ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामनेट का फाइनल मैच गुरुवार को महाराणा प्रताप कॉलेज में
देहरादून टूर्नामेंट के दूसरे दिन उत्तराखंड ने अपना पहला मैच चंडीगढ़ केसाथ खेला। देवेंद्र राणा ने अपने शानदार खेल की बदौलत चंडीगढ़ के साथ हुए मैच में अपनी टीम को विजय दिलवाई वही अन्य मैच में दिल्ली ने दूसरे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जम्मू कश्मीर को आसान मुकाबले में धो डाला. दिल्ली के बाल मुकुंद एक बार फिर अपनी टीम के लिए सितारे साबित हुए. एक अन्य मैच
में उत्तर प्रदेश के शौकत अली ने पंजाब के मुकाबले अपनी टीम को जीत दिलवाने में अहम् योगदान दिया.टूर्नामेंट में उत्तराखंड समेत पंजाब हरियाणा दिल्ली जम्मू और कश्मीर चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की टीम हिससा ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को महाराणा प्रताप कॉलेज में खेला जायेगा.मैच के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के शौकत अली ने अपना सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन दिया. पंजाब के खिलाफ अली ने नाबाद 103 रन की शानदार पारी खेली. यूपी ने 40 ओवरों में 314 रन बनाये. जवाब में पंजाब की टीम 171 रन पर सिमट गयी. वही जम्मू कश्मीर और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में जम्मू कश्मीर ने 19. 3 ओवर में 93 रन बनाये. जवाब में दिल्ली ने 50 बॉल्स में 94 रन बना डाले. तीसरा मैच उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच खेला गया. चंडीगढ़ ने पहले खेलते हुए 26 ओवरों में 214 रन बनाये. जवाब में घरेलू टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 28 ओवर में 215 रन बनाकर मैच जीत लिया.टूर्नामेंट के मैच महाराणा प्रताप, तुला इंस्टिट्यूट और तनुष क्रिकेट अकादमी में खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट में युसर्क सहयोग दे रहा है. नार्थ जोन के महा सचिव शैलेन्द्र यादव ने बताया की टीम्स में तीन तरह के खिलाडी हैं -- बी1 वो जो बिलकुल देख नहीं सकते, बी2 वो जो 3 मीटर तक देख सकते हैं और बी3 वो 6 मीटर तक देख सकते हैं। स्कोर जम्मू कश्मीर -- दिल्ली मैन ऑफ़ थे मैच -- बल मुकुंद, दिल्ली बी 3 केटेगरी पंजाब -- यूपी मैन ऑफ़ थे मैच शौकत अली यूपी बी1 कटेगोरी चंडीगढ़ और उत्तराखंड मैन ऑफ़ थे मैच देवेंद्र राणा उत्तराखंड बी2 कटेगोरी।
में उत्तर प्रदेश के शौकत अली ने पंजाब के मुकाबले अपनी टीम को जीत दिलवाने में अहम् योगदान दिया.टूर्नामेंट में उत्तराखंड समेत पंजाब हरियाणा दिल्ली जम्मू और कश्मीर चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की टीम हिससा ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को महाराणा प्रताप कॉलेज में खेला जायेगा.मैच के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के शौकत अली ने अपना सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन दिया. पंजाब के खिलाफ अली ने नाबाद 103 रन की शानदार पारी खेली. यूपी ने 40 ओवरों में 314 रन बनाये. जवाब में पंजाब की टीम 171 रन पर सिमट गयी. वही जम्मू कश्मीर और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में जम्मू कश्मीर ने 19. 3 ओवर में 93 रन बनाये. जवाब में दिल्ली ने 50 बॉल्स में 94 रन बना डाले. तीसरा मैच उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच खेला गया. चंडीगढ़ ने पहले खेलते हुए 26 ओवरों में 214 रन बनाये. जवाब में घरेलू टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 28 ओवर में 215 रन बनाकर मैच जीत लिया.टूर्नामेंट के मैच महाराणा प्रताप, तुला इंस्टिट्यूट और तनुष क्रिकेट अकादमी में खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट में युसर्क सहयोग दे रहा है. नार्थ जोन के महा सचिव शैलेन्द्र यादव ने बताया की टीम्स में तीन तरह के खिलाडी हैं -- बी1 वो जो बिलकुल देख नहीं सकते, बी2 वो जो 3 मीटर तक देख सकते हैं और बी3 वो 6 मीटर तक देख सकते हैं। स्कोर जम्मू कश्मीर -- दिल्ली मैन ऑफ़ थे मैच -- बल मुकुंद, दिल्ली बी 3 केटेगरी पंजाब -- यूपी मैन ऑफ़ थे मैच शौकत अली यूपी बी1 कटेगोरी चंडीगढ़ और उत्तराखंड मैन ऑफ़ थे मैच देवेंद्र राणा उत्तराखंड बी2 कटेगोरी।
Comments
Post a Comment