होमगार्ड मुकेश को ₹ से भरा बैग मिला मालिक को ढूंढ उसे लौटाया

देहरादून –  होमगार्ड मुकेश कुमार की ड्यूटी शिमला बायपास चौक पर लगी थी।  जहां पर उन्हें एक  बैग मिला उन्होंने बैक को चेक किया तो बैग में एक पर्स था जिसमें ₹16000 और एक एक बिल की पर्ची मिली  जिसमे एक मोबाइल नंबर लिखा था मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो मनीषा  साहनी पत्नी अजय साहनी निवासी 247 चक्कूवाला घंटाघर देहरादून नाम की एक महिला से  संपर्क हुआ


उससे बैग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरा बैग कहीं गिर गया है मैंने काफी तलाश किया लेकिन मुझे मिला नहीं तब मनीषा साहनी को चौकी  आईएसबीटी बुलाकर होमगार्ड मुकेश ने बैग मनीषा साहनी को सही सलामत सौंपा मनीषा साहनी और उसके परिवार ने होमगार्ड मुकेश का धन्यवाद किया और उनकी ईमानदारी और कार्यकुशलता के लिए आभार प्रकट किया। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार