परीक्षार्थियों को स्कूल के मेन गेट के पास ही अपने जूते उतारकर परीक्षा केंद्र में नंगे पैर गये
देहरादून –उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई हैं ये परीक्षाएं आगामी 6 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।
इस बार बोर्ड परीक्षा में 2 लाख,59 हजार 439 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार 115 और इंटरमीडिएट में एक लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 191 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध किए गए हैं
और इसी कड़ी में परीक्षार्थियों के जूते और जुराब तक भी निकलवा लिए जा रहे हैं इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति मिल रही है। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड मैं नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों के जूते तक खुलवाए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। साथ ही परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगा। इसके साथ ही मोबाइल को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इस वर्ष पहली बार उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराई जा रही है। पहले दिन परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने इस बार नकल रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध करते हुए परीक्षार्थियों के जूते जुराब तक भी उतरवा दिए गए थे लेकिन वही जिन परीक्षार्थियों ने सैंडल और चप्पल पहन रखी थी उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति थी जबकि जूते पहने हुए छात्र-छात्रओं को स्कूल के बाहर मेन गेट के पास ही अपने जूते उतारकर परीक्षा केंद्र में नंगे पैर जाना पड़ा।इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति मिल रही है। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड मैं नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों के जूते तक खुलवाए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment