राज्य कर्मचारी परिषद की गर्जना रैली

देहरादून-   राज्य कर्मचारी परिषद की गर्जना रैली अपने निश्चित कार्यक्रम के तहत प्रान्तीय अध्यक्ष ठा प्रहलाद सिह एवं प्रान्तीय महामंत्री प्रदीप कोहली के नेतृत्व मैं परेड ग्रांउड से संचिवालय तक निकाली गई  सचिवालय के पास धरने पर बैठे राज्य कर्मचारी संघ के सदस्य। उसके वाद आठ सदसीय प्रतिनिमंडल जिसमे ठा प्रहलाद सिह ,प्रदीप कोहली नन्द किशोर त्रिपाठी, दिनेश जोशी, अंजू वडोला, अरूण पाण्डे, वीरेन्द्र सजवाण ने प्रमुख संचिव वित्त से 23 सूत्रीय मागों पर विस्तार से वार्ता की।
वार्ता में सभी विन्दुओं पर गम्भीरता पूर्वक विन्दुवार चर्चा की। विन्दु स.1वेतन विसंगति,2- ए.सी.पी की पुरानी  व्यवस्था बहाल करने पर शासन ने सकारात्मक पहल की।प्रमुख संचिव राधारतूड़ी ने सभी विन्दुओं पर सहमति देते हुये आन्दोलन को समाप्त करने की अपील की। परन्तु परिषद प्रतिनिधित्व ने आन्दोलन पर अडिग रहने पर मुख्य संचिव ने दिनाकं 6/10/17 को  सम्पूर्ण मांगो पर विचार करने एंव शासन द्वारा 10 दिन का समय मांगा गया। रैली की अपार सफलता के लिए प्रान्तीय नेतृत्व ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार