श्री केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित एक प्रस्तुतिकरण प्रधानमंत्री के समक्ष दिया गया

देहरादून -प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के समक्ष जौलीग्रांट हवाई अड्डे के सेफ हाउस में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित एक प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस अवसर पर राज्यपाल डाॅ.कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह तथा सचिव मुख्यमंत्री  अमित सिंह नेगी उपस्थित थे।प्रस्तुतिकरण के दौरान अवगत कराया गया कि श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों हेतु
 उत्तराखण्ड सरकार द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति(हाई पावर कमेटी) का गठन कर दिया गया है। सचिव पर्यटन, सचिव शहरी विकास, सचिव लोक निर्माण विभाग, सचिव सिंचाई, सचिव आपदा प्रबंधन आदि वरिष्ठ अधिकारी इस उच्च स्तरीय समिति के सदस्य होंगे। सचिव पर्यटन शासन स्तर पर पुनर्निर्माण कार्यों के नियमित अनुश्रवण के लिये नोडल अधिकारी होंगे तथा जनपद स्तर पर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तत्पश्चात् जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल एवं मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विदाई दी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  अजय भट्ट, मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक  अनिल कुमार रतूड़ी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार