नौजवानों को धर्मनिरपेक्षा के लिए एक जुट होना होगा

 देहरादून -भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) का चौथा राज्य सम्मलेन जैन धर्मशाला देहरादून में शुरू हुआ सम्मेलन स्तर का नाम दिवंगत कामरेड गणेश मिश्रा के नाम पर समर्पित किया गया सम्मेलन की शुरुआत राज्य अध्यक्ष युसूफ तिवारी के झंडा फरने के साथ शुरू हुआ राज्य भर से आये DYFI के नेताओ ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलीअर्पित किये सम्मेलन के खुले सत्र का उद्घाटन करते हुए राज्य कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश पांडे ने नौजवान सभा की गौरव शाली परम्पराओ पर विचार व्यक्त किये  सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शिक्षात नेता एव किसान सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कामरेड बी.आर.कंसवाल ने प्रतिनिधयो को संबोधित करते हुए कहा की आज की राजनौतिक परिस्थियों में नौजवान सभा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है की युवाओ को राजनौतिक रूप से शिक्षित करने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई उन्होंने कहा की आज केंद्र की मोदी सरकार आर.एस.एस. के इशारे पर सब कुछ वदल रही है जिस कारण आज देश के धर्म निरपेक्ष स्वरूप को खतरा पैदा हो चूका है ये तत्व देश में घ्रणा फ़ैलाने के किये युवाओ का सर्वाधिक दुरूपयोग कर रहे है इस लिए भी आवश्यक हो गया है की नौजवान सभा का तेजी से फैलाव किया जाये तथा युवाओ को उनके मुख्य मुद्दों पर जोड़ने का प्रयास में तेजी लाई जाए  उन्होंने कहा है की युवा ही वह शक्ति है जो वर्तमान विपरीत परिस्थियों को वदल सकती है इस अवसर पर व्यापारी नेता सुनील मैशोंन ने सम्मेलन को शुभकमाए दी तथा युवाओ को स्वरोजगार से जुड़ने की बात की  पत्रिका युवा धारा का विमोचन  प्रमीण कुमार जैन प्रमुख जैन ट्रस्टी ,व्यापारी नेता सुनील मैशुन ने आदि ने किया इस अवसर पर सम्मेलन द्वारा नौजवान सभा के पूर्व राज्य संयोजक अनंत आकाश ,राजेंद्र सिंह नेगी,अर्जुन रावत ,इन्द्रेश नौटियाल तथा शिवा भट्ट को उन के महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्मिर्ती चिन्ह भेट किया गयासम्मेलन को किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सजवान ,सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष वीरन्द्र भंडारी ,जनवादी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष इंदु नौटियाल ,एस.ऑफ़.आई के प्रांतीय सचिव देवेन्द्र सिंह रावल ,बी.जी.बीएस के कमलेश खंतवाल ए.एल.यू के नेता एडवोकेट रंजन सोलंकी ने सम्मेलन को शुभ कामनाए दी खुले सत्र का संचालन प्रांतीय  महामंत्री मदन मिश्रा ने किया सम्मेलन  के सांगठनिक सत्र की अध्यक्ष  दिनेश पण्डे ,युसूफ तिवारी तथा कमलेस गौड़ के तीन सदस्ययिय अध्यक्ष मंडल ने की तथा म्रतको तथा शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया .महामंत्री ने सम्मेलन में रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर प्रतिनिधियों ने चर्चा की  सम्मेलन में प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरजा देवी तथा उत्तराखंड के प्रख्यात चित्रकार वी० मोहन नेगी के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सहसपुर के पूर्व ब्लोक प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित ,दमयन्ती नेगी,नुरेशा अंशारी , डी.ए.वी कॉलेज पूर्व अध्यक्ष लेखराज ,चन्द्र सिंह रावत ,याकुव अली,गगन गर्ग ,अभिषेक भंडारी ,मनीष जैन ,हिमांशु चौहान ,मिथलेश, आदि ने विचार रखे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार