सेहत संबंधी समस्याओं पर बात करते है तो उसमें सबसे पहले बात स्तन कैंसर की ही होती है। उन्होंने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य के प्रति डढ़ कर मुकाबला करने की अपील की है और कहा कि वह संकोज ना करें बल्कि जागरूक हो कर आगे आए। उन्होंने आंगनबाडी महिलाओं को भी भेजने का अश्वासन दिया है। यह बात उन्होंने यहां अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा दूसरे दिन आयोजिन स्तन कैंसर रोक थाम एंव जागरूकता निशुल्क जांच शिविर के दौरान व्यक्ति किया इस दौरान उन्होंने स्वयं अपनी जांच करायी। वित्त एंव कार्मिक प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी एवं अनिल रतूड़ी  ने महिलाओं से फाउंडेशन द्वारा आयोजिन निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने की अपी...

द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिको के आश्रितों को 8 हजार रूपये मासिक पेंशन

Image
अल्मोड़ा-मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिको के आश्रितों को अब 04 हजार रूपये के स्थान पर 8 हजार रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी। अर्द्धसैनिक बल में शहीद होने पर उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक सुधार के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे है, जिसके लिए टैलीमेडिसिन, टैली रेडियोलाॅजी के माध्यम से सीधे चिकित्सकों से परामर्श एवं उपचार उपलब्ध हो पायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 108 की सेवाओं को व्यवस्थित ढ़ग से संचालित किये जाने हेतु 35 गाड़ियों के लिए टैण्डर निकाल दिये गये है, ताकि लोगो को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। पर्यटन को बढावा देने के लिए प्रदेश में 13 नये पर्यटन स्थलों को विकसित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में 600 एकड़ भूमि में कनवैन्सन सेन्टर की स्थापना की जा रही है।  उन्होंने कहा कि लोगो को कृषि की ओर प्रेरित करने के लिए स्वैच्छिक चकबन्दी कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसकी शुरूआत स्वयं मेरे एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पैतृक गाॅव से की जा रही है। उन्...

नौजवानों को धर्मनिरपेक्षा के लिए एक जुट होना होगा

Image
 देहरादून -भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) का चौथा राज्य सम्मलेन जैन धर्मशाला देहरादून में शुरू हुआ सम्मेलन स्तर का नाम दिवंगत कामरेड गणेश मिश्रा के नाम पर समर्पित किया गया सम्मेलन की शुरुआत राज्य अध्यक्ष युसूफ तिवारी के झंडा फरने के साथ शुरू हुआ राज्य भर से आये DYFI के नेताओ ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलीअर्पित किये सम्मेलन के खुले सत्र का उद्घाटन करते हुए राज्य कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश पांडे ने नौजवान सभा की गौरव शाली परम्पराओ पर विचार व्यक्त किये  सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शिक्षात नेता एव किसान सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कामरेड बी.आर.कंसवाल ने प्रतिनिधयो को संबोधित करते हुए कहा की आज की राजनौतिक परिस्थियों में नौजवान सभा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है की युवाओ को राजनौतिक रूप से शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने कहा की आज केंद्र की मोदी सरकार आर.एस.एस. के इशारे पर सब कुछ वदल रही है जिस कारण आज देश के धर्म निरपेक्ष स्वरूप को खतरा पैदा हो चूका है ये तत्व देश में घ्रणा फ़ैलाने के किये युवाओ का सर्वाधिक दुरूपयोग कर रहे है इस लिए भी आवश्...

होटल में प्लास्टिक के चावल परोसे गए पर्यटकों

देहरादून - दून के एक होटल में खाना खाने पहुंचे पर्यटक को  खाने में मिले प्लास्टिक के चावल पर्यटक ने चावल की बनाई बॉल और  होटल के स्टाफ को दिखाया उछालकर बॉल  प्लस्टिक के चावल से सावधान

केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यो को लेकर एक्शन में सरकार

Image
देहरादून -मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने  केदारनाथ धाम पहुँचकर श्री केदारधाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव  सिंह ने सरस्वती नदी पर कराये जा रहे घाट निर्माण व बाढ़ सुरक्षा कार्य, तीर्थ पुरोहितों का भवन-निर्माण कार्य, एम.आई-26 हैलिपेड के समीप किए जा रहे टू टियर बैरियर व ड्रेनेज सिस्टम व पजांब सिंध लाॅज के समीप सरस्वती नदी पर हो रहे पुल निर्माण कार्यो का मौके पर जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को पुनर्निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि आगामी यात्राकाल में यात्रियों को अधिक सुविधा मुहैया कराई जा सके इसके लिए पूरा प्रयास किया जाए। मुख्य सचिव भीम बली हैलीपैड से पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को निर्देश दिए कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक सभी पड़ावों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायं। जिससे कि निर्माण कार्यों की निगरानी की जा सके। इसके साथ ही माॅनिटरिंग के लिए ड्रोन का इंतजाम करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग  मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सरस्वती नदी पर बाढ़ सुरक्षा ...

दोषियों पर कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी

Image
टिहरी - ए.डी.बी.की लापरवाही के चलते गजा-डांडाचली मोटर मार्ग दो साल में जगह -जगह पर  डामर उखडने से रोड़ खस्ताहाल हो गया है जिससे आने जाने वाले ग्रामीणो को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, वही आक्रोशित लोगो ने शासन प्रशासन से मोटर मार्ग में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कि हैं जल्द कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है, टिहरी जिले के अंतर्गत गजा डांडाचली मोटरमार्ग में वर्ष 2015 में 10 किमी मोटर मार्ग का डामरीकरण किया गया था, जो अब जगह जगह पर गड्ढे होने के कारण खस्ता हालत में है जिससे आय दिन दुर्घटनाएं होती रहती है,ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा मार्ग निर्माण में भारी अनियमितताओं  के साथ सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया, मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता गुरुप्रसाद पंत , क्षें पं नरेश चमोली, विनिल नेगी, बचन सिंह नेगी, टीका राम चमोली ने जल्द कार्यवाही की मांग कर आंदोलन की चेतावनी दी है

श्री केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित एक प्रस्तुतिकरण प्रधानमंत्री के समक्ष दिया गया

Image
देहरादून -प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के समक्ष जौलीग्रांट हवाई अड्डे के सेफ हाउस में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित एक प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस अवसर पर राज्यपाल डाॅ.कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह तथा सचिव मुख्यमंत्री  अमित सिंह नेगी उपस्थित थे।प्रस्तुतिकरण के दौरान अवगत कराया गया कि श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों हेतु  उत्तराखण्ड सरकार द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति(हाई पावर कमेटी) का गठन कर दिया गया है। सचिव पर्यटन, सचिव शहरी विकास, सचिव लोक निर्माण विभाग, सचिव सिंचाई, सचिव आपदा प्रबंधन आदि वरिष्ठ अधिकारी इस उच्च स्तरीय समिति के सदस्य होंगे। सचिव पर्यटन शासन स्तर पर पुनर्निर्माण कार्यों के नियमित अनुश्रवण के लिये नोडल अधिकारी होंगे तथा जनपद स्तर पर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तत्पश्चात् जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल एवं मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह राव...

कूड़ा फेंकते या गन्दगी करता व पाया जाता है उसका चालान किया जायेगा

Image
देहरादून -उत्तराखंड के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों की स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ओडीएफ (खुले में शौच मुक्ति) विषय पर नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने सचिवालय में वीडियों कांन्फ्रेसी ली। इस सम्बन्ध में युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये गये। 31 दिसम्बर तक समस्त शहरी निकायों को खुले में शौच मुक्त करने के निर्देश दिये जबकि समस्त नगर निगमों के लिए यह लक्ष्य 30 नवम्बर तक रखा गया है। यह भी निर्देश दिया गया कि यदि दिये गये लक्ष्य को कोई निकाय निर्धारित समयावधि में पूरा नहीं करेगा तब उस सम्बन्धित निकाय को  राज्य वित्त आयोग को दी जाने वाली किस्त रोक दी जायेगी। इस सम्बन्ध में रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने बताया कि यह जनपद शहरी क्षेत्रों में शत् प्रतिशत ओडीएफ हो चुका है। नैनीताल का हल्द्वानी, रामनगर में एवं उधमसिंह नगर का रूद्रपुर भी इसी श्रेणी में आ चुके हैं। स्वच्छता मिशन हेतु जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया। सभी जिलाधिकारियों को साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं। नगर निकाय में यदि स्टाफ की कमी है तो इसकी प्रतिपूर्ति अन्य विभागों के समन्वय से ...

राज्य कर्मचारी परिषद की गर्जना रैली

Image
देहरादून-   राज्य कर्मचारी परिषद की गर्जना रैली अपने निश्चित कार्यक्रम के तहत प्रान्तीय अध्यक्ष ठा प्रहलाद सिह एवं प्रान्तीय महामंत्री प्रदीप कोहली के नेतृत्व मैं परेड ग्रांउड से संचिवालय तक निकाली गई  सचिवालय के पास धरने पर बैठे राज्य कर्मचारी संघ के सदस्य। उसके वाद आठ सदसीय प्रतिनिमंडल जिसमे ठा प्रहलाद सिह ,प्रदीप कोहली नन्द किशोर त्रिपाठी, दिनेश जोशी, अंजू वडोला, अरूण पाण्डे, वीरेन्द्र सजवाण ने प्रमुख संचिव वित्त से 23 सूत्रीय मागों पर विस्तार से वार्ता की। वार्ता में सभी विन्दुओं पर गम्भीरता पूर्वक विन्दुवार चर्चा की। विन्दु स.1वेतन विसंगति,2- ए.सी.पी की पुरानी  व्यवस्था बहाल करने पर शासन ने सकारात्मक पहल की।प्रमुख संचिव राधारतूड़ी ने सभी विन्दुओं पर सहमति देते हुये आन्दोलन को समाप्त करने की अपील की। परन्तु परिषद प्रतिनिधित्व ने आन्दोलन पर अडिग रहने पर मुख्य संचिव ने दिनाकं 6/10/17 को  सम्पूर्ण मांगो पर विचार करने एंव शासन द्वारा 10 दिन का समय मांगा गया। रैली की अपार सफलता के लिए प्रान्तीय नेतृत्व ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया...

आप का जन-समस्याओं पर नगर निगम का घेराव

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा वार्ड-14 की जन-समस्याओं पर वार्ड वासियों के साथ नगर निगम का घेराव कर प्रदर्शन किया राजपुर विधानसभा प्रभारी सरिता गिरी व वार्ड-14 अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किया गया और वार्डों में सड़कों, नालियों व सफ़ाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति को निश्चित समय सीमा के अंदर सुधारने हेतु मेयर विनोद चमोली को ञापन दिया गया. आम आदमी पार्टी द्वारा विगत 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विभिन्न वार्डों में "क्लीन-ड्राईव" अभियान चलाया गया था, जिसमें वार्डवासियों से वार्ड की सड़कों, नालियों व सफ़ाई व्यवस्था संबंधी समस्याओं से रूबरू हुआ गया. राजपुर विधानसभा प्रभारी सरिता गिरी व वार्ड-14 अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पृथक राज्य के रूप मे उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुऐ 17 वर्ष पूर्ण हो चुके है, लेकिन आज भी उत्तराखण्ड की आम जनता मूलभूत सुविधाओ के अभाव मे अपना जीवनयापन करने को मजबूर है, महोदय आपको बताना चाहते है कि वार्ड न•14 इन्द्रकालोनी राजधानी देहरादून के घण्टाघर से मात्र 1 कि•मी• की दूरी पर स्थित है लेकिन यह अजीब विडम्बना है कि पिछले सात वर्षो से...

स्वचच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे

Image
देहरादून- फाइव फेसेस इंटरटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए लेकर आया है मिस्टर एंड मिस देहारदून-2017। प्रतियोगिता के दूसरे सीजन के लिए 29 अक्टूबर को ऑडिशन होंगे। इस वर्ष यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता केंद्र सरकार की मुहिम ‘बेची बचाओ-बेटी बढ़ाओ’ के साथ लोगों के बीच आएगी। प्रतियोगिता के लिए चुने जाने वाले प्रतिभागी लोगों के बीच जाकर बेटियों को बचाने और बढ़ाने का संदेश देंगे।फाइव फेसेस इंटररटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनायक शर्मा और श्वेता चौधरी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का फिनाले 10 दिसंबर को होगा। इसके लिए पंजीकरण जारी हैं और 29 अक्टूबर को डग आउट लांज में अडिशन आयोजित किए जा रहे हैं। ऑडिशन में एमटीवी लव स्कूल और स्प्लिटविला फेम वेरोनिका राजपूत फैशन और मॉडलिंग से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।राष्ट्रीय स्तर पर निखरेगा टैलेंट प्रतियोगिता के विजेताओं को मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड और एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश दिया जाएगा।  वहीं, तमाम उपहार भी विजेताओं के लिए रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतिय...

आवाज सुनो पहाड़ो की टेलेंट शो दूरदर्शन पर प्रत्येक रविवार

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में शारदा स्वर संगम मंच के प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की। शारदा स्वर संगम के संयोजक  नरेन्द्र रौथाण ने मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र को बताया कि मंच द्वारा 29 अक्टूबर  से प्रत्येक रविवार प्रातः 9ः00 बजे से ‘‘आवाज सुनो पहाड़ो की’’ नाम से एक टेलेंट शो दूरदर्शन के डीडी इंडिया टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति, परम्परा, पर्यटन व पलायन समेत पर्वतीय क्षेत्र की अनेक समस्याओं पर चर्चा के साथ राज्य के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ नगर-महानगरों से भी मूल प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने हेतु प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शारदा स्वर संगम मंच को उनके प्रयासों हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। केसी पाण्डेय, संगीत निर्देशक वीरेन्द्र नेगी राही उपस्थित थे। 

"उत्रैणी"पर्व भी उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण त्यौहार हैं मगर पर अवकाश नहीं

Image
देहरादून-"उत्रैणी"पर्व भी उत्तराखंडियौं का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। 80% उत्तराखंडियौं का त्यौहार होने के बाबजूद इस त्यौहार पर अवकाश की घोषणा नहीं कर पाए इन सत्रह वर्षों में ।लगभग 5% बिहार के लोगों में सरकार ने ऐसा क्या देखा जो शासकीय अवकाश घोषित करना पड़ा ? उत्तराखंड के अधिकांश पर्व केवल उत्तराखंड में ही मनाया जाता हैं और किसी भी प्रदेश में नहीं मनाया जाता है अब राजनीति ने इस उत्तराखंड को वोट बैंक के लिए यहां पर सांस्कृतिक घुसपैठ भी शुरू कर दी हैं,अभी हाल ही में उत्तराखंड पौडी़ गढ़वाल जिले के दूर दराज क्षेत्र बैजरौं में  महिलाओं द्वारा करवा चौथ भी बडे धूम धाम से मनाया  जा रहा है अब उत्तराखंड की राजधानी के बाजार  करवा चौथ बिहार के छठपर्व मनाने के लिए सज गए हैं।    मुसलमानों की घुसपैठ उत्तराखंड में शुरू हो गई है आने वाले समय में उत्तराखंड की सरकार रोंहिग्या को खुश करने उनके त्यौहारौं के लिए भी इस प्रकार ही कुछ करें। उत्तराखंडियौं का अब केवल एक ही काम रह गया है वोट देकर सरकार बनाना। वह भी दिल्ली में बैठे आकाऔं की। जिन्होंने राज्य प्राप्ति के लिए अपने प्राणौं...

उत्तराखण्ड में लाॅन्च किया जाएगा मीज़ल्स रूबेला टीकाकरण अभियान

Image
देहरादून- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा टीकाकरण तकनीकी ईकाई के प्रमुख विकास साझेदारों के सहयोग से आज देहरादून में खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान पर पत्रकारों के साथ एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया।टीकाकरण के उपायुक्त डाॅ प्रदीप हल्दर ने बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर शिरकत करने वाले अन्य दिग्गजों में शामिल थे डाॅ अर्चना श्रीवास्तव, डायरेक्टर, स्वास्थ्य, उत्तराखण्ड सरकार; नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन डायरेक्टर  चंद्रेश कुमार, डाॅ भारती राणा, राज्य टीकाकरण अधिकारी, उत्तराखण्ड, जिन्होंने राज्य में लाॅन्च किए जाने वाले खसरा रूबेला अभियान का विवरण दिया। यह अभियान 13 ज़िलों के 28,35,658 बच्चों को कवर करेगा। भारत 2020 तक मीज़ल्स यानि खसरे के उन्मूलन तथा रूबेला काॅन्जेनाइटल रूबेला सिन्ड्रोम के नियन्त्रण हेतू प्रतिबद्ध है। दुनिया भर में अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 9 महीने से लेकर 15 साल की उम्र तक के तकरीबन 41 करोड़ बच्चों को कवर करेगा। अभियान के दौरान बच्चों को मीज़ल्स रूबेला (एमआर) टीकाकरण की एक खुराक दी जाएगी। अभियान के बाद एमआर टीका नियमित ट...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते राज्यपाल

Image
देहरादून - जाॅलीग्रान्ट हवाई अड्डे पर राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल एवं मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक  हरबंश कपूर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  अजय भट्ट, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी  अनिल रतूड़ी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संसदीय लोकतंत्र में संसदीय समितियों की महत्वपूर्ण भूमिकाः राज्यपाल डाॅ. के.के.पाल

Image
 देहरादून -राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने संसदीय समितियों के कार्य को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इन्हें गम्भीरता से लिया जाना चाहिए। संसदीय लोकतंत्र में संसदीय समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विधायकगण सदन के सत्र के समय विभिन्न विभागों से प्राप्त लिखित सामग्री व सूचनाओं का गहन अध्ययन करें। राज्यपाल, उत्तराखण्ड विधानसभा के सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। एक स्थानीय होटल में आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष  रघुनाथ सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री  प्रकाश पंत, नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृद्येश ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। राज्यपाल ने कहा कि भारत में लिखित संविधान है। संसदीय परम्पराओं का भी महत्व है। जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विभिन्न संस्थाओं व नियमों में सकारात्मक सुधार लाने के लिए संविधान संशोधन की व्यवस्था है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायकों को संसदीय नियमों व परम्परा...

राज्य में पहली बार ‘‘इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स मीट’’ आयोजित- राज्यपाल

Image
देहरादून- दून विश्वविद्यालय में आयोजित प्रथम ‘‘इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स मीट’’ का शुभारम्भ करते हुऐ राज्यपाल डाॅ. के.के.पाल ने कहा कि शिक्षा व खेल एक दूसरे के पूरक हैं। चरित्र निर्माण में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व खेलों का भी है।राज्यपाल नेओलम्पियन मनीष रावत का उदाहरण देते हुए कहा कि खिलाड़ी भी युवाओ के लिए रोल माॅडल हैं। उत्तराखण्ड की भौगोलिक स्थितियां खिलाड़ियों के स्टेमिना को बढ़ाने में सहायक है। राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन्हें समुचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाए जाने की जरूरत है। 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली स्पोर्ट्स मीट के लिए  राज्य के विश्वविद्यालयों को क्वालिटी एजुकेशन, उच्च स्तरीय व मौलिक शोध व स्पोर्ट्स का सेंटर बनाने के लिए अनेक पहल की गई हैं। प्रयास किया जा रहा है कि विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बहुमुखी व्यक्तित्व का विकास हो। राज्यपाल ने कहा कि अभी पहला आयोजन होने के कारण इस प्रतियोगिता में कम इवेंट्स शामिल की गई हैं। अगले वर्षों में इसमें और भी खेलों को शामिल किया जाएगा। राज्य में पहली बार ‘‘इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स ...

25 किलोवाट सौर ऊर्जा संयत्र का उद्धाटन करते केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री

Image
हरिद्वार-दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा हरिद्वार में आयोजित सौर ऊर्जा संयत्र लोकापर्ण समारोह का उद्धाटन उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  एवं मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री  शिव प्रताप शुक्ल  द्वारा किया गया।25 किलोवाट सौर ऊर्जा संयत्र डा0 आर0पी0एन सिंह जो कि दिल्ली निवासी हैं द्वारा अपनी माता स्व0 सुशीला सिंह की स्मृति में दिव्य प्रेम सेवा मिशन को दान किया गया है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने डा0 आर0पी0एन सिंह  बधाई देते हुए कहा  कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से निश्चित ही प्रदेश का विकास होगा। अग्रवाल ने लोगों से सौर ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा अपनाने और घरों में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर पूरी दुनिया में चिंता का माहौल है और हमें चाहिए कि हम अपने जंगल और संसाधनों को बचाने की दिशा में काम करें।अग्रवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि हरिद्वार के पावन तट पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के प्रयास से सौर ऊर्जा संयत्र लगाया गया है जो एक सराहनीय कदम है। इस व्यवस्था से सभी प्रकार के सिस्टम चलाये जा ...

बदहाल चिकित्सा सुविधा सड़क पर ही जन्मा नवजात शिशु

Image
विकासनगर - क्या हाल हैं बेहाल हैं  बदहाल चिकित्सा  कुछ इसी प्रकार का नजारा देखने को मिला चकराता,त्युणी क्षेत्र मे स्वास्थय सेवाओ के क्या हाल है शायद इससे बड़ा प्रमाण देने की ओर जरूरत नही । आज बनिता पत्नी दनेश  दास  उम्र 24 साल  थुनारा गांव आराकोट  तहसील मोरी  प्रसव पीड़ा के दौरान त्यूनी अस्पताल मे भर्ती होने  परिजनो के साथ आई थी । त्यूनी अस्पताल मे कोई चिकित्सक नही मिला वहा मौजूद   सिस्टर ने बिना देखे ही कई ओर जाने को कहा जब कि महिला ने रोते रोते कहा मै चल नही सकती मुझे प्रसव दर्द हो रहा है मुझे जल्दी भर्ती कर दो लेकिन भर्ती नही किया क्यो कि अस्पताल मे कोई चिकित्सक है ही नही है  ओर उसी दौरान अस्पताल से बीस कदम आगे चलते  ही वनिता देवी ने झूला पुल पर बच्चे को जन्म दे दिया । आस पास की महिलाओ  के सहयोग से प्रसव कराया गया । लेकिन प्रसव के बाद भी महिला को अस्पताल नही लाया गया जिससे साबित होता है कि सरकारी अस्पताल से जनता का भरोसा टूट गया है । इस सम्बंध मे जब सी एम ओ से फोन पर सम्पर्क किया तो कहने लगे कि कोई डाक्टर त्यूनी...

भाजपा सरकार द्वारा राज्यभर में कांग्रेस कार्यकर्ताआें के उत्पीड़न के विरोध में धरना

Image
देहरादून-उत्तराखण्ड की जन विरोधी भाजपा सरकार द्वारा राज्यभर में कांग्रेस कार्यकर्ताआें के लगातार किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस विधानमण्डल दल द्वारा गांधी पार्क देहरादून में एक दिवसीय धरना दिया। कांग्रेस विधानमण्डल दल के सभी विधायकगणों, पूर्व विधायकों, विधानसभा चुनाव 2017 के प्रत्याशियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने किया।  धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि जब से राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार सत्तारूढ़ हुई है तब से विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं का अकारण लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई संस्थाओं के प्रतिनिधियों को लगातार षड़यंत्र के तहत पदच्युत करने की साजिश की जा रही है। कांग्रेस के बहुमत वाली सहकारी संस्थाओं, जिला पंचायतों, विकासखण्ड प्रमुखों के खिलाफ साजिश के तहत डरा धमका कर अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें पद से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा सत्ता के मद में चूर होकर धारचूला से लेकर ...

नवनियुक्त मुख्य सचिव सिंह ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की

Image
देहरादून- नवनियुक्त मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। मुख्य सचिव सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को अपनी प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उत्पल कुमार को मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं।  मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद उत्पल कुमार सिंह ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने एसडीएम रानीखेत से डीएम नैनीताल तक और शासन में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में अपने उत्तराखंड राज्य में 12 वर्षों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वह राज्य की बुनियादी समस्याओं से परिचित हैं। खुले दिमाग से इन समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें दूर करना है।नवनियुक्त मुख्य सचिव ने कहा कि अगले तीन साल में राज्य अपनी स्थापना के बीस वर्ष पूरा कर लेगा। हमें 2020 तक का लक्ष्य तय करना है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि लोगों के जीवन की बेहतरी के लिए मिलजुल कर कार्य करना है। इसके साथ ही फ्लैगशिप कार्यक्रमों की गति म...

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अल्मोड़ा द्वारा कार्य बहिष्कार

Image
अल्मोड़ा-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अल्मोड़ा द्वारा कार्य बहिष्कार की दूसरे दिन भी गांधी पार्क के चौहान पाट में राज्य कर्मचारियों ने गर्जना रैली कि इस बहिष्कार कार्यक्रम में प्रकाश जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अल्मोड़ा द्वारा की गई बैठक का संचालन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संघ के जिलाध्यक्ष  विनोद कर्नाटक द्वारा किया गया बैठक में वक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों की अनदेखी पर आक्रोश व्यक्त किया वक्ताओं ने पुरजोर ताकत के साथ चेतावनी दी यदि सरकार उनकी बात नहीं मानती है और 22 सूत्री मांगों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात नहीं होती है तो कर्मचारी आगामी 27 अक्टूबर को परेड ग्राउंड से सचिवालय  तक विशाल रैली करेंगे सरकार से  22 सूत्री मांगों पर कर्मचारियों की लगभग सभी मांगें मान लिया जाना चाहिए लेकिन सरकारी कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है।  प्रकाश जोशी भूपेंद्र कोरंग बलवंत सिंह रावल मनोज कुमार जोशी कृषि विभाग के जिलाध्यक्ष  बहादुर सिंह बिष्ट  प्रकाश जोशी व वीर सिंह नेगी  पंकज कुमार, दीपक कुमार  रामेश्वर...

ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामनेट का फाइनल मैच गुरुवार को महाराणा प्रताप कॉलेज में

Image
देहरादून  टूर्नामेंट के दूसरे दिन  उत्तराखंड ने अपना पहला मैच चंडीगढ़ केसाथ खेला। देवेंद्र राणा ने अपने शानदार खेल की बदौलत चंडीगढ़ के साथ हुए मैच में अपनी टीम को विजय दिलवाई वही अन्य मैच में दिल्ली ने दूसरे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जम्मू कश्मीर को आसान मुकाबले में धो डाला. दिल्ली के बाल मुकुंद एक बार फिर अपनी टीम के लिए सितारे साबित हुए. एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश के शौकत अली ने पंजाब के मुकाबले अपनी टीम को जीत दिलवाने में अहम् योगदान दिया.टूर्नामेंट में उत्तराखंड समेत पंजाब हरियाणा दिल्ली जम्मू और कश्मीर चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की टीम हिससा ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को महाराणा प्रताप कॉलेज में खेला जायेगा.मैच के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के शौकत अली ने अपना सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन दिया. पंजाब के खिलाफ अली ने नाबाद 103 रन की शानदार पारी खेली. यूपी ने 40 ओवरों में 314 रन बनाये. जवाब में पंजाब की टीम 171 रन पर सिमट गयी. वही जम्मू कश्मीर और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में जम्मू कश्मीर ने 19. 3 ओवर में 93 रन बनाये. जवाब में दिल्ली ने 50 बॉल्स में 94 ...