Posts

Showing posts from March, 2023

देखें कहा मिला नदी में अज्ञात शव

Image
 चम्पावत-  थाना टनकपुर ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि ठुलीगाड़ के पास काली नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर पोस्ट टनकपुर से हेड कॉन्स्टेबल प्रवेश नगरकोटी  एस डी आर एफ टीम को लेकर तत्काल मोके के लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग करते हुए नदी किनारे पत्थरों में फंसे अज्ञात पुरुष के शव को निकाल लिया गया तत्पश्चात बॉडी बैग व स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। सिविल पुलिस द्वारा उक्त शव के शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।

यहां पर इसके जरिए कर रहे थे शराब तस्करी

Image
 देहरादून  – बृहस्पतिवार की रात  रानीपोखरी थाने के गेट के सामने बैरियर लगाकर देहरादून से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, शुक्रवार सुबह समय 00:35 बजे देहरादून की तरफ से तेजी से एक एम्बुलेंस ओमिनी जिसका नम्बर UK 04 K 1463 है लगातार सायरन बजाकर आ रही थी, जबकि रात के समय में पूरी रोड खाली थी। इस पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शक होने पर बैरियर लगाकर एंबुलेंस को रोका गया, तो एंबुलेंस में एक महिला लेट रखी थी, तथा ड्राइवर अभिषेक 20 वर्ष पुत्र  राजकुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश के अतिरिक्त  दो अन्य व्यक्ति प्रिंस 24 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश और सनी 31 वर्ष पुत्र पप्पू निवासी बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश भी एम्बुलेंस में मौजूद थे। ड्राइवर से बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो एक दम से घबरा गया और कुछ नहीं बता पाया शक होने पर एंबुलेंस को चेक किया गया तो एंबुलेंस में गत्ते की पेटियां रखी थी। जिसके ऊपर महिला को लिटाया गया था पेटियों को खोल कर चेक किया तो उसमें अवैध देसी की कुल 20 पेटियां जिसमें 960 पव्वे जाफरान देसी मसालेदार श...

गंगा में डूबे चाचा भतीजी

Image
 पौड़ी - थाना लक्ष्मणझूला ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि गूलर क्षेत्र में सिरासु पूल के पास एक युवक व एक लड़की गंगा नदी में डूब गए है जिनकी सर्चिंग को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण  रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणो के  साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि  युवक व लड़की चाचा मनीष 24 वर्ष,भतीजी शिवानी12 वर्ष  कुलान्नी कोटा, यमकेश्वर ब्लॉक, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले है जोकि आवश्यक सामान लेने गूलर बाजार आये हुए थे, नदी किनारे उनके चप्पल व बैग मिलने पर उनके नदी में डूबने की आशंका पर जिला पुलिस को सूचित किया गया था।  एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्चिंग की जा रही है साथ ही एस डी आर एफ के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग द्वारा भी की जा रही है।   

छः साल से फरार हत्या व गैंगरेप में 50 हजार रुपये का ईनामी गिरफ़्तार

Image
 मसूरी – मसूरी से करीब 02 किमी नीचे चूनाखाला के जंगल में एक महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था यह घटना 13 जुलाई 17 की है, महिला  का चेहरा झुलसा हुआ था। मौके पर फॉरेन्सिक टीम ने  सबूत इकट्ठा करते हुए हत्या की आशंका प्रकट की गयी थी। पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त को किये गये प्रयासों से शव की पहचान पुरोला उत्तरकाशी निवासी बालिका के रूप में हुई थी। जिसके सम्बन्ध में  15-जुलाई 17 को कोतवाली मसूरी पर मु0अ0सं0 25/2017 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया था। अभियोग की जांच के दौरान प्रकाश में आया कि इस महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गयी थी। तथा उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया गया था। जिसके आधार पर विवेचना में धारा 302/201 भादवि के अतिरिक्त 376 घ/326 क/34 भादवि व 2/3 एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए घटना के बाद प्रकाश में आये फरार कुल 09 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप थे जिनमें अब तक 08 अभियुक्तों को भिन्न-2 स्थानों से गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया जा चुका है । शेष एक अभियुक्त जयकरण भगत पुत्र राम लक्ष्मण भगत बहुत प्रयासों ...

महिला कांग्रेस ने ग्रह मंत्री शाह को दिखाऐ काले झंडे, पुलिस ने लिया हिरासत में

Image
 हरिद्वार –महिला कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देवभूमि हरिद्वार आगमन पर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर काले झंडे दिखाकर व अमित शाह गो बैक के नारे लगा कर विरोध  प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है ऐसे लोकतंत्र के हत्यारो को देवभूमि को कलंकित करने का काम हम नही करने देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनहित के कार्य न कर विपक्ष की आवाज़ को दबाने का काम कर रही है लगता है प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व सभी भाजपाई ये भूल गए है कि हिटलरशाही तो उस हिटलर की भी नही चली जो आज भाजपा कर रही है। महिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष  आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि भाजपा विपक्ष की आवाज़ दबाने का काम कर रही लगता है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपाई डर गए है तभी केवल एक प्रश्न का जवाब देने से डर रहे है सदन स्थगित किया जा रहा है। आखिर  नरेंद्र मोदी का अडानी  के प्रति ऐसा कौन सा प्रेम है जिसका जवाब मोदी नही दे पा रहे ह...

सम्राट होटल के पास खाई में गिरी गाड़ी एक घायल

Image
 रुद्रप्रयाग –  सुबह जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने   को सूचित किया गया कि एक पोखलंड वाहन खाई में गिर गया है। जिसमें एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम कि आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल 100 मीटर नीचे खाई में रोप के माध्यम से उतरकर पोखलैंड वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था जो की अत्यन्त घायल अवस्था में था।एस डी आर एफ घायल व्यक्ति किसान चन्द उम्र - 54 पुत्र गुमान चन्द निवासी पिथौरागढ़ को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग द्वारा सुरक्षित मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार को अस्पताल भिजवाया गया।    

नाबालिक से रेप करने वाला फरार इनामी आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

Image
देहरादून– शिवपुरी कॉलोनी अधोइवाला थाना रायपुर  निवासी महिला ने थाने में आकर एक तहरीर दी की मेरी नाबालिग पुत्री मीना(काल्पनिक नाम)  उम्र 13 वर्ष के साथ में नामजद अभियुक्त द्वारा छेड़खानी व दुष्कर्म करने के संबंध में तहरीर दी, तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 334/22 धारा 363/366A/376 भादवी व 3/8 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक भावना के सुपुर्द की गई। अभियोग पंजीकृत होते ही नामजद अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिस पर रू0 25000/- का इनाम घोषित किया गया।थाना रायपुर व एसओजी की दो टीमें गठित की गई।गठित पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी उसके घर रायबरेली में दबिश दी गई। तो अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप, जानकारी मिली कि अभियुक्त अपने निवास स्थान रायबरेली से फरार होकर गैर राज्य महाराष्ट्र में छुपा हुआ है। जिसके परिणाम स्वरूप  28 मार्च 23  को अभियुक्त शादाब उर्फ समीर पुत्र शान मोहम्मद निवासी देवली थाना सलोन जिला रायबरेली उत्तर ...

स्थानीय लोगों को नहीं करना होगा चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण

Image
 देहरादून –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में  चारधाम यात्रा पर तैयारियों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश अधिकारियों को दिये की चार धाम यात्रा के लिए स्थानीय लोगों के पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म किया जाए। देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा में दर्शन करवाये जायेंगे। जिन श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए होटलों एवं होमस्टे में बुकिंग करा ली है, उनकी दर्शन केे लिए भी व्यवस्था की जाए।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि व्यवस्थित, सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाय। देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालु चारधाम यात्रा के साथ राज्य के अन्य प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर भी जाएं, इसके लिए राज्य के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों के बारे में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। इसके लिए पर्यटन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाए। चारधाम यात्रा मार्गों पर क्रैश बैरियर की समुचित व्यवस्था की जाए। यात्रा मार्गों पर पार्किंग स्थलों ...

दो गांजा तस्करों को पांच किलो गांजे के साथ पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Image
देहरादून – थानाध्यक्ष रायपुर ने नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक पुलिस  टीम गठित की गई तथा पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया गया।गठित पुलिस टीम ने शांति विहार पुलिया सपेरा बस्ती रायपुर रोड से दो अभियुक्त सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी झीला थाना सोहरा जिला बिजनौर उम्र  32 साल उत्तर प्रदेश और अजीत कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी झीला थाना सोहरा बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष 5 किलो गांजा  के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबन्ध में थाना रायपुर पर धारा- 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग अधिनियम पंजीकृत किया गया।   

कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह के बाद भाजपा के पतन की उल्टी गिनती शुरू : महर्षि

Image
 देहरादून –वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रदेश  मीडिया  प्रभारी राजीव महर्षि ने आज कहा  कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए रविवार को संकल्प सत्याग्रह से देशभर में पार्टी मजबूत हुई है।यह सत्याग्रह नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ,प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,पूर्व अध्यक्ष विधायक प्रीतम सिंह ,गणेश गोदियाल की अगुवाई में विभिन्न स्थानों पर हुआ। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मुंह बन्द करने की कोशिश से देश उठ खड़ा हुआ है और इसके साथ ही भाजपा के पतन की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। उत्तराखंड के कांग्रेसजनों के साथ जनता ने भी इसकी पटकथा लिख दी है। महर्षि ने कहा कि रविवार को पूरे देश की भांति कांग्रेस के साथ उत्तराखंड की जनता ने भी अपनी राय जाहिर कर सीधा संदेश दे दिया कि लोकतंत्र को कुचलने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ सवाल ही तो पूछा था, उन्हें लोकसभा से बेदखल करने की भाजपाई जितना प्रसन्न हो जाएं, उनकी प्रसन्नता ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं है। महर्षि ने कहा कि सच यह ह...

गोवा बीच में डूबते को बचाने गया गुड़गांव का युवक खुद डूबा

Image
 ऋषिकेश - थाना लक्ष्मण झूला ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक युवक गंगा नदी में डूब गया है। जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ के मुख्य आरक्षी किशोर कुमार  रेस्क्यू टीम व उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।घटना स्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल  गोवा बीच व आस पास सर्चिंग अभियान चलाया गया। सभी संभावित स्थानों में लगातार सर्चिंग की गयी व परन्तु युवक का कुछ पता नही लग पाया। अंधेरा बढ़ने  के कारण सर्चिंग अभियान को आज रोका गया है व कल पुनः गंगा नदी में सर्चिंग कि जाएगी।गौरतलब है कि युवक हिमांशु छाबड़ा 28 वर्ष पुत्र महेश छाबड़ा  हाउस नंबर 63/28 आशीर्वाद मैरिज लॉन के पास ज्योति पार्क गुड़गांव हरियाणा से अपने दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने आये थे ।इनमें से एक युवक गोवा बीच के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान अचानक डूबने लगा जिस बचाने को हिमांशु छाबड़ा नदी में कूदा व वह खुद डूब गया जबकि दूसरा युवक जो डूब रहा था उसे नजदीकी क्याकिंग करने वाले व्यक्ति ने बचा लिया था।

डाक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाएंगे

Image
देहरादून–  संविधान, लोकतंत्र व विपक्ष को कुचलने के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों का विचार मंथन एक स्थानीय होटल में संपन्न हुआ ।जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ की देश में संविधान ,लोकतंत्र व विपक्ष को केंद्र की भा जा पा नीत सरकार की लगातार कुचलने ,प्रताड़ित करने का डट कर विरोध किया ज़ाय  ,मंथन में यह निष्कर्ष भी  लिया कि लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय को उनके एक पूंजीपति के देश में एकाधिकार स्थापित करने विरुद्ध उठाई गई आवाज को दबाने के उद्देश्य के कुचक्र के रूप में देखा जा रहा है। देश के विभिन्न भागों विपक्ष के नेताओं ,बुद्धिजीवियों  असहमति की आवाजों के उत्पीड़न पर भी गंभीर चिंता प्रकट की गई ।देश के सामाजिक ताने बाने ,लोकतंत्र ,सांविधानिक पर एकाधिकार के ख़तरे को बहूदलीय लोकतन्त्र के लिए गंभीर ख़तरा बताते हुए इसे एक दलीय तानाशाही की ओर देश को धकेलने की साज़िश के रूप में देखा जा रहा है ।सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र कुमार ने संचालित किया। जिसमें सीपीएम, कामरेड सुरेंद्र सजवान ,सीपीआई, से समर भंडारी रवींद्र जगी उत्तराखंड क्रांति द...

बाइक चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार

Image
देहरादून–  प्रदीप खंतवाल पुत्र किशोरीलाल खंतवाल निवासी वार्ड न0 03 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि 22/03/23 को समय 11.30AM बजे के लगभग अज्ञात चोरो द्वारा Trust Toyota showroom कुआंवाला से स्कूटी UK14J-7935 ACCES चोरी कर ली है। जिसके आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 97/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वहीं दूसरी घटना थाना डोईवाला पर  24-03-2023  मनीष शर्मा S/O प्रेमलाल निवासी ग्राम धारकोट पोस्ट किमसार यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा प्रा0पत्र दिया कि 21/03/23 को नूनावाला स्थित Kite Restuarant के बाहर खडी मोटर साईकिल सं0- UA07R-9266 ग्लैमर को किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर कर ली है। दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 98/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना नम्बर तीन थाना डालनवाला पर 23.03.23 को  आयुष रावत पुत्र  मोहन सिंह रावत नि0 जमनीवाला 18 बीधा थाना राजपुर देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि 22.03.23 को मैने अपनी दुपहिया वाहन रॉयल इन्फिल्ड 350 क्लासिक रंग काला वाहन सं0 UK07BJ1539 D.B.S काले...

पिथौरागढ़ में थल के पास खाई में गिरा ट्रक ड्राईवर की मौत

Image
 पिथौरागढ़ – एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक ट्रक (UK05 CA 0398) बागेश्वर से पिथौरागढ़ आते हुए अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर ब टीम उप निरीक्षक राम सिंह बोरा  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप के माध्यम से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। ट्रक में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम और जिला पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ट्रक ड्राईवर गोपाल राम पुत्र रेनू राम, उम्र- 43 वर्ष, निवासी- ग्राम लेलू के शव को इम्प्रूवाइज स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और धावक चन्दन सिंह को मिला उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवीन बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन, परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 के लिए बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, वर्ष 2020-21  के लिए दिया लक्ष्य सेन की अनुपस्थिति में उनकी माता निर्मला सेन पुरस्कार लिया वहीं एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह को देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। देवभूमि उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए बैडमिन्टन प्रशिक्षक धीरेन्द्र कुमार सेन, वर्ष 2020-21 के लिए ताईक्वांडो प्रशिक्षक  कमलेश कुमार तिवारी, एवं वर्ष 2021- 22 के लिए तीरंदाजी प्रशिक्षक संदीप कुमार डुकलान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिए जाने पर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार वर्ष 2021-22 से एथलेटिक्स खिलाड़ी सुरेश चन्द्र पाण्डे को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्ष 2021 एवं 2022 के राष्ट्रीय स्तर के 168 पदक विजेता खिलाड़ियों एवं 42 प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को कुल 2.08 करोड़ रूपये...

दूरदराज की गर्भवती महिलाओं खुशखबरी जल्द मिलेगी बर्थ वेंटिग होम की सुविधा

Image
देहरादून –  भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) उत्तराखंड की बैठक में निर्णय लिया है की प्रदेश को शीघ्र ही गर्भवती महिलाओं को बर्थ वेंटिग होम की सुविधा उपलब्ध होगी। डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथि से पूर्व बर्थ वेंटिग होम में राज्य के समस्त 13 जनपदों में स्थापित वन स्टॉप सेंटर एवं वर्किंग वुमेन हॉस्टल में रखे जाने हेतु प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। योजना के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय देखभाल समय पर प्राप्त होगी व प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं को सहूलियत होगी। साथ ही होम डिलीवरी को संस्थागत प्रसव में प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बर्थ वेंटिंग होम में उपयोग किये जाने हेतु भारत सरकार ने मंजूरी दी है। यह कदम मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि बजट में जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर, नैनीताल को मोबाइल ...

पीपलडाली में झील में डूबा आदमी हुआ शव बरामद

Image
 नई टिहरी – जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि एक अज्ञात  व्यक्ति टिहरी झील में डूब गया है जिसकी सर्चिंग को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से सहायक सब इंस्पेक्टर लाल सिंह एस डी आर एफ टीम तत्काल रेस्क्यू को रवाना हुई।   एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा मोटरबोट की सहायता से झील में सर्चिंग करते हुए उक्त व्यक्ति का शव ढूंढ लिया गया जिसके पश्चात टीम द्वारा बॉडी बैग के माध्यम से शव को किनारे लाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जिला पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।

चोरी किए 15 लाख रूपये के आभूषणों के साथ दो शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –कोतवाली नगर पुलिस को मिली बडी सफलता, चौकी लक्ष्मण चौक क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने किया खुलासा चोरी किये गये 15 लाख( 15,00000/-रूपये) कीमत के सोने चांदी के आभूषण व 03 लाख 85 हजार ( 385000) रूपये नगदी के साथ दो शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार, अभियुक्त का बैंक खाता फ्रीज  19 मार्च 23 को वादी शेख शरीफ पुत्र स्वर्गीय शेख शौकत निवासी 166/1 गांधी ग्राम कांवली रोड देहरादून देहरादून ने चौकी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मैं अपनी मां का इलाज कराने  09 मार्च 23 को जिला सहारनपुर गया हुआ था। तथा  18 मार्च 23 को घर पर आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे सामान बिखरा हुआ था अंदर से नगदी ₹650000 व सोने चांदी की  ज्वैलरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली है । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चौकी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 113/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कविंद्र राणा चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक के सुपुर्द की गयी।गठित टीमों में से प्रथम पुलिस टीम द...

कम्पनियों की फर्जी बेवसाइट बनकर ठगी करने वालों को एसटीएफ ने पकड़ा

Image
 देहरादून–फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को फ्रैन्चाईज़ी दिलाने के नाम से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को एसटीएफ के साईबर क्राईम पुलिस द्वारा दबिश देकर पटना बिहार से किया गिरफ्तार ,सम्पूर्ण भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों में नामी गिरामी कम्पनियों की फर्जी बेवसाइट के माध्यम से गिरोह द्वारा लाखों की ठगी की जा रही थी, एसटीएफ द्वारा करीब 35 लाख की ठगी का भंडाफोड़ किया गया है, जिसमें एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।बता दें कि वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा फ्रैन्चाईजी दिलाने के नाम पर फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों (Mc Donald’s, KFC आदि) से बताते हुये कम्पनी की फ्रैन्चाईजी देने के नाम पर सम्पूर्ण भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों में लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है।  

खाती गांव में स्कूटी गिरी स्कूटी सवार की मौत

Image
 पिथौरागढ़ – जिला नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़ ने एस डी आर एफ को सूचना दी की तहसील पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत खतीगांव-तल्ली धार मोटर मार्ग पर खाती गांव, पट्टी चमाली के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम  सब इंस्पेक्टर राम सिंह बोरा तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। स्कूटी (UK 05- 4019) में एक युवक अरमान सिंह पुत्र राम सिंह चड्ढा, उम्र 17 वर्ष, निवासी तल्लीधार, पट्टी चमाली, पिथौरागढ़ सवार था, जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उक्त युवक के शव को बाहर निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

पांच मंदिर समिति गंगोत्री ने पंचाग गणना पश्चात विधिवत घोषणा की 22 अप्रैल को खुलेंगे कपाट

Image
 उत्तरकाशी – श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया शनिवार 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे। आज नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर  मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा ( मुखीमठ) में  श्री 5 मंदिर समिति  गंगोत्री द्वारा मां गंगा भगवती  दुर्गा की पूजा अर्चना के पश्चात विधि विधान पंचाग गणना के पश्चात  विद्वान आचार्यों- तीर्थपुरोहितों द्वारा श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तथा समय तय किया गया। तथा श्री  5  मंदिर समिति गंगोत्री के अध्यक्ष  एवं तीर्थ पुरोहित  हरीश सेमवाल तथा मंदिर समिति सचिव / तीर्थ पुरोहित सुरेश सेमवाल ने विधिवत कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की। मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि इस अवसर पर  मां गंगा की उत्सव डोली के धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय हुआ।शुक्रवार 21 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली  समारोह पूर्वक सेना के बेंड  के साथ मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ जी के मंदिर भैंरो घाटी  प्रवास हेतु पहुंचेगी। 22 अप्रैल को भैंरो घाटी से मां गंगा की डोली 9.30  बजे ...

मुनिकीरेती के पास सड़क हादसा ड्राइवर हुआ घायल

Image
 ऋषिकेश –   देर रात लगभग 01:30 बजे पुलिस चौकी ढालवाला ने एस डी आर एफ को सूचना मिली की कैलाश गेट पी.डब्ल्यू.डी. तिराहे के पास एक टैंकर (HR38B 7766) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चालक वाहन के अंदर फंसा हुआ है। इस सूचना पर हेड कांस्टेबल दरमान सिंह एसडीआरएफ टीम ढालवाला से रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया कि ड्राइवर वाहन के अंदर बुरी तरह से फंसा हुआ है व वाहन से तेल टपक रहा है जिससे कि आग लगने की संभावना बनी हुई थी। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कटर के माध्यम से  सावधानीपूर्वक वाहन को काटकर ड्राइवर को सकुशल  बाहर निकाला गया एवं एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल हेतु भेजा गया।  ड्राइवर ताहिर खान पुत्र मुख्तियार खान, 48 वर्ष, निवासी ग्राम रामपुर नवादिया पोस्ट ऑफिस खुदागंज जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश  ने बताया की वाहन के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ, जिस स्थिति में वाहन चालक फंसा हुआ था उस स्थिति में अगर समय रहते एसडीआरएफ टीम नहीं पहुंचती तो चालक की जान भी जा सकती थी, जिंदगी की उम्मीद खो ...

सतपुली में बोलेरो खाई में गिरी दो घायल

Image
 पौड़ी – थाना सतपुली ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि सतपुली से 02 किमी आगे एक बोलेरो वाहन (UK12 TA 0822) अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।  इस सूचना पर पोस्ट सतपुली से ए एसआई गब्बर सिंह  एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के  साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। वाहन में 02 लोग सवार थे जोकि सतपुली से चौमासूधार की ओर जा रहे थे, अचानक वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे नदी में बनी झील में गिर गया। टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू अभियान आरम्भ किया। रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए नदी में उतरकर दोनों घायलों प्रेम बल्लभ पुत्र भैरव दत्त, 36 वर्ष, निवासी- चौमासूधार, पौड़ी गढ़वाल और अरविंद पुत्र अर्जुन सिंह, 27 वर्ष, निवासी- चौमासूधार, पौड़ी गढ़वाल।को स्ट्रैचर के माध्यम से किनारे लाया तत्पश्चात बिना देरी किये एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु हंस अस्पताल पहुँचाया गया।  

बीस वर्षीय लड़के ने पीजी के कमरे में की आत्महत्या

Image
 देहरादून – कंट्रोल रूम ने सूचना दी की  सुद्धोवाला के एक PG में एक लड़के ने कमरे में फंदा लगाया है। इस सूचना पर चौकी झाझरा से तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, मौके पर लड़के के भाई और अन्य लोग भी मौजूद थे, कमरा अंदर से बंद था। लोगो की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गए, लड़के को फंदे से उतारकर  108 से प्रेमनगर अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ डॉक्टर ने  युवक को मृत घोषित किया गया, संपूर्ण कार्यवाही की विधिवत वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई। पंचायत नामा की कार्यवाही कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृत्यु के कारणों के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है।  

असली की जगह निकली को पेश कर जमीन को बेचने वाले गिरफ्तार

Image
देहरादून  – शिकायतकर्ता  भूपाल सिंह नेगी पुत्र हरक सिंह नेगी निवासी जी 104 ऋषि विहार थाना बसंत विहार ने 06 सितंबर 22 को एक शिकायती पत्र दिया की षड्यंत्र कर भूमि विक्रय के नाम पर माया आडवाणी नामक फर्जी महिला को खड़ा कर मालसी राजपुर में एक बीघा जमीन की कूट रचित फर्जी रजिस्ट्री कराकर वादी के साथ लगभग 1,11, 49,000/- रुपये की धोखाधड़ी करना तथा पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच समुचित धाराओं में थाना राजपुर में अभियोग पंजीकृत किए जाने की संस्तुति की गई, जांच रिपोर्ट व वादी भोपाल सिंह नेगी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 01/ 2023 धारा419,420,467,468,471 120बी, 506 भादवि चालानी थाना राजपुर में पंजीकृत हुआ था। उपनिरीक्षक विनोद गोला इस की जांच कर रहे है। थाना राजपुर पुलिस द्वारा विवेचना के पश्चात मामले का खुलासा करते हुए  मुकदमे से संबंधित अभियुक्त इस्लाम पुत्र अहमद अली निवासी महमूदपुर रहमतपुर रोड थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार 45 वर्ष, आशुतोष त्यागी पुत्र विनोद कुमार त्यागी निवासी A-13 सुभाष नगर थाना गंगनहर रुड...

महिंद्रा पिकअप गिरी खाई में चालक घायल

Image
 उत्तरकाशी –  थाना बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत किरसाली मार्ग पर गाड़ी गिरने की सूचना एस डी आर एफ को दी की एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर नीचे नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना प्राप्त होते ही ASI मनीष चौहान टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर महिंद्रा पिकअप वाहन (UK07CA-0530) रोड से 50 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था। जिसमें वाहन चालक वाजिद उम्र 22 साल निवासी विकासनगर ही सवार था। एस डी आर एफ टीम ने घायल वाहन चालक को स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुँचाया गया।  

होमगार्ड मुकेश को ₹ से भरा बैग मिला मालिक को ढूंढ उसे लौटाया

Image
देहरादून –  होमगार्ड मुकेश कुमार की ड्यूटी शिमला बायपास चौक पर लगी थी।  जहां पर उन्हें एक  बैग मिला उन्होंने बैक को चेक किया तो बैग में एक पर्स था जिसमें ₹16000 और एक एक बिल की पर्ची मिली  जिसमे एक मोबाइल नंबर लिखा था मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो मनीषा  साहनी पत्नी अजय साहनी निवासी 247 चक्कूवाला घंटाघर देहरादून नाम की एक महिला से  संपर्क हुआ उससे बैग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरा बैग कहीं गिर गया है मैंने काफी तलाश किया लेकिन मुझे मिला नहीं तब मनीषा साहनी को चौकी  आईएसबीटी बुलाकर होमगार्ड मुकेश ने बैग मनीषा साहनी को सही सलामत सौंपा मनीषा साहनी और उसके परिवार ने होमगार्ड मुकेश का धन्यवाद किया और उनकी ईमानदारी और कार्यकुशलता के लिए आभार प्रकट किया। 

मारुति कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिरी चार की मौत

Image
 देहरादून-  चकराता तहसील से एस डी आर एफ टीम को सूचना दी गई की चकराता मार्ग पर मिनक में एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र भण्डारी रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मारुति एस प्रेसो(maruti spreso) HP 08 A 4323 में 04 लोग सवार थे जो चौपाल हिमांचल के रहने वाले थे , जो दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे नदी में गिरा हुआ था। वाहन में सवार व्यक्तियो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए  रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। टीम ने स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कड़ी मशक्कत से अमरजीत ठाकुर उम्र 35 वर्ष, संदीप उम्र 32 वर्ष, प्रवीण उम्र 30 वर्ष, मोहित उम्र 28 वर्ष चारों व्यक्तियों के शवों को बरामद कर स्ट्रेचर द्वारा वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।   

डेढ करोड की जमीन को फर्जी मुख्तारनामा बनाकर छः लोगों को बेचने वाला गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  निरीक्षक अब्दुल कलाम एसटीएफ देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र एस एस पी को दिया  जिसमें अंकित किया गया कि पीजीएफ का कर्मचारी सिकन्दर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी ग्राम गुजराडा जिला देहरादून के नाम का एक फर्जी व्यक्ति भू-माफियाओं अमित चौधरी, अंकित वर्मा, विजय कुमार सिंह, राजेश अग्रवाल, नदीम से मिला हुआ है। और इनके द्वारा पीएसीएल एवं पीजीएफ की स्वामित्व की भूमि जो कि आमवाला तरला सहस्त्रधारा रोड पर स्थित है को खुर्द बुर्द किया जा रहा है।  सिकन्दर नाम के व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल कर फर्जी एवं कूटरचित रजिस्ट्री की जा रही है। इन व्यक्तियों ने एक सामूहिक गिरोह बनाकर पीएसीएल एवं पीजीएफ के स्वामित्व की भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। तथा इस सम्बन्ध में अन्य तथ्यों की सत्यता के लिये गहनता से अन्वेषण किया जाना आवश्यक है।इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर में मु0अ0सं0 322/2022 धारा जांच कर रहे वरि0उ0नि0 नवीन जोशी ने  वादी गवाहों के बयान अंकित करते हुए विवेचना से सम्बन्धित दस्तावेज प्राप्त कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी जिसमें पाया ग...

राह चलती महिला से झपट्टा मार छीना मोबाइल चोर हुआ गिरफ्तार

Image
 देहरादून-  दो व्यक्तियों ने एक महिला से सुभाष नगर के पास से झपटा मारकर मोबाइल छीन कर भागे पीड़िता रजनी विष्ट पत्नी संदीप विष्ट पता सुभाष नगर तिलक मार्केट  रोड क्लेमटाउन देहरादून  ने थाने पर आकर एक किता तहरीर दाखिल दी कि16 मार्च 23 को रात 8:23 पर वह  पी.एन.वी बैंक से आटा चक्की की और जा रही थी। एक व्यक्ति जो काले कपडे पहने हुए था और काले रंग की स्पलेण्डर बाईक पर पीछे से आया और झपटा मारकर  उसके हाथ से उसका Radmi 11 Pro  मोबाईल छीन कर भाग गया।  दाखिला तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेमन्टाउन पर मु0अ0सं0 35/23 धारा-356/379/IPC बनाम अंज्ञात  पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक अरविंद पवार के सुपुर्द की गई।थानाध्यक्ष ने एक टीम का गठन कर क्षेत्र में तैनात किया गया गठित टीम ने घटनास्थल  का निरीक्षण कर  सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तो  व सीसीटीवी फुटेज मे एक मोटरसाइकिल सुपर स्पैल्डर पर सवार सन्दिग्ध मो0सा0/ व्यक्ति  की  तलाश को थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किये गये मुखबिर ने गठित टीम को सूचना दी कि संदिग्द व्यक्ति/ मो0सा0 जिसने क...

केरल में हत्या कर गोपेश्वर में थे छुपे एसटीएफ ने किया चार को गिरफ्तार

Image
चमोली–  केरल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के सम्बन्ध में केरल पुलिस द्वारा थाना चेरपू जिला त्रिचूर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान केरल पुलिस को पता चला कि अभियुक्त घटना के बाद से फरार होकर उत्तराखण्ड़ में छुपे हुए है। केरल पुलिस एवं एसटीएफ उत्तराखण्ड़ की टीम ने मामले में अभियुक्तों की तलाश के लिए लगातार प्रयास किये गये इस दौरान सर्विलांस सैल व आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर अभियुक्त की लोकेशन के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त चमोली गोपेश्वर में छुपे हुए है। केरल पुलिस एवं उत्तराखण्ड़ एसटीएफ की टीम द्वारा हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को चमोली पुलिस से सहायता मांगी गयी। पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले का गम्भीरता से देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के दिशा-निर्देश दिए गये। एस0ओ0जी0 टीम चमोली, एसटीएफ उत्तराखण्ड़ व केरल पुलिस की संयुक्त टीम कार्यवाही करते हुए और टेक्निकल टीम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज  शुक्रवार को हत्या के 04 आरोपियों आमिर उम्र 30 वर्ष पुत्र अ...

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 मंसूरी – छः साल पहले एक युवती जो कि पुरोला निवासी थी उसका शव चुना खाले के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला था। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी और निशान मिटाने के लिए युवती का चेहरा झुलसा कर पेड़ से लटका दिया गया था जिसमें 9 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी। जिनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार कर दिया गया था लेकिन दो अभी भी फरार चल रहे थे। जिसमें से एक इनामी बदमाश को पुलिस द्वारा बिहार सीतामढ़ी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है।इस बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एक इनामी बदमाश को पुलिस ने बिहार सीतामढ़ी से गिरफ्तार कर लिया उन्होंने बताया कि विवेचना में प्रकाश में आया था कि उस युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई और साक्ष्य छिपाने के लिए तेजाब डालकर पहचान छुपाने का प्रयास किया गया जिन पर परि क्षेत्रीय अधिकारी गढ़वाल द्वारा ₹25000 का पुरस्कार घोषित किया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी मुखबिर क...

अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाने वाले होटल मालिक गिरफ्तार व होटल सीज

Image
 देहरादून – एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने लगातार क्षेत्र में मुखबिर तन्त्रो के माध्यम जांच  की जा रही थी।16 मार्च 23 को विभिन्न सूचना माध्यम व मुखबिर खास ने कुछ होटलों में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित होने की सूचना दी।प्राप्त सूचना के आधार पर गोपनीय जानकारी की गई तो हरिद्वार बायपास फ्लाईओवर के नीचे होटल लीला के संचालक द्वारा होटल में आने वाले ग्राहकों को सेक्स सर्विस उपलब्ध कराये जाने की जानकारी मिली,  जिस पर 16/03/23 की रात्रि में AHTU टीम ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को साथ लेकर होटल लीला पर दबिश दी तो होटल संचालक  34 वर्षीय महिला के साथ मिला तथा मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।पूछताछ में महिला ने बताया कि वह तलाकशुदा है और उस पर चार बच्चों की जिम्मेदारी होने व आर्थिक तंगी के कारण मजबूरी में जब होटल संचालक द्वारा उसे सेक्स सर्विस देने के बदले अच्छे पैसे देने की बात कही तो मजबूरी में उसके द्वारा हामी भर दी और काफी समय से होटल संचालक के बुलाने पर होटल में आए ग्राहकों को यह सर्विस दे रही थी, मौके से पीड़ित महिला को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व...

गाड़ी में लिफ्ट लेकर कर गाड़ी में रखे रुपये चोरी करने वाले दो चोरों गिरफ्तार

Image
 मसूरी – विजेन्द्र सिंह पुत्र किरेन्द्र सिंह निवासी कैमल बैक रोड़ मसूरी ने थाने में 15 मार्च 23 लिखित तहरीर दी कि  14 मार्च 23 को मै सांझा दरबार कैम्पटी रोड़ से मसूरी आ रहा था। जीरो प्वाइन्ट के पास एक लड़के व एक लड़की द्वारा मुझसे मेरी गाड़ी रोककर लिफ्ट मांगी गयी। जिस पर मैने उन दोनों को अपनी कार की पिछली सीट पर बैठा दिया। थोडी देर बाद वो दोनो लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मिकी मन्दिर के निकट उतर गये। कुछ देर बाद मुझे थोडा शक हुआ तो मैने अपनी कार के सीट कवर को चैक किया तो मैने पाया कि उसमें मेरे द्वारा रखे गये 02 लाख 88 हजार रू0 गायब थे, मुझे पूरा यकीन है कि उन दोनों के द्वारा ही चोरी किये गये । दाखिला तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मसूरी पर मु0अ0सं0: 22/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी मसूरी के सुपुर्द की गयी।  पुलिस द्वारा गठित टीमों ने वादी के द्वारा बताये गये घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। जिसमें वादी द्वारा बताये गये हुलिये से मिलते-जुलते एक पुरुष व एक महिला तेजी से निकलते हुए दिखाई दिये, ज...

परीक्षार्थियों को स्कूल के मेन गेट के पास ही अपने जूते उतारकर परीक्षा केंद्र में नंगे पैर गये

Image
देहरादून –उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई हैं ये परीक्षाएं आगामी 6 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। इस बार बोर्ड परीक्षा में 2 लाख,59 हजार 439 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार 115 और इंटरमीडिएट में एक लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 191 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध किए गए हैं और इसी कड़ी में परीक्षार्थियों के जूते और जुराब तक भी निकलवा लिए जा रहे हैं इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति मिल रही है। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड मैं नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों के जूते तक खुलवाए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। साथ ही परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगा। इसके साथ ही मोबाइल को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इस वर्ष पहली बार उत्‍तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराई जा रही...

जमीन बेचने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाला अभियुक्त हरियाणा से गिरफ्तार*

Image
 देहरादून –पीड़ित विरेन्द्र गुलेरिया पुत्र केसर गुलेरिया निवासी विंग नं0-7 प्रेमनगर ने 28 नवम्बर 22 थाना प्रेमनगर में तहरीर दी गयी कि अजय कुमार,अनिल पहलवान,संजीव गुप्ता,चन्दन व रजवी नाम के व्यक्तियों द्वारा देहरादून आकर ठाकुरपुर रोड पर एक भूमि दिखाकर रजिस्ट्री करवाकर वादी को 65 लाख रु0 में बेच दी तथा जब वादी ने उस भूमि पर कब्जा लिया जा रहा था। तो उसे ज्ञात हुआ कि उस भूमि के असली भूस्वामी ने जमीन नहीं बेची है और रजिस्ट्री करने वाले व्यक्तियों द्वारा नकली संजीव गुप्ता बनकर वादी के साथ धोखाधडी की गयी है।इस तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 284/2022 धारा 419/420/467/468/120बी भादवि बनाम अजय कुमार आदि पंजीकृत किया गया।  प्रदीप सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त घटना के बाद से फरार हैं तथा अपने मो0फोन भी बन्द किये हुये हैं।जिस पर पुलिस टीम द्वारा विवेचना से ज्ञात  अभियुक्तों के आधार कार्ड नं0 व पैन कार्ड नं0 से अभियुक्तों के बारे में जानकारियां प्राप्त करने के प्रयास किये गये।...

होली के दिन डूबे युवकों में से एक का शव मिला

Image
देहरादून –  थाना लक्ष्मण झूला ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि लेमन ट्री के पास एक शव दिखाई दिया है। जिसमे रेस्क्यू  टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत रेस्क्यू उपकरणो के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल शव तक पहुँच बनाकर शव को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।आदित्य राज सिंह उम्र - 22 वर्ष पुत्र अरुण कुमार सिंह निवासी हुगली कोलकाता DIT देहरादून में बी. टैक  का छात्र था जो  मार्च 2023 को होली पर्व के दिन अपने अन्य साथियों  के साथ शिवपुरी के पास  नमामि गंगे घाट पर आया था व इसी दौरान पैर फिसलने से ग्रुप में से दो युवक नदी में डूब गये थे।  एस डी आर एफ टीम द्वारा दोनों की सर्चिंग  08 मार्च 2023 से लगातार  की जा रही थी।

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बाबा रामदेव से मिलने पंहुचे पतंजलि

Image
हरिद्वार – उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री  बृजेश पाठक मंगलवार को पतंजलि अनुसंधान संस्थान पंहुचे जहाँ स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण ने उप-मुख्यमंत्री को शॉल तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पतंजलि की अनुसंधानपरक गतिविधियों का अवलोकन कर  पाठक ने कहा कि पतंजलि ने अपने पूर्वज ऋषि-मुनियों की संस्कृति, परम्परा तथा अनुसंधान को संजोकर रखा है। उप-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ने कहा कि स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण के रूप में योग और आयुर्वेद का दिव्य संगम पूरी मानव जाति को आरोग्य प्रदान कर रहा है।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आयुर्वेद पर उच्च स्तरीय गहन अनुसंधान का सर्वोत्कृष्ट संस्थान पतंजलि ही है।  इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री महोदय ने पतंजलि हर्बल गार्डन में वृक्षारोपण भी किया। स्वामी ने कहा कि पतंजलि ने अपने लगभग 3 दशक लम्बे सेवाकाल में अनेक आयाम स्थापित किए हैं। कोरोनाकाल में पतंजलि अनुसंधान संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. अनुराग वार्ष्णेय तथा हमारी कुशल वैज्ञानिकों की टीम ने शोध आधारित कोरोनिल वटी तैयार की जिसने लोगों को नया जीवन प्रदान किया। हाल ही में हमने पीड़ानिल गोल...