जमीन बेचने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाला अभियुक्त हरियाणा से गिरफ्तार*

 देहरादून –पीड़ित विरेन्द्र गुलेरिया पुत्र केसर गुलेरिया निवासी विंग नं0-7 प्रेमनगर ने 28 नवम्बर 22 थाना प्रेमनगर में तहरीर दी गयी कि अजय कुमार,अनिल पहलवान,संजीव गुप्ता,चन्दन व रजवी नाम के व्यक्तियों द्वारा देहरादून आकर ठाकुरपुर रोड पर एक भूमि दिखाकर रजिस्ट्री करवाकर वादी को 65 लाख रु0 में बेच दी तथा जब वादी ने उस भूमि पर कब्जा लिया जा रहा था।


तो उसे ज्ञात हुआ कि उस भूमि के असली भूस्वामी ने जमीन नहीं बेची है और रजिस्ट्री करने वाले व्यक्तियों द्वारा नकली संजीव गुप्ता बनकर वादी के साथ धोखाधडी की गयी है।इस तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 284/2022 धारा 419/420/467/468/120बी भादवि बनाम अजय कुमार आदि पंजीकृत किया गया।  प्रदीप सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त घटना के बाद से फरार हैं तथा अपने मो0फोन भी बन्द किये हुये हैं।जिस पर पुलिस टीम द्वारा विवेचना से ज्ञात  अभियुक्तों के आधार कार्ड नं0 व पैन कार्ड नं0 से अभियुक्तों के बारे में जानकारियां प्राप्त करने के प्रयास किये गये। 12 मार्च 22 को पुलिस टीम को फरार अभियुक्तों मे से अभियुक्त अजय कुमार के सोनीपत हरियाणा क्षेत्र में होने की जानकारी प्राप्त हुई,जिस पर तत्काल थाना प्रेमनगर से पुलिस टीम को दिल्ली,सोनीपत हरियाणा रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा  14 मार्च 23 को अथक प्रयासों से इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस,मुखबिर तंत्र की मदद से अभियुक्त अजय कुमार चहल को बडोता फ्लाई ओवर सोनीपत गोहाना सडक मार्ग सेअजय कुमार चहल पुत्र चन्दर चहल निवासी ग्रा0 व पो0 जौली थाना सदर गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा,उम्र 29 वर्ष।  

 




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार