आप का जन-समस्याओं पर नगर निगम का घेराव

देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा वार्ड-14 की जन-समस्याओं पर वार्ड वासियों के साथ नगर निगम का घेराव कर प्रदर्शन किया राजपुर विधानसभा प्रभारी सरिता गिरी व वार्ड-14 अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किया गया और वार्डों में सड़कों, नालियों व सफ़ाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति को निश्चित समय सीमा के अंदर सुधारने हेतु मेयर विनोद चमोली को ञापन दिया गया. आम आदमी पार्टी द्वारा विगत 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विभिन्न वार्डों में "क्लीन-ड्राईव" अभियान चलाया गया था,
जिसमें वार्डवासियों से वार्ड की सड़कों, नालियों व सफ़ाई व्यवस्था संबंधी समस्याओं से रूबरू हुआ गया. राजपुर विधानसभा प्रभारी सरिता गिरी व वार्ड-14 अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पृथक राज्य के रूप मे उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुऐ 17 वर्ष पूर्ण हो चुके है, लेकिन आज भी उत्तराखण्ड की आम जनता मूलभूत सुविधाओ के अभाव मे अपना जीवनयापन करने को मजबूर है, महोदय आपको बताना चाहते है कि वार्ड न•14 इन्द्रकालोनी राजधानी देहरादून के घण्टाघर से मात्र 1 कि•मी• की दूरी पर स्थित है लेकिन यह अजीब विडम्बना है कि पिछले सात वर्षो से इस क्षेत्र की जनता टूटी सडक व जीर्ण क्षीण पडी नालियों की कुव्यवस्थाओं के साथ अपने क्षेत्र मे जीवनयापन करने को मजबूर है, जिस कारण प्रतिदिन स्थानीय जनता को अपने निजी वाहन चलाने व बच्चों को सामान्य आवाजाही करने मे निरंतर दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है, जबकि यदि नालियों की बात की जाये तो पिछले लम्बे समय से क्षेत्र की नालियों में मलबा भरा पडा है जिस कारण प्रतिदिन नाली का पानी स्थानीय लोगों के घरों में घुस जाता है, जिससे क्षेत्र में गंभीर बीमारियाँ फैलने की भी आशंका बनी रहती है, जिसका नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है.जिस सोच व उद्देश्यों के साथ हमारे राज्य आंदोलनकारियों ने पृथक विकास उन्मुख पर्वतीय राज्य की कल्पना कर अपनी शहादत दी थी आज उनके त्याग व बलिदान पर नगर निगम द्वारा एक बडा प्रश्नचिन्ह खडा किया जा रहा है, आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में मेयर को सौंपे गये ञापन में माँग की गई है़ कि - तत्काल विशेष परिस्तिथियों में नगर निगम प्रशासन द्वारा क्षेत्र की टूटी सडकों व नाली का निर्माण किया जाऐ. नियमित रूप से निगम प्रशासन द्वारा क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान ले स्थानीय जनता के साथ समन्वय बनाकर समाधान किया जाऐ. वार्ड - 14 में सफ़ाई व्यवस्था का नियमित व सुचारू रूप से संचालन किया जाये यदि उपरोक्त माँगो को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा समय रहते कोई उचित कार्रवाई नही की गई तो आम आदमी पार्टी इस विषय पर एक बड़ा जनआंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम देहरादून की होगी. प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्षा पुष्पा रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, अशोक सेमवाल, सुदेश चौरसिया, जीतेन्द्र पन्त, सुधीर पन्त, शैलेश तिवारी, मनोज बिजणवान, विपिन खन्ना, विनय राना, गायत्री टम्टा, एस.के.राजपूत, कमल राणा, जे.सी.मिश्रा, मंजू, धीरेन्द्र कुमार, सरोज कुमार, रवीन्द्र सिंह,  कुंदन मेहता, पारो देवी, लक्ष्मी, मीना, संजय, सोनिया राना, विजय राना, कमल कुमार सहित अनेक कार्यकर्तागण व वार्डवासी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार