मारुति कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिरी चार की मौत

 देहरादून-  चकराता तहसील से एस डी आर एफ टीम को सूचना दी गई की चकराता मार्ग पर मिनक में एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र भण्डारी रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मारुति एस प्रेसो(maruti spreso) HP 08 A 4323 में 04 लोग सवार थे जो चौपाल हिमांचल के रहने वाले थे ,


जो दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे नदी में गिरा हुआ था। वाहन में सवार व्यक्तियो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए  रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। टीम ने स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कड़ी मशक्कत से अमरजीत ठाकुर उम्र 35 वर्ष, संदीप उम्र 32 वर्ष, प्रवीण उम्र 30 वर्ष, मोहित उम्र 28 वर्ष चारों व्यक्तियों के शवों को बरामद कर स्ट्रेचर द्वारा वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।


  



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार