डेढ करोड की जमीन को फर्जी मुख्तारनामा बनाकर छः लोगों को बेचने वाला गिरफ्तार

 देहरादून –  निरीक्षक अब्दुल कलाम एसटीएफ देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र एस एस पी को दिया  जिसमें अंकित किया गया कि पीजीएफ का कर्मचारी सिकन्दर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी ग्राम गुजराडा जिला देहरादून के नाम का एक फर्जी व्यक्ति भू-माफियाओं अमित चौधरी, अंकित वर्मा, विजय कुमार सिंह, राजेश अग्रवाल, नदीम से मिला हुआ है। और इनके द्वारा पीएसीएल एवं पीजीएफ की स्वामित्व की भूमि जो कि आमवाला तरला सहस्त्रधारा रोड पर स्थित है को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। 


सिकन्दर नाम के व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल कर फर्जी एवं कूटरचित रजिस्ट्री की जा रही है। इन व्यक्तियों ने एक सामूहिक गिरोह बनाकर पीएसीएल एवं पीजीएफ के स्वामित्व की भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। तथा इस सम्बन्ध में अन्य तथ्यों की सत्यता के लिये गहनता से अन्वेषण किया जाना आवश्यक है।इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर में मु0अ0सं0 322/2022 धारा जांच कर रहे वरि0उ0नि0 नवीन जोशी ने  वादी गवाहों के बयान अंकित करते हुए विवेचना से सम्बन्धित दस्तावेज प्राप्त कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी जिसमें पाया गया कि पी0ए0सी0एल0 एवं पी0जी0एफ0 के स्वामित्व की भूमि के सम्बन्ध में मा0 उच्चतम न्यायालय दिल्ली के द्वारा एक विशेष कमेटी गठित की गयी है और इस सम्बन्ध में निर्णय लेने के सभी अधिकार उक्त विशेष कमेटी को ही है। यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त कमेटी द्वारा किसी भी सिकन्दर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह के नाम कोई भी  भूमि के सम्बन्ध में क्रय-विक्रय का अधिकार नही दिया गया है। चूंकि विवेचना के दौरान पाया गया कि मुख्तारनामा में मुख्तारदाता सिकन्दर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गुजराडा देहरादून का आधार कार्ड फर्जी पाया गया तथा इसके द्वारा अमित, अंकित वर्मा व विजय कुमार को पी0ए0सी0एल0 एवं पी0जी0एफ0 के स्वामित्व की भूमि का मुख्तारनामा किया गया है। जिसमें विक्रान्त चौरसिया पुत्र राकेश चौरसिया व प्रकाश सिंह पुत्र हुसन चन्द गवाह है। इस आधार पर  23.04.19 का मुख्तारनामाआम भी सही नही है। विवेचना दौरान यह पाया गया कि अमित, अंकित वर्मा व विजय कुमार के द्वारा एक फर्जी सिकन्दर सिंह नाम के व्यक्ति को खडा करके कूटरचित आधार कार्ड के आधार पर गलत मुख्तारनामाआम किया गया है और इस मुख्तारनामाआम के आधार पर पी0एस0सी0एल0 एवं पी0जी0एफ0 के स्वामित्व की भूमि को क्रय किया गया है। साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में  02.03.23 को अभियुक्त विक्रान्त चौरसिया 34 वर्षीय पुत्र राकेश चौरासिया निवासी 202 चक्खूवाला कोतवाली नगर देहरादून  को गिरफ्तार किया गया तथा  17.03.23 को मुकदमा उपरोक्त के मुख्य आरोपी अमित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी 168 दून विहार जाखन देहरादून उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अमित कुमार विगत 07 माह से लगातार फरार चल रहा था। विवेचना में धोखाधडी के कुल डेढ करोड से अधिक रूपये हडपने के आरोप की पुष्टि हुई है। 




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार