गोवा बीच में डूबते को बचाने गया गुड़गांव का युवक खुद डूबा

 ऋषिकेश - थाना लक्ष्मण झूला ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक युवक गंगा नदी में डूब गया है। जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ के मुख्य आरक्षी किशोर कुमार  रेस्क्यू टीम व उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।घटना स्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल  गोवा बीच व आस पास सर्चिंग अभियान चलाया गया।


सभी संभावित स्थानों में लगातार सर्चिंग की गयी व परन्तु युवक का कुछ पता नही लग पाया। अंधेरा बढ़ने  के कारण सर्चिंग अभियान को आज रोका गया है व कल पुनः गंगा नदी में सर्चिंग कि जाएगी।गौरतलब है कि युवक हिमांशु छाबड़ा 28 वर्ष पुत्र महेश छाबड़ा  हाउस नंबर 63/28 आशीर्वाद मैरिज लॉन के पास ज्योति पार्क गुड़गांव हरियाणा से अपने दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने आये थे ।इनमें से एक युवक गोवा बीच के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान अचानक डूबने लगा जिस बचाने को हिमांशु छाबड़ा नदी में कूदा व वह खुद डूब गया जबकि दूसरा युवक जो डूब रहा था उसे नजदीकी क्याकिंग करने वाले व्यक्ति ने बचा लिया था।







Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार