केरल में हत्या कर गोपेश्वर में थे छुपे एसटीएफ ने किया चार को गिरफ्तार

चमोली–  केरल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के सम्बन्ध में केरल पुलिस द्वारा थाना चेरपू जिला त्रिचूर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान केरल पुलिस को पता चला कि अभियुक्त घटना के बाद से फरार होकर उत्तराखण्ड़ में छुपे हुए है। केरल पुलिस एवं एसटीएफ उत्तराखण्ड़ की टीम ने मामले में अभियुक्तों की तलाश के लिए लगातार प्रयास किये गये


इस दौरान सर्विलांस सैल व आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर अभियुक्त की लोकेशन के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त चमोली गोपेश्वर में छुपे हुए है। केरल पुलिस एवं उत्तराखण्ड़ एसटीएफ की टीम द्वारा हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को चमोली पुलिस से सहायता मांगी गयी। पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले का गम्भीरता से देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के दिशा-निर्देश दिए गये। एस0ओ0जी0 टीम चमोली, एसटीएफ उत्तराखण्ड़ व केरल पुलिस की संयुक्त टीम कार्यवाही करते हुए और टेक्निकल टीम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज  शुक्रवार को हत्या के 04 आरोपियों आमिर उम्र 30 वर्ष पुत्र अब्दुल कादर, नि0-करप्पम वेट्टिल, जिला-त्रिचूर केरला,अरुण उम्र 21 वर्ष पुत्र अनिल, नि0-कोडककट्टी, जिला-त्रिचूर केरला,सोहेल 23 वर्ष पुत्र सिद्दिक नि0-कुरुमबिल्ला, जिला-त्रिचूर केरला,निरंजन 22 वर्ष पुत्र राजगोपाल, नि0-कुरुमिथ, जिला-त्रिचूर केरला को गोपेश्वर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया। 


 





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार