सतपुली में बोलेरो खाई में गिरी दो घायल
पौड़ी – थाना सतपुली ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि सतपुली से 02 किमी आगे एक बोलेरो वाहन (UK12 TA 0822) अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर पोस्ट सतपुली से ए एसआई गब्बर सिंह एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
वाहन में 02 लोग सवार थे जोकि सतपुली से चौमासूधार की ओर जा रहे थे, अचानक वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे नदी में बनी झील में गिर गया। टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू अभियान आरम्भ किया।
रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए नदी में उतरकर दोनों घायलों प्रेम बल्लभ पुत्र भैरव दत्त, 36 वर्ष, निवासी- चौमासूधार, पौड़ी गढ़वाल और अरविंद पुत्र अर्जुन सिंह, 27 वर्ष, निवासी- चौमासूधार, पौड़ी गढ़वाल।को स्ट्रैचर के माध्यम से किनारे लाया तत्पश्चात बिना देरी किये एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु हंस अस्पताल पहुँचाया गया।
Comments
Post a Comment